Karan की Next Movie में दिखाई देंगे Chahat Fateh Ali
सिनेमा के शौकीन लोगों. दिल थाम कर बैठ जाइए. तैयार हो जाइये सिनेमा के नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस के लिए..क्योंकि आपको एंटरटेनमेंट का एक ऐसा डोज़ मिलने वाला है, जिसे शायद आप पूरी जिंदगी भर याद रखेंगे. जी हां, ऑडियंस को इस सदी का सबसे बड़ा कोलैब देखने को मिलने वाला है. और ये कोलैब होने वाला है, दो देशों के दो महान आर्टिस्ट्स के बीच. और ये दोनों देश हैं इंडिया और पाकिस्तान.
आपको मालूम है. इंडिया और पाकिस्तान के फनकार जब भी साथ आए हैं तो उन्होंने दोनों मुल्कों के मूवी और म्यूज़िक लवर्स को कई बड़ी हिट मूवीज़ और कई हिट सॉंग्स दिए हैं... लेकिन उसके बाद दोनों मुल्कों के सियासी ताल्लुकात ऐसे बिगड़े जो अभी तक सही नहीं हो पाए हैं. दोनों मुल्कों की सियासी रंजिश अभी भी जारी है, और इन सबके बीच अगर नुकसान किसी का हो रहा है तो दोनों मुल्कों के आर्ट लवर्स का. क्योंकि वहां के आर्टिस्ट न तो यहां इंडिया में काम कर पा रहे हैं और इंडिया के लोग उन्हें अपने यहां बुला भी नहीं पा रहे हैं... लेकिन शायद अब ये चैन टूटने वाली है. और इस चैन को तोड़ने वाले हैं बदो बदी फेम चाहत फतेह अली खान और बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर.
हो सकता है कि आपको हमारी इस बात पर यकीन ना हो लेकिन हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें सुनने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि शायद चाहत फतेह अली खान और करण जौहर के बीच कोई कोलैबोरेशन होने वाला है.अगर आप एक सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपको ये बात अच्छी तरह मालूम होगी कि चाहत फतेह अली खान इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. वो बदो बदी song के बाद से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज़ हासिल करने वालों में से एक उनका ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया था... उनके सॉन्ग बदो बदी के जमकर मीम्स बनाए जाते हैं और इसके चलते चाहत फतेह अली खान की खिल्ली भी खूब उड़ी है. वो बात और है कि उनका ये गाना उनके चैनल और सोशल मीडिया पेज से गाना हटा दिया गया था... लेकिन इस गाने ने डिलीट होने तक चाहत फतेह अली खान को पूरे इंडिया-पाकिस्तान में पॉपुलर कर दिया था.
इस पापुलैरिटी ने चाहत फतेह अली खान को और encourage किया दूसरा गाना बनाने के लिए. तो उन्होंने विक्की कौशल के हिट सॉंग तौबा तौबा को रिक्रिएट कर दिया. चाहत फतेह अली खान ने तौबा तौबा' को नया करके 'Toba Toba' नाम देकर रिलीज कर दिया... जब उनका ये सॉंग रिलीज हुआ तो इतना वायरल हो गया कि ओरिजिनल सिंगर करण औजला के पास भी पहुंच गया... फिर औलजा ने चाहत फतेह अली खान से इस गाने को ना गाने की अपील कर डाली.
खैर, ये गाना जब करण जौहर ने सुना तो उन्होंने एक तरह से चाहत फतेह अली खान की तारीफ कर दी. चाहत के तौबा तौबा वर्जंन की अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी डालते हुए करण जौहर ने हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा- मस्ट वॉच! अब करण जौहर से खुद की तारीफ सुनकर चाहत फतेह अली खान के पांव जमीन पर नहीं हैं... वो न जाने क्या-क्या ख्वाब देखने लगे हैं. उन्होंने एक वीडियो रिलीज करते हुए करण जौहर से अपील की है कि वो उनकी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. ये तो छोड़ ही दीजिए, उन्होंने करण को एक बड़ा ऑफर भी दिया है. उन्होंने कहा है कि वो करण की मूवी में बिना कोई फीस लिए काम करने के लिए तैयार हैं.
वाकई, चाहत फतेह अली खान का दिल कितना बड़ा है..उनको अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए करण जौहर को कई किस्म की financial crisis हो जाती... ये बात चाहत फतेह अली खान समझते हैं इसीलिए उन्होंने free of cost काम करने का वादा किया है..यकीनन, करण जौहर के लिए ये एक राहत भरी खबर होगी. और अब एक उम्मीद भी है कि जिस तरह से करण ने चाहत फतेह अली खान की तारीफ की थी, ठीक उसी तरह वो उन्हें अपनी फिल्म में भी ले लेंगे...
चलिए, मान लेते हैं कि दोनों के बीच डील पक्की हो गई..अब मसला ये आता है कि करण की फिल्म में चाहत फतेह अली खान का रोल क्या होगा, कैसा होगा? Well, सोशल मीडिया पर तो चाहत फतेह अली खान के रोल के बारे में लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं... कोई कारण को सजेशन दे रहा है कि मूवी का स्टार्टिंग सीन फ्यूनरल का कर दो और उसमें डेड बॉडी का रोल चाहत फतेह अली खान को दे दो, तो कोई कह रहा है कि जुरासिक पार्क मूवी में चाहत को डायनासोर का रोल दे दो वो भी विदाउट मेकअप.हम अपनी ऑडियंस से पूछना चाहेंगे कि आप क्या चाहते हैं, करण की मूवी में चाहत फतेह अली खान का रोल कैसा होना चाहिए?
