'पाजी कभी हंस भी लिया करो': अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का धांसू टीजर हुआ रिलीज!

Bollywood upcoming movies 2025

 
Bollywood upcoming movies 2025

Paaji Kabhi Hans Bhi Liya Karo

बॉलीवुड के सरदार यानी अजय देवगन एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में लौट आए हैं! उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर 26 जून 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है, और फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इस बार अजय देवगन तूफान नहीं, बल्कि बिजली बनकर पर्दे पर कहर ढाने वाले हैं!

 टीजर में क्या है खास?

टीजर की शुरुआत होती है अजय देवगन के आइकॉनिक सरदार लुक से – सिर पर पगड़ी, मूंछों पर ताव, और चेहरे पर वही शरारती मुस्कान। एक बार फिर से वो अपने पुराने किरदार जस्सी रंधावा के रूप में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी का बैकड्रॉप पंजाब से स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गया है, जो फिल्म को एक नया ट्विस्ट देता है।

टीजर में एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है –
"पाजी कभी हंस भी लिया करो!"
यह लाइन सीधे 2012 की 'सन ऑफ सरदार' की याद दिलाती है, जब अजय की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था।

 दमदार स्टारकास्ट

इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल का यह नया अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इसके अलावा फिल्म में शामिल हैं:

  • नीरू बाजवा (स्पेशल रोल में)

  • रवि किशन, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह

  • और दिवंगत मुकुल देव, जिनकी उपस्थिति फिल्म को एक इमोशनल टच देती है।

 टीजर का सबसे मजेदार सीन

एक सीन में अजय देवगन एक सोफे पर बैठे हैं, और चारों ओर से पूरी स्टारकास्ट उन पर बंदूक ताने खड़ी है। अजय का एक्सप्रेशन और उसका जवाब – बस, यही सीन इस बात की गारंटी देता है कि फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का डबल डोज मिलने वाला है।

टीजर का टैगलाइन भी बेहद मजेदार है:
"ये फैमिली फोटो नहीं, ये होने वाले धमाके की चेतावनी है!"

 रिलीज डेट और डायरेक्शन

‘सन ऑफ सरदार 2’ को डायरेक्ट किया है विजय कुमार अरोड़ा ने और प्रोड्यूस किया है जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स, और टी-सीरीज ने मिलकर।
फिल्म की शूटिंग पंजाब, लंदन और स्कॉटलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जो टीजर में साफ झलकता है।

खास बात यह भी है कि इस टीजर को 27 जून को रिलीज हो रही काजोल की फिल्म ‘मां’ के साथ सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा।

 कब देख पाएंगे फिल्म?

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है!

Tags