Assistant से Superstar बनने वाले Bollywood Celebrities
रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की critical aclaimed फिल्म "ब्लैक" में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की
और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रणबीर कपूर का क्योंकि उन्हें नेपोटिज्म का बेस्ट प्रोडक्ट माना जाता है..बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की critical aclaimed फिल्म "ब्लैक" में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी..इस एक्सपीरियंस ने उन्हें फिल्म मेकिंग के बारे में जरूरी जानकारी दी जो उनके एक्टिंग करियर में मददगार साबित हुईं... ब्लैक के सेट्स पर काम करने से रणबीर को फिल्म प्रोडक्शन के बारे में सीखने मिला और टैलेंटेड एक्टर को परफॉर्म करते देखने का मौका भी जो उनकी एक्टिंग करियर के लिए फायदेमंद साबित हुआ..
अब बात करते हैं वरुण धवन की जो मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं... बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने से पहले वरुण धवन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर साल 2010 में करण जौहर की फिल्म माय नेम इज खान में काम किया था... करण जौहर के मेंटोरशिप में काम करना वरुण धवन के लिए सीखने का एक बड़ा मौका था, जहां उन्होंने स्टोरी टेलिंग और डायरेक्शन की बारीकियां सीखीं... कैमरे के पीछे के उनके काम ने उनके एक्टिंग करियर के लिए एक मजबूत बेस तैयार किया... ऐसे में आज के दौर में उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं और साथ ही कई अलग अलग जॉनर में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग का दम भी दिखाया है...
सिद्धार्थ मल्होत्रा तो आउटसाइडर हैं तो फिर भला उनका नाम नेपोटिज्म स्टार्स की लिस्ट में क्यों रखा गया
अब बात करते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की... हो सकता है कि आपको भी लगता हो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा तो आउटसाइडर हैं तो फिर भला उनका नाम नेपोटिज्म स्टार्स की लिस्ट में क्यों रखा गया है... तो मैं आपको बता दूं कि फिल्मों में आने से पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के करण जौहर और उनके धर्मा प्रोडक्शन से बहुत करीबी कनेक्शन हैं... दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली और करण जौहर बहुत करीबी रिश्ता रखते हैं... 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में डेब्यू करने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम किया था... इस फिल्म के ज़रिए वो डायरेक्शन को करीब से समझने लगे थे... बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर, करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को असिस्ट किया था...
मौजूदा दौर के सबसे ट्रेडिंग सुपरस्टार विक्की कौशल भी फिल्मों में आने से पहले बिहाइंड द कैमरा काम कर चुके हैं... विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर किया था... इस इंटेंस फिल्म पर काम करने से विक्की कौशल को कैरेक्टर डेवलपमेंट और कहानी कहने की गहरी समझ मिली... अनुराग कश्यप की अलग तरह की फिल्म मेकिंग स्टाइल के ज़रिए विक्की कौशल को मिले एक्सपीरियंस ने एक्टिंग की तरफ उनके नज़रिए पर असर डाला है, जिसकी बदौलत ही वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए हैं..
इमरान हाशमी एक स्ट्रॉन्ग बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं
अब बात करते हैं इमरान हाशमी की... लेकिन चलिए पहले आपको इमरान हाशमी का नेपोटिज्म कनेक्शन भी बता देते हैं... इमरान हाशमी एक स्ट्रॉन्ग बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं... उनके फादर सैयद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 1968 में आई फिल्म 'बहारों की मंजिल' में एक्टिंग भी की थी... इसके अलावा इमरान हाशमी 1940 के दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस मेहर बानो मोहम्मद अली के पोते हैं... खैर वापस आते हैं इमरान हाशमी पर... उनकी पहली फिल्म थी फुटपाथ जो साल 2004 में रिलीज हुई थी... लेकिन उससे 2 साल पहले यानी साल 2002 में इमरान हाशमी ने विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म राज़ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था... इस फिल्म के ज़रिए ही इमरान हाशमी ने एक्टिंग की छोटी से छोटी बारीकियां सीखीं थीं