Chahat Fateh Ali Khan New Song : कानों से खून निकाल देने वाला चाहत का ये गाना 😨

Chahat Fateh Ali Khan Pakistani Singer

 
   Chahat Fateh Ali Khan Pakistani Singer


 India Pakistan War

भारत-पाक तनाव के बीच एक म्यूजिक स्ट्राइक! इस गाने ने दोनों देशों के लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ भी ला दी। तो आइए, इस गाने की पूरी कहानी को डीकोड करते हैं, इसके बोल, intention, और ये क्यों बन गया है इंटरनेट का सबसे बड़ा मसाला! चलिए शुरू करते हैं!"


सबसे पहले बात करते हैं चाहत फतेह अली खान की। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने इनका नाम जरूर सुना होगा।, वो पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सिंगर हैं, जिन्होंने अपने बेसुरे गानों और यूनिक स्टाइल से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है।  इनका गाना ‘बद्दो-बद्दी’ तो ऐसा वायरल हुआ था कि हर दूसरा इंसान इसे गुनगुना रहा था, भले ही मजाक में ही सही। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने ‘छइयां छइयां’ का रीमेक बनाया, जिसे सुनकर लोग बोले, ‘बस करो, अब और नहीं!’ एक यूजर ने तो लिखा, ‘ये तो कोरोना वायरस से भी खतरनाक है!’  लेकिन चाहत चाचा रुके नहीं। अब इन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच एक नया देशभक्ति गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है ‘मेरे वतन मेरे चमन’। और यकीन मानिए, ये गाना सुनकर लोग या तो हंस रहे हैं, या फिर अपने कानों को कोस रहे हैं!"


 तो इस गाने की कहानी क्या है? दरअसल, हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की बात हुई। इस तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर कुछ भी हो सकता है।  इसी माहौल में चाहत फतेह अली खान ने मौका देखा और अपना नया गाना ‘मेरे वतन मेरे चमन’ लॉन्च कर दिया। ये गाना पाकिस्तान की सेना, ऐतिहासिक स्थलों, और देश के झंडे के साथ शूट किया गया है। गाने के बोल देशभक्ति से भरे हैं, लेकिन चाहत की बेसुरी आवाज और अजीबोगरीब लिरिक्स ने इसे मजाक बना दिया।  


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान ड्रोन अटैक में कामयाब नहीं हुआ, तो चाहत को भेज दिया!’ एक और यूजर ने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत पर ऐसा हमला किया है, जो परमाणु हथियार से भी ज्यादा खतरनाक है। मैं सरेंडर करता हूं! चलिए अब बात करते हैं गाने की। ‘मेरे वतन मेरे चमन’ में चाहत फतेह अली खान ने पाकिस्तान की बिजली, पानी, और सड़कों की समस्याओं को भी अपने अंदाज में पेश किया है। गाने में वो ‘बिजली-बिजली, पानी-पानी, रोड़ा-रोड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो सुनने में entertaining  लगते हैं।  

लेकिन मजेदार बात ये है कि इस गाने ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के लोगों को एकजुट कर दिया... हंसने के लिए! इंडियन यूजर्स ने इसे ‘म्यूजिक अटैक’ करार दिया, तो पाकिस्तानी यूजर्स भी इसे मीम मटेरियल बना रहे हैं। तीन बार के Grammy winner Ricky Kej ने भी इस गाने पर कमेंट किया और इसे ‘पूरी तरह से डरावना’ बताया। एक यूजर ने लिखा, ‘एलियंस भी चाहत से ज्यादा खूबसूरत होंगे!’ एक और यूजर ने मजाक में कहा, ‘भारत को अब ढिंचक पूजा और अनम अली को जवाब में उतारना चाहिए। हमारा सिंगर-400 डिफेंस सिस्टम तैयार है!’  

कुछ लोगों ने तो भारत सरकार से मांग की कि चाहत पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाए! लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे एक artist  की देशभक्ति की Expression भी बताया।"अब बात करते हैं सोशल मीडिया की। चाहत का ये गाना रिलीज होते ही मीम फेस्टिवल बन गया। लोग इसे ‘परमाणु हमले से भी बुरा’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे कान में कीड़ा घुस गया था, लेकिन चाहत का गाना सुनकर वो माफी मांगते हुए भाग गया!’  एक और यूजर ने राकु दा का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘चाहत के इस हमले को Inactive करने के लिए मैं भारत से मिसाइल लॉन्च कर रहा हूं!’ कुछ लोगों ने तो इसे ‘भारत-पाक म्यूजिक वॉर’ का नाम दे दिया।  

इतना ही नहीं, बॉलीवुड फिल्मों के सीन भी इस मौके पर वायरल हो रहे हैं। ‘लक्ष्य’, ‘फाइटर’, और ‘जमीन’ जैसे फिल्मों के डायलॉग्स को लोग चाहत के गाने के साथ जोड़कर मीम्स बना रहे हैं।" वैसे क्या आपने ये गाना सुना अगर सुना है तो आप को कैसा लगा आप की क्या राय है

Tags