Dhanush Nayantara News in Hindi : धनुष को मिली बड़ी जीत, कोर्ट ने खारिज की नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका

Dhanush Nayanthara Copyright Issue Highcourt Judgement
 
 
Dhanush Nayanthara Copyright Issue Highcourt Judgement
Supriya singh 

Dhanush Nayantara News in Hindi : अगर आप भी साउथ इंडस्ट्री के फैन हैं तो आपको याद ही होगा की पिछले साल नवंबर में धनुष ने नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और उनके प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया था। और मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि फिल्म मेकर्स ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सीन को यूज़ किया है। और अब इस केस पर मद्रास हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, और ये फैसला किसके पक्ष में है, चलिए जानते हैं. 

धनुष और नयनतारा विवाद पर आया फैसला 

तो साउथ स्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच कॉपीराइट Controversy थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. और इसी बीच मद्रास हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ धनुष के कॉपीराइट मुकदमे को रद्द करने की मांग की गई थी. और आपको जानकर हैरानी होगी की ये मुकदमा फिल्म की 3 सेकेंड की क्लिप के यूज़ से रिलेटेड है. जिसे धनुष ने प्रोड्यूस किया था और नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया.

क्या है पूरा मामला 

यक़ीनन आपको मामला अभी समझ नहीं आया होगा, तो चलिए आपको एकबार पूरे मामले से रूबरू कराते हैं, तो मामला दरअसल ये है की पिछले साल नवंबर में धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक सिविल मुकदमा दायर किया था. और इस मुकदमे में आरोप लगाया गया कि मेकर्स ने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सीन्स इस्तेमाल किए गए हैं.

धनुष ने दी थी धमकी 

वहीँ धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबर फिल्म्स प्राइवेट ने भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें मुंबई स्थित लॉस गाटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की अनुमति मांगी गई, जो भारत में नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट इन्वेस्टमेंट का काम संभालती है. और ये कानूनी कार्रवाई धनुष की पहले की चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री से सीन को 24 घंटे के भीतर नहीं हटाया गया, तो वह कानूनी कदम उठाएंगे. 

dhanush nayanthara copyright issue highcourt judgement

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल रिलीज होने के बाद धनुष और उनके प्रोडक्शन हाउस ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोर्ट ने इस मामले में नयनतारा से जवाब मांगा था। इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने धनुष से फिल्म की क्लिप इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, जो उन्हें मिली। इसके बाद ही उन्होंने फिल्म की क्लिप नहीं बल्कि उसके बीटीएस फुटेज का इस्तेमाल किया। इसी के बाद धनुष ने नयनतारा से 10 करोड़ की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजा था। ये पूरा विवाद पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था जिसपर अब फैसला आया है।

नयनतारा ने भी किया था विरोध 

बता दें कि इससे पहले साल 2023 में आई एक्ट्रेस की फिल्म अन्नपूर्णी को भी नेटफ्लिक्स पर भारी विवादों के चलते बैन कर दिया गया था. यह विवाद 18 नवंबर 2024 को डॉक्यू-ड्रामा की रिलीज से कुछ दिन पहले ही सामने आया था। नयनतारा ने 16 नवंबर 2024 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर धनुष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दो साल तक वंडरबार फिल्म्स से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन उन्हें एनओसी नहीं मिला। और शेयर किए गए लेटर में नयनतारा ने बताया कि इस डॉक्यू-ड्रामा में 'नानुम राउडी धान' के कुछ सेकंड के सीन और गाने शामिल किए गए थे। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के साथ ही उनके पति और निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी। उन्होंने धनुष पर उनके और शिवन के खिलाफ व्यक्तिगत रंजिश का आरोप लगाया था।

क्या है आपकी राय?

धनुष ने ट्रेलर रिलीज के बाद उन्हें 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेजा था। नयनतारा ने दावा किया कि बीटीएस फुटेज केवल तीन सेकंड के थे। इस वजह से कानूनी नोटिस अनुचित है।और अब मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ धनुष के कॉपीराइट मुकदमे को खारिज करने की नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है. वैसे आपको क्या लगता है, की हाई कोर्ट ने धनुष का पक्ष लेकर कितना सही किया है.

Tags