Dodi Khan give special gift to Rakhi : क्या Dodi करेंगे Rakhi से शादी ? Dodi ने Rakhi को दिया ये महंगा Gift
Dodi Khan give special gift to Rakhi

राखी सावंत अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं, फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या किसी को लेकर उनका controversial statemnet, लेकिन लोगो के बीच चर्चा में रहना वो बखूबी जानती है, वो limelight में आने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. वही इस वक़्त राखी अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में है, पहले पाकिस्तान के डोडी खान ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था , बाद में उन्होंने खुद ,मना भी कर दिया था, इसके बाद 58 साल के मुफ्ती ने राखी से निकाह के लिए कहा. लेकिन अब इस कहानी में एक नया twist आ गया है, जैसा की हमने आपको बताया की डोडी ने राखी से शादी के लिए मना कर दिया था, पर अब राखी सावंत को डोडी खान ने डायमंड रिंग पहना दी है . फिर भी परेशान क्यों हैं ? आइये जानते है की आखिर मामला क्या है, क्या डोडी फिर से शादी करने के लिए तैयार है, उन्होंने राखी को रिंग क्यों पहनाई, इन कई सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस वीडियो में, तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा।
बॉलीवुड में राखी सावंत को ऐसे ही ड्रामा क्वीन नहीं कहा जाता है, वो अच्छे तरह से जानती हैं की उन्हे कब और कैसे लाइमलाइट में आना होता है. राखी लंबे समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 58 साल के पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि उन्हें अपनी बेगम बनाना चाहते थे, पर लगता है की राखी सावंत को इस रिश्ते में बिल्कुल भी interest नहीं हैं. इस वक्त वो पाकिस्तान के actor डोडी खान के साथ दुबई में पार्टी कर रही हैं. इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी वो दुबई में ही थीं, इस दौरान राखी सावंत ने विराट कोहली के century की भविष्यवाणी कर दी थी. अब तो उन्होंने डोडी के नाम की diamond की अंगूठी भी अपने हाथ में पहन ली है.
राखी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राखी सावंत के लिए पाकिस्तान के डोडी खान डायमंड की रिंग लेकर आए है . इसके बाद उन्हें पहनाई भी है और उन्हें दोस्त बोल दिया. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर एक फैन ने लिखा की दोनों ही best ड्रामेबाज़ है, एक ने लिखा है की bhukkad पैसो की लोग इस वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को डोडी खान ने diamond की अंगूठी पहनाई है, लेकिन friend के रिश्ते से, वो राखी सावंत से शादी के लिए मना कर चुके हैं. अब दोनों ने इस friendship को आगे बढ़ाया है. डोडी खान ने राखी को मना लिया है हम दोस्त हैं और दोस्त ही रहेंगे. हालांकि, जब उन्होंने राखी को अंगूठी दी, तो वो कहने लगीं कि दोस्ती में नकली नहीं चाहिए. मैं कोई भी रिंग नहीं पहनती, सिर्फ diamond पहनती हूं. इस दौरान डोडी खान ने खुद राखी को रिंग भी पहनाई, जिसके बाद वो कहती दिखीं कि- मेरा प्यार लुट गया मां. फिर से शादी cut हो गई.
इस दौरान राखी सावंत ने बताया कि उनका डोडी खान से बहुत पुराना रिश्ता है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. वो आगे कहती हैं की दोनों देशों की तरफ से problem आते हैं, पर मैं तो किसी के बाप से डरती नहीं हूं. इसलिए पाकिस्तान की बहू तो मैं बनकर ही रहूंगी. आखिर में राखी ने भी डोडी खान को दोस्त मान लिया, फिर कहा की मेरे लिए कोई तो आएगा.
राखी और डोडी खान के इस रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त feedback आ रहे हैं। कुछ लोग इस रिश्ते को सच मान रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक publicity stunt कह रहे हैं। लेकिन क्या सच में राखी सावंत को अपना सच्चा प्यार मिल गया है ? या फिर ये सिर्फ एक नया ड्रामा है ?"
दोस्तों, राखी सावंत की life में एक बार फिर नया मोड़ आया है। क्या ये रिश्ता सच में खास है ? और क्या राखी पाकिस्तान की बहू बनेंगी ? ये तो वक्त ही बताएगा। आप क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।