Case Filed on all India's Got Latent Members : India's Got Latent में शामिल होने वाले सभी लोगो पर FIR , 42 लोगों को भेजा गया समन

Case Filed on all India's Got Latent Members 
 
Case Filed on all India's Got Latent Members

इस वक़्त indias got latent अपने भद्दे comments की controversy को लेकर काफी चर्चा में है, इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक statement  के बाद से controversy रुकने का  नाम नहीं ले रही  है. शुरुवात  में तो बस कुछ लोगो पर ही FIR हुई थी लेकिन अब इस मामले में  महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो के सभी एपिसोड में शामिल रहे कई  लोगों के against FIR की  है. इसके साथ ही  42 लोगों को समन भी भेजा गया है. कुछ लोगों के statement  भी दर्ज कराए गए हैं.

India's Got Latent में शामिल होने वाले सभी लोगो पर FIR 

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के अब तक के कई एपिसोड में शामिल हुए सभी लोगों के against  एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही साइबर सेल ने 42 लोगों को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है,  जिन्हें सवाल जवाब के लिए समन किया गया है, उनमें शो से जुड़े artist , producers  और influencers  शामिल हैं.  

महाराष्ट्र साइबर सेल के inspector general  यशस्वी यादव ने monday  को बताया कि agency ने शो से related 42 लोगों को समन भेजा है. उन्होंने कहा, की authorities ने जांच में शामिल सभी videos  को हटाने का आदेश दिया है और ये भी कहा है कि जब तक जांच चल रही है तब तक शो का account  बंद रखा जाए. साइबर officials ने शुरुआत में पहले controversial episode  को हटाया था, बाद में समय रैना से कहा गया था कि वो केस से related  सभी video को हटा लें.

inspector जनरल यशस्वी यादव ने कहा कि main  इस मामले में समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य शख्स का statement पहले ही दर्ज किया जा चुका है. 

 समय रैना होंगे कोर्ट में पेश 

इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 18 february को पूछताछ के लिए बुलाया है. समय रैना इस वक्त india से बाहर हैं, ऐसे में उन्होंने साइबर सेल से अपील की थी कि उन्हें वीडियो conferencing  के ज़रिए पूछताछ में शामिल होने दिया जाए. मगर समय की इस अपील को साइबर सेल ने ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें personal  तौर पर ही statement दर्ज कराने के लिए पेश होना होगा.  

इसके साथ ही आपको बतादे की सुप्रीम कोर्ट ने शो में रणवीर को आपत्तिजनक comment करने पर लताड़ा है। कोर्ट ने कहा है कि उनके दिमाग में गंदगी है, जो youtube  शो पर उगल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किए हैं, की 'समाज के मूल्य क्या हैं ? ये पैरामीटर क्या हैं, क्या आप जानते भी हैं । सुप्रीम कोर्ट ने influencer  रणवीर इलाहाबादिया के वकील से पूछा की समाज के कुछ self-developed मूल्य हैं। आपको  उनकी respect करने की जरूरत है। 

क्या है विवाद का कारण ? 

पिछले हफ्ते स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का show  उस वक्त controversies  में आ गया, जब यूट्यूबर और podcast  करने वाले रणवीर इलाहाबादिया का एक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, parents  को लेकर रणवीर के इस statement  से हर कोई हैरान रह गया और लोगों ने खूब गुस्सा जाहिर किया, मामले ने तूल पकड़ा तो कई जगह पुलिस में शिकायतें की गईं, महाराष्ट्र और असम में इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अब बाकि  लोग इस केस में फास्ट दिख रहे है. 

तो आपके हिसाब से ऐसे shows और comedians का असर हमारी society पर कैसे पड़ता है, क्या सच में ऐसे content हमारी society के लिए harmful है हमें comment बॉक्स में जरूर बताइगा . 

Tags