Allu Arjun Arrest News Hindi : अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी पर भड़के ये स्टार्स

Celebrities Reaction on Allu Arjun Arrested
 
 
Celebrities Reaction on Allu Arjun Arrested
Supriya singh 

अल्लू अर्जुन और उनके फैंस के लिए 13 दिसंबर का दिन वो दिन था, जो शायद वो कभी भूल नहीं पाएंगे. जिसकी वजह तो आपको पता ही है. की पुष्पा 2’ के प्रीमियर के टाइम संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से पुलिस ने अरेस्ट किया था. और गिरफ्तारी के बाद सुपरस्टार का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद निचली अदालत में पेश किया, जहां पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. लेकिन बाद में एक्टर ने अपने लॉयर अशोक रेड्डी के जरिए जमानत की application filed की थी, जहां से उन्हें 50,000 रुपये की प्राइवेट बॉन्ड पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने interim bail दे दी. वहीँ जेल से निकलने के बाद एक्टर के साथ साथ फ़िल्मी स्टार्स के रिएक्शन सामने आये हैं,

जेल से रिहा होने की तस्वीरें हो रही वायरल 

तो एक रात जेल में गुजारने के बाद ‘पुष्पाभाऊ’ यानी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन रिहा हो चुके हैं. बता दें की शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ की प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में arreste किया गया था. arreste होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. लेकिन बाद में तेलंगाना कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी थी. इसके बावजूद भी एक्टर को रात जेल में ही बितानी पड़ी. वहीँ अब जेल से रिहा होने के बाद एक्टर का पहला वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

allu arjun pushpa 2 news

वहीँ जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर fans और मीडिया को धन्यवाद दिया. और उनकी रिहाई के बाद उनके फैंस को हूटिंग करते और उनके नाम के नारे लगाते देखा गया. अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद के साथ जेल से निकलते नजर आए. जेल से बाहर आने के बाद एक्टर कार की फ्रंट सीट पर बैठे ‘झुकेगा नहीं’ वाले अंदाज में नजर आए.

अल्लू ने फैंस को दिया धन्‍यवाद

इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘फैंस का प्‍यार-समर्थन के लिए धन्‍यवाद. मैं ठीक हूं और घबराने की कोई बात नहीं है. जो हादसा हुआ, वो बेहद दुखद था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं पुलिस जांच में पूरी मदद करूंगा. ये एक हादसा था. वहां, मेरे कंट्रोल में कुछ नहीं था. जो हुआ उसके लिए माफी’ इसके साथ ही ‘पुष्पाभाऊ’ ने आगे कहा- ‘की वहां भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि वहां ऐसा कुछ हो. 

परिवार के प्रति जताया दुःख 

साथ ही उन्होंने कहा की जिस महिला की मौत हुई है, उसके परिवार का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन मुझसे जितना हो पाएगा, मैं पीड़ित परिवार की मदद करूंगा. एक बार फिर मैं लोगों का धन्‍यवाद करूंगा, जिसने इस मुश्‍लिक वक्‍त में मेरा साथ दिया. और अभी तक अगर मामले से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा भी काफी ज्यादा घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

पीड़िता के पति ने वापस लिया केस 

वहीँ अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उस मृतक महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने के लिए तैयार हैं। रेवती के पति भास्कर ने कहा कि अल्लू अर्जुन का भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें उनकी गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा- "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई। इसके साथ ही भास्कर ने कहा, "मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था और हमारा परिवार थिएटर गया था। अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने मुझे गिरफ्तारी के बारे में इन्फॉर्म नहीं किया। जिसके बाद से अल्लू के फैंस ने रहत भरी साँस ली है. 

रश्मिका ने किया पोस्ट 

वहीँ सुपरस्टार की जमानत के बाद उनके करीबी और फैंस काफी खुश हैं. जिसके बाद सबसे पहले अल्लू अर्जुन की ‘श्रीवल्ली’ यानि रश्मिका मंदाना ने अंतरिम जमानत के बाद अपना रिएक्शन दिया है. बता दें की अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने पर उनकी ‘पुष्पा 2’ की कोस्टार रश्मिका मंदाना ने सबसे पहले रिएक्ट किया. रश्मिकाय मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं अभी जो देख रही हूं, उस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं. वो घटना बेहद दुखद थी. हालांकि, ये देखकर निराशा होती है कि हर चीज का दोष एक ही व्यक्ति पर मढ़ दिया जाता है. इस तरह के हालातों पर यकीन नहीं होता. ये  काफी दुखद है.’

कंगना ने भी अल्लू का दिया साथ 

इसके साथ ही कंगना रनौत ने भी ‘एजेंडा आजतक’ में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को ‘दुखद’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. उन्हें जमानत मिल गई है. हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि हमारे साथ ऐसा करना चाहिए.’ लोगों का जीवन बहुत कीमती है. चाहे वह धूम्रपान के ऐड हों या फिर भीड़ से भरा थिएटर। 

नाना पाटेकर ने जताई सहमति 

लेकिन सिर्फ कंगना और रश्मिका ही नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कई स्टार्स  ने नाराजगी जताई है. जहाँ नाना पाटेकर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को जायज बताते हुए कहा कि अगर गलती हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. वे बोले,  अगर मैं किसी चीज के लिए जिम्मेदार हूं तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, वरना ऐसा नहीं होना चाहिए.’ नाना पाटेकर के अलावा एक्टर नानी और तेलुगू एक्टर राहुल रामाकृष्णा ने गिरफ्तारी का विरोध जताया.
 

Tags