Digvijay and Rajat Dalal viral Video : Rajat ने Digvijay के साथ की गाली - गलौच, Video में बोले थप्पड़ मारते हुए बाहर.........

Controversy between Rajat and Digvijay 

 
Digvijay and Rajat Dalal viral Video

टीवी का काफी controversial रियलिटी शो Bigg Boss हमेशा ही अपने controversies को लेकर  चर्चा में रहता है, इस शो का कोई भी season बिना लड़ाई झगडे के पूरा हो ही नहीं सकता फिर चाहे हो contestant के बीच तीखी नोकझोक हो या फिर घर के बॉस के साथ, शो के चलते भी आप कई controversies सुनते और देखते है, जिनमें से कुछ तो शो के दौरान ख़त्म हो जाती है, लेकिन कुछ बाद में भी लाइमलाइट में रहती है, इन्ही famous controversies में एक biggboss 18 के contestant दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल की दुश्मनी भी है, जिनका शो में 36 का आकंड़ा देखने को मिला था, और आज भी ये लड़ाई रुकने  नहीं ले रही है, इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रजत खुलेआम दिग्विजय सिंह राठी के साथ गालीगलौच करते दिख रहे है, तो चलिए जानते है क्या है वायरल वीडियो 

सलमान खान के famous controversial   शो 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल और दिग्विजय राठी की दुश्मनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में इन दोनों contestants की लड़ाई देख हर कोई सहम जाता था. लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच की ये  दुश्मनी खत्म नहीं हो पाई है. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की कैसे आज भी दोनों एक दूसरे के दुश्मन है, वीडियो में  रजत दलाल सरेआम दिग्विजय राठी के साथ गाली गलौज कर रहे हैं और उन्हें  मारने  की धमकी भी दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते है  कि रजत दलाल गुस्से में दिग्विजय पर हाथ  उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोग उन्हें रोक लेते हैं और दोनों को समझाते है. 

रजत दलाल और दिग्विजय राठी का ये वीडियो internet  पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जोरो  से वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि रजत दलाल दिग्विजय से कह रहे हैं कि भाई ने बोला था कि मैं एक criminal  हूं और मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं और मैं गुजरात में था. जिसके बाद दिग्विजया बोलते हैं कि मैंने कब बोला कि तू criminal  है. जिसके बाद रजत दलाल कहते हैं, 'थप्पड़ मारते हुए बाहर लेकर जाउंगा. ई सीएल गया तेल लेने.' इसके बाद रजत दलाल दिग्विजय राठी को मारने की भी कोशिश करते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं. दिग्विजय भी रजत के इस तरह के behaviour  से भड़क जाते हैं. हालांकि बाद में कुछ लोग दोनों के बीच आते हैं और इस मामले को solve करने की कोशिश करते हैं. अब दिग्विजय राठी और रजत दलाल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने feedback  दे रहे हैं.  


वहीं अब इस झगड़े के बाद एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दिग्विजय राठी और रजत दलाल साथ में दिख रहे हैं और ये  दोनों कह रहे हैं कि दोनों के बीच झगड़ा solve हो गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिग्विजय राठी कहते है की , 'भाई शाम से बहुत message  आ रहे हैं, बहुत से तुमने वीडियो देखे होंगे, बहुत सी जगह एक ही वीडियो डली थी. सब चीजें खत्म हो गई हैं. 4 बातें इसने बोलीं, 4 बातें मैंने बोलीं. चीजें  side  हो गई हैं, तुम भी चिल करो.' इसके बाद रजत दलाल कहते हैं की , 'दोस्तों मैंने दरअसल  पी रखी थी और  पीने के बाद मेरे साथ ऐसा हो जाता है. पर कोई नहीं, वो कुछ शब्द थे जो मुझे बुरे लगे थे और कुछ शब्द इसको थोड़े बुरे लगे थे. खैर भाईचारे में निपटा लो तो अच्छी चीज रहती है. वरना not good , अरे मतलब दोनों के लिए ही नॉट गुड. मेरे लिए भी नॉट गुड और आपके लिए भी नॉट गुड.' रजत दलाल और दिग्विजय राठी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने feedback भी  दे रहे हैं.

हालांकि, ये पूरी controversy एक इवेंट के दौरान हुई थी  जो ECL के तहत आयोजित था, जहां दोनों रजत दलाल और दिग्विजय राठी इस साल के participants  हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस controversy  के बाद दोनों के बीच एक सुलह का भी वीडियो सामने आया। इस वीडियो में रजत दलाल और दिग्विजय राठी दोनों ने अपनी कहा सुनी को खत्म करने की बात की। रजत दलाल ने कहा कि दोनों के बीच थोड़ी  अजीब बातें हुईं, लेकिन अब वो इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, दिग्विजय राठी ने भी कहा कि ‘अब सब कुछ खत्म हो चुका है, हमें शांति से ECL पर ध्यान देना चाहिए।’

वैसे लड़ाई के बाद समझौते का भी वीडियो सामने आ चूका है, अब देखना ये होगा की आगे भी दोनों normal रहते है या फिर कोई लड़ाई झगडे का वीडियो सामने आता है, तो आपका दोनों को लेकर क्या कहना है हमें comment बॉक्स में जरूर बताइगा. 

Tags