राजकुमार राव के 15 साल के सिनेमाई सफर का जश्न: 7 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में लौटेगी ‘शादी में ज़रूर आना’

Celebrating 15 years of Rajkummar Rao's cinematic journey: 'Shaadi Mein Zaroor Aana' will return to theaters again on March 7
 
Celebrating 15 years of Rajkummar Rao's cinematic journey: 'Shaadi Mein Zaroor Aana' will return to theaters again on March 7
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव के हिंदी फिल्म उद्योग में 15 साल पूरे होने के शानदार मौके पर, उनकी बहुप्रशंसित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘शादी में ज़रूर आना’ एक बार फिर 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले दीपक मुकुट द्वारा प्रस्तुत और वितरित, तथा सौंदर्या प्रोडक्शंस के विनोद बच्चन द्वारा निर्मित, इस फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया है। 2017 में पहली बार रिलीज़ हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है, खासकर मौजूदा वेडिंग सीज़न के दौरान इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

फिल्म की विशेष री-रिलीज़ पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए निर्देशक रत्ना सिन्हा ने कहा,
"‘शादी में ज़रूर आना’ 2017 में रिलीज़ हुई थी और धीरे-धीरे यह दर्शकों के दिलों में बस गई। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मैंने कई ऐसे लोगों से मुलाकात की है, जिन्होंने यह फिल्म 25 से अधिक बार देखी है, जो इस बात का प्रमाण है कि सत्तू और आरती—राजकुमार राव और कृति खरबंदा के किरदार—दर्शकों से गहरा जुड़ाव रखते हैं। मैं विनोद बच्चन जी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे निर्देशक बनने का अवसर दिया और उन सभी दर्शकों की भी, जिन्होंने फिल्म को इतना स्नेह दिया।”

फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन ने कहा,
"सिनेमाई दुनिया कालातीत कहानियों पर टिकी होती है, और ‘शादी में ज़रूर आना’ इसकी बेहतरीन मिसाल है। राजकुमार राव के प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था, और उनके 15 साल पूरे होने के इस खास अवसर को मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। यह फिल्म हमारे लिए बेहद खास है, और हम इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाकर बेहद रोमांचित हैं।”

फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और वितरक दीपक मुकुट ने कहा,
"राजकुमार राव का सिनेमाई सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने इंडी सिनेमा से लेकर मेनस्ट्रीम फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बनाई है। हमें खुशी है कि हम इस आइकॉनिक फिल्म को नई पीढ़ी के दर्शकों के सामने दोबारा प्रस्तुत कर रहे हैं, साथ ही पुराने प्रशंसकों को इसे बड़े पर्दे पर दोबारा देखने का अवसर मिल रहा है।”

7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में लौट रही ‘शादी में ज़रूर आना’, एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं और रोमांस से भरपूर इस खूबसूरत कहानी का अनुभव करने का मौका देगी।

Tags