Bollywood Conversion : तो क्या Hindu से Christian बनेंगी Ananya?

Chunky Pandey and her daughter Ananya Pandey to embrace Christianity? Bollywood Conversion
Chunky Pandey and her daughter Ananya Pandey to embrace Christianity? Bollywood Conversion
Bollywood Conversion : हमारे देश में धर्मांतरण एक बहुत बड़ा मुद्दा है. सियासी लोगों के लिए तो ये एक बहुत ही अहम मुद्दा है. पिछले साल मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी नियाज़ खान ने देश में बढ़ते धर्मांतरण के लिए बॉलीवुड को जिम्मेदार बताया था ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था क्योंकि बॉलीवुड ने धर्मांतरण पर अब तक कई सारी फिल्में बनाई हैं. वैसे अपने दावे को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने ये भी कहा था कि बॉलीवुड हमारे देश का रोल मॉडल रहा है, लोग आर्टिस्ट्स को भगवान की तरह भी मानते हैं. लोग Western culture की नकल करते हैं, और उनके accordingly ही फिल्में बनती हैं.

 वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान

बॉलीवुड, कन्वर्जन को as a सब्जेक्ट के तौर पर रखकर फिल्में तो बनता ही है, साथ ही साथ अपना भी कन्वर्जन करता है. ये बात हम क्यों कह रहे हैं, उसकी वजह है ये वायरल वीडियो.बॉलीवुड एक्टर्स चंकी पांडे और आदित्य पंचोली के साथ-साथ कॉमेडियन सुनील पाल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें ये सभी एक क्रिश्चियन प्रेयर अटेंड करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं.वीडियो वायरल होने के बाद तीनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को खूब ट्रोल किया जा रहा है.वीडियो में ये देखा जा सकता है कि तीनों ने पादरी के साथ मिलकर प्रार्थना की. इसके साथ ही तीनों ने पादरी से अच्छी खासी बातचीत भी की और उनसे ब्लेसिंग्स यानी आशीर्वाद भी लिया.वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि शायद चंकी, आदित्य और सुनील ने ईसाई धर्म अपना लिया है.


वीडियो में चंकी पांडे ये कहते सुने जा रहे हैं कि मैं सबको बोलता हूं, मेरी तो किस्मत खुल गई, जबसे आपने मेरे सिर पर हाथ रखा और अपना आशीर्वाद मुझे दिया है.वायरल वीडियो में चंकी कहते हैं कि हम तो स्टार हैं, लेकिन आप तो सुपरस्टार हो... प्रभु से दुआ करो, हलेलुजाह. भगवान आपका भला करे सर, आपने हमें यहां बुलाया. 10 सितंबर का दिन मैं कभी नहीं भूल सकता.आपके पैगंबर बलजिंदर जी ने बुलाया और अब लग रहा है जैसे मैं पहले ही फायदे में आ गया हूं. मेरा बैंक बैलेंस बढ़ गया है और मेरे फैंस की संख्या भी बढ़ गई है

दूसरे वीडियो में पादरी अनन्या का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं

वहीं दूसरे वीडियो में पादरी अनन्या का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं. पादरी बताते हैं कि आने वाले वक्त में 60 करोड़ रुपए का फंड, परमेश्वर किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए उसके नाम करने वाला है और ये सब यीशु के नाम पर होगा'. इसके अलावा आदित्य पंचोली ने भी अपने बेटे सूरज पंचोली के लिए पादली से ब्लेसिंग मांगी.चंकी पांडे ने कहा‌ कि सर, मेरा भी बेटा है. वो भी एक्टर है. उसका नाम सूरज पंचोली है. उसको भी आशीर्वाद दीजिए प्लीज. इसके बाद पादरी आदित्य का हाथ पकड़कर बोलते हैं, 'प्रभु जी, हम सूरज जी के लिए प्रार्थना करते हैं परमेश्वर और मैं उसके ऊपर अपना दाहिना हाथ रखता हूं'.

इतना सब कुछ सुनने के बाद तो लोगों को अब शक नहीं बल्कि यकीन हो गया है कि चंकी पांडे क्रिश्चियनिटी में जा चुके हैं. बताइये, बॉलीवुड में गिनती के ही कुछ ब्राह्मण बचे हुए हैं... और चंकी पांडे की फैमिली उनमें से एक है... लेकिन वो भी अब क्रिश्चियनिटी की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.क्या लगता है आपको? क्या वाकई चंकी पांडे, सूरज पंचोली और सुनील पाल जैसे सेलिब्रिटीज अब हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनने जा रहे हैं? या फिर ये एक पेड इवेंट था? क्योंकि बॉलीवुड के लोग एक और चीज के लिए बदनाम है और वो ये है कि वो पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं

Share this story