Dhanashree restore Yuzvendra deleted Photo: Divorce के बाद Dhanashree ने क्यों Re - store की Deleted Photo, क्या फिर एक साथ होना चाहते है Yuzvendra और Dhanashree

वो कहते है न की दो दिल मिलना इतना आसान नहीं होता और जब दो दिल मिल जाते है तो जरा सी नोकझोक होते ही एक दूसरे से अलग होने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता, कुछ ऐसा ही हुआ काफी प्यारे couple क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री के साथ जिनका जल्द ही डाइवोर्स हुआ था, लेकिन बात चाहे जो हो पेपर पर लिखकर एक दूसरे से अलग होना तो काफी आसान होता है, लेकिन क्या हम दिल से अलग हो पाते है? क्या हमारे emotions भी उसी क़ानूनी करवाई के साथ खतम हो जाते है ? इस पर आपका भी यही कहना होगा की नहीं, कुछ ऐसा ही हुआ धनाश्री के साथ भी शायद वो आज भी युजवेंद्र को भूल नहीं पा रही है, इस बात का अंदाजा आप इसे लगा सकते है की कुछ दिन पहले धनाश्री ने अपने account से युजवेंद्र की सारी फोटो delete कर दी थी, लेकिन अब धनाश्री ने फिर से सारी deleted फोटो को restore किया है.. तो चलिए जानते है पुरे मामले को डिटेल से
काफी दिनों से choreographer और सोशल मीडिया personality धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलग होने की अफवाह है। इस बीच हाल ही में चहल को आरजे महवश के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते हुए भी स्पॉट किया गया था । दोनों की photos सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इसके बाद ही धनश्री के फैंस ने पाया कि उन्होंने चहल के साथ अपनी डिलीट की गई photo री-स्टोर कर लिया हैं। धनश्री ने कई सारी photos को unarchive किया है।
आपको बतादे की पिछले साल धनश्री ने चहल के साथ अपनी सभी photos और वीडियो को archive कर दिया था, जिससे दोनों के बीच दरार या अलग होने की अफवाहों को और भी जोर मिला। यहां तक कि 2020 की उनकी शादी की photo भी अब उनके अकाउंट पर नहीं थीं। जिसके बाद monday को पोस्ट फिर से दिखाई देने लगे। जिसका मतलब है कि धनश्री ने उन्हें unarchive कर दिया था। इनमें उनकी dates, outing collab ब्रांड पोस्ट और यहां तक कि शादी और और भी मौकों की photos include हैं।
कई fans ने धनश्री के प्रोफाइल पर इन photos को दोबारा देखकर कमेंट किया। वो इन photos को देखकर हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा, की "सभी तस्वीरों को फिर से अनअर्काइव क्यों किया गया ? एक और यूजर ने लिखा की लगता है पैसे खत्म हो गए, वही एक और ने लिखा है की ये फोटो कब डिलीट होगा मैडम, वही एक और यूजर ने लिखा है की दिल जलता है, जलाने वाला चाहिए।
साथ ही आपको ये भी बतादे की monday को ही धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी की थी। उन्होंने लिखा, था की "महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है।" उनकी ये पोस्ट भी चहल और महवश की वायरल photos के बाद ही आई है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने year 2020 में कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी धनश्री वर्मा से शादी की थी। year 2024 से दोनों के रिश्ते में परेशानी की खबरें सामने आने लगीं। तब से सोशल मीडिया पर दोनों की persoanl life चर्चा में बनी हुई है।
हालांकि दोनों के बीच क्या चल रहा है, ये तो केवल वो ही जान सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन री-स्टोर की गई फोटो के बाद कई लोग कयास लगाने लगे हैं। की क्या ये फोटो एक इशारा है कि दोनों फिर से एक साथ आ सकते हैं ? या फिर ये बस एक पुरानी यादों का हिस्सा है ?
तो आपको क्या लगता है? क्या धनश्री के दिल में चहल के लिए अब भी कोई खास जगह है ? या ये सब सिर्फ एक पुरानी memories को recall करना है? हमें अपनी राय comment बॉक्स में जरूर बताये .