CID vs Kaun Banega Crorepati : CID को ले डूबा अमिताभ का EGO
सर.. लगता है अंदर कोई नहीं! लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है..
दया.. दरवाज़ा तोड़ दो!
ओ माय गॉड! लाश...
अब तो तुम्हें फांसी होगी फांसी!
अब सारी जिंदगी जेल में बैठकर पैसे गिनते रहना, फांसी का आर्डर आने तक
.'सीआईडी' के 1546 एपिसोड इन 20 सालों में आए... हर एपिसोड को ऑडियंस ने खूब एन्जॉय किया... सीआईडी को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया गया... वहां तीन चैनल्स पर ये टेलीकास्ट हुआ करता था... इस शो की रेटिंग्स का इसी से पता लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान, सलमान खान, करीना कपूर, आमिर खान से लेकर अजय देवगन समेत तमाम स्टार्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने 'सीआईडी' में आ चुके हैं...
खैर, अब इस शो को बंद हुए पूरे 6 साल हो गए हैं... और अगर हम आपको बताएं कि इस पॉपुलर शो के बंद होने के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि साड़ी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं तो क्या आप हमारी इस बात का यकीन करेंगे? नहीं ना, चलिए हमारी बात का ना सही, लेकिन अगर एसीपी प्रद्युमन खुद भी आपसे यही बात कहें तब उनका तो यकीन आप करेंगे ना?
जी हां, हाल ही में, शिवाजी साटम, जिन्होंने शो में ACP प्रद्युम्न का रोल निभाया था... उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ये शो अचानक क्यों बंद हुआ? दरअसल, शिवाजी साटम उर्फ एसीपी प्रद्युम्न ने फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में बताया कि हम चैनल से पूछते थे कि वे इसे क्यों बंद कर रहे हैं... हम केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति जैसे सुपरहिट शो के साथ बराबरी पर थे... हां, शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन कौन सा शो ऐसा नहीं करता? शो बंद करने से पहले, उन्होंने इसके शेड्यूल में छेड़छाड़ की... पहले ये शो रात 10 बजे टेलिकास्ट होता था, लेकिन उन्होंने इसे रात 10:30 बजे या कभी-कभी 10:45 बजे भी टेलिकास्ट करना शुरू कर दिया... इससे दर्शक दूर हो गए, या कम हो गए...
एसीपी प्रद्युमन के कहने का मतलब बिल्कुल साफ है... एसीपी प्रद्युमन की 'उन्होंने' शो की शेड्यूल के साथ छेड़छाड़ की, इस उन्होंने से उनका इशारा सीधे-सीधे अमिताभ बच्चन पर है... असल में सीआईडी की पापुलैरिटी के सामने कौन बनेगा करोड़पति की रेटिंग्स लगातार गिरती जा रही थीं, जो कि शायद अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अपनी पावर और रुतबे का इस्तेमाल करते हुए सीआईडी की रेटिंग्स को गिराने के लिए वो सारे काम किये, जो करने जरूरी थे...
खैर, एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी हो.. ऐसा बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है... क्योंकि जो दिखता है, वो असल में होता नहीं... अमिताभ बच्चन के लिए भी यही कहा जाता है... बहुत से स्टार्स ने अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो वाकई कई सवाल पैदा करती हैं...
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं कि जिस पर यकीन करना मुश्किल है... उन्होंने लिखा है कि अमिताभ बच्चन अपने ऊपर बहुत घमंड करते हैं... वो फिल्म में अपने ही किरदार को Best मानते हैं... अमिताभ अपने किसी भी को-स्टार को फिल्म का क्रेडिट नहीं देते थे... चाहे वो शशि कपूर हों, धर्मेंद्र हों या विनोद मेहरा हों... अमिताभ बच्चन को हर समय यही लगता था कि फिल्म में उनके अलावा और कोई जरूरी नहीं है...
कुछ ऐसी ही बातें महान दिवंगत कलाकार कादर खान ने भी अमिताभ बच्चन के लिए कहीं थी... इसमें कोई शक नहीं है कि अमिताभ बच्चन आज अगर इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसमें कादर खान का भी बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों के कई सुपरहिट डायलॉग और कहानियां लिखी थीं... लेकिन सिर्फ अपने मेल एगो के चलते अमिताभ बच्चन ने कादर खान से अपने सारे राब्ते तोड़ दिए थे...
बहरहाल, अब हकीकत क्या है, ये तो फिलहाल किसी को नहीं मालूम होती... लेकिन हां इतना ज़रूर है कि सीआईडी अगर बंद हुआ है, तो उसकी एक वजह अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति ज़रूर है... वैसे आप हमें बताइए, बतौर ऑडियंस, आप टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति देखना ज्यादा पसंद करेंगे या फिर सीआईडी?