Powered by myUpchar

Celebrity Masterchef top 2 finalist 2025 : जल्द होगा Celebrity Masterchef का Finale, Top 2 Contestant के नाम आए सामने

Judges of Masterchef 2025

 
 Celebrity Masterchef top 2 finalist 2025

अगर आप भी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2025 के फैन हैं, तो आज की ये वीडियो आपके लिए खास होने वाला  है,  इस बार का एपिसोड था ड्रामे, टेंशन और ढेर सारी मस्ती से भरपूर। तो चलिए, आपको बताते है की शो के finalist कौन होने वाले है, 

सबसे पहले तो बात करते हैं कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2025 अब अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सोनी टीवी का ये कुकिंग रियलिटी शो, जिसमें जज हैं रणवीर बरार, विकास खन्ना और हमारी फेवरेट फराह खान, इस शो में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया होता है । शो की शुरुआत हुई थी 12 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ, लेकिन अब इविक्शन के बाद सिर्फ कुछ ही बचे हैं। और इस हफ्ते का एपिसोड ? तो टोटल ब्लॉकबस्टर था. 

 इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर ये है कि हमें मिल गए हमारे पहले दो फाइनलिस्ट! जी हां, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना ने! इन दोनों ने इस बार की चैलेंज में ऐसा धमाल मचाया कि जजेस भी हैरान रह गए। चैलेंज था एक लिक्विड इंग्रीडिएंट को लेकर सॉलिड डिश बनाना। तेजस्वी ने बनाई एक शानदार डेजर्ट डिश, जिसे देखकर फराह खान ने कहा, 'ये तो सीधे मेरे दिल में उतर गई!' वहीं गौरव ने अपनी सिग्नेचर स्टाइल में एक सुपर क्रिस्पी स्नैक बनाया, जिसे रणवीर बरार ने 'परफेक्शन' का तमगा दे दिया।

और हां, इन दोनों को मिला खास गोल्ड कॉइन! ये गोल्ड कॉइन न सिर्फ उनकी जीत का सबूत है, बल्कि ये भी दिखाता है कि अब ये दोनों फिनाले में अपनी दावेदारी पक्की कर चुके हैं। तो क्या लगता है आपको ? क्या तेजस्वी या गौरव में से कोई एक ट्रॉफी घर ले जाएगा ? 

लेकिन दोस्तों, जहां एक तरफ खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ टेंशन भी कम नहीं है। इस हफ्ते की चैलेंज में परफॉर्मेंस के basis  पर अब 4 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। और ये चार हैं - फैसल शेख यानी फैजू, राजीव अदातिया, निक्की तम्बोली और कविता सिंह। इन चारों की डिशेज में कुछ न कुछ कमी रह गई, जिसकी वजह से जजेस ने इन्हें बॉटम 4 में डाल दिया।

फैजू की डिश में फ्लेवर तो था, लेकिन प्रेजेंटेशन में कमी रह गई। राजीव ने कोशिश तो खूब की, लेकिन उनकी डिश ओवरकुक हो गई। निक्की की डिश को विकास खन्ना ने 'सेफ बट बोरिंग' कहा, और कविता की डिश में टेक्सचर की प्रॉब्लम थी। अब अगले एपिसोड में इन चार में से दो को अलविदा कहना पड़ सकता है। तो आपकी नजर में कौन बचेगा और कौन जाएगा ? ये सस्पेंस तो अगले हफ्ते ही खुलेगा। 

इस हफ्ते फराह खान का वो मजेदार कमेंट, जब उन्होंने राजीव से कहा, 'तुम्हारी डिश देखकर लग रहा है तुमने किचन में डांस ज्यादा किया, कुकिंग कम ' पूरा सेट हंसते-हंसते लोटपोट हो गया। और हां, तेजस्वी और गौरव की जुगलबंदी भी देखने लायक थी - दोनों एक-दूसरे को चीयर करते हुए नजर आए। ऐसे मोमेंट्स ही इस शो को इतना खास बनाते हैं।  

रणवीर बरार ने टाई-ब्रेकर का रोल निभाते हुए तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया, जिससे वो दोनों जीत गए और फिनाले में अपनी जगह बनाई। वहीं, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा है। अब देखना होगा कि फिनाले से एक कदम दूर आकर चारों में से किसका सफर खत्म होता है ?

तो दोस्तों, ये थी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2025 की लेटेस्ट अपडेट। तेजस्वी और गौरव अब फाइनल में हैं, और फैजू, राजीव, निक्की और कविता पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। आपको क्या लगता है - कौन जीतेगा ये कुकिंग का ताज ? नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर शेयर करें।

Tags