CID 2: किरदारों की एंट्री-एग्जिट से नाराज़ फैंस, सोशल मीडिया पर उठीं सवालों की बौछार

CID Season 2 brings excitement and nostalgia

 
CID Season 2 brings excitement and nostalgia

CID Season 2 drama and character changes

सोनी टीवी का आइकॉनिक क्राइम शो CID अब अपने दूसरे सीज़न CID 2 के साथ वापसी कर चुका है। हालांकि, शो में चल रही "एंट्री और एग्जिट" की रणनीति ने दर्शकों को उलझन में डाल दिया है। जहां एक ओर कुछ पुराने किरदारों की वापसी ने नॉस्टेल्जिया जगा दिया, वहीं दूसरी ओर उनका अचानक गायब हो जाना फैंस को खलने लगा है।

दया और श्रेया की वापसी बनी चर्चा का विषय

हाल के एपिसोड्स में दया और श्रेया की बहुप्रतीक्षित वापसी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचाई। दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेज़ेंस को हाथों-हाथ लिया। लेकिन जैसे ही यह उम्मीद बनी कि पुराने किरदार शो में मजबूत वापसी करेंगे, कुछ ही एपिसोड्स में उनके गायब हो जाने से ऑडियंस को झटका लगा।

ACP प्रद्युम्न और अभिजीत को लेकर भी फैंस में नाराज़गी

कई फैंस का मानना है कि मेकर्स ने ACP प्रद्युम्न और अभिजीत जैसे प्रतिष्ठित किरदारों की वापसी को सिर्फ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया, न कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए। इन कैरेक्टर्स को जिस तरीके से पेश किया गया, उससे दर्शकों को निराशा हाथ लगी क्योंकि उनका रोल न तो ठोस था और न ही लंबा।

TRP की दौड़ और मेकर्स की रणनीति

टीवी इंडस्ट्री में TRP किसी भी शो की सफलता का सबसे बड़ा पैमाना है। CID जैसा ब्रांड, जो पहले से ही एक मजबूत फैनबेस के साथ आता है, उसके लिए मेकर्स हर वो तरीका अपना रहे हैं जिससे ऑडियंस की दिलचस्पी बनी रहे। अचानक एंट्री और एग्जिट भी उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

हालांकि, यह प्रयोग हर बार सफल नहीं होता। जब पुराने किरदारों को महज़ प्रचार का हथियार बनाकर पेश किया जाता है, तो दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

नई पीढ़ी को जोड़ने की कोशिश, लेकिन...

मेकर्स नए चेहरों को शो में लाकर युवा दर्शकों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब ये नए किरदार पुराने, चहेते किरदारों की जगह लेते हैं, तो फैंस को यह बदलाव पचाना मुश्किल लगता है। कई दर्शकों का कहना है कि मेकर्स उनके जज़्बातों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फैंस अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि मेकर्स को चाहिए कि वो पुराने और नए किरदारों के बीच संतुलन बनाएं। तभी शो अपनी पुरानी चमक बरकरार रख पाएगा।

Tags