Porn बनाने पर बुरा फंसी Ekta Kapoor
एकता कपूर ने सैकड़ों फैमिली ड्रामा शोज़ बनाएं... अपने इन्हीं फैमिली ड्रामा शोज़ की बदौलत एकता कपूर घर-घर में पहचानी जानें लगीं... ये समझ लीजिए कि उन्होंने अपने फादर और अपने दौर के मशहूर बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र तक से ज़्यादा कामयाबी हासिल की... लेकिन जब वक्त बदला तो एकता भी बदल गईं... कभी फैमिली शोज़ बनाने वालीं एकता कपूर ऐसे कंटेंट बनाने लगीं जो फैमिली के साथ देखना ही दूभर हो गया... लेकिन एकता कपूर के इस बदलते वर्क नेचर ने अब उन्हें एक बड़ी आफत में डाल दिया है... क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं...
साल 2018 की बात है... गंदी बात नाम की एक एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था... फिर साल 2021 में इसका सीजन 6 आया, जिसके एक एपिसोड में एक नाबालिग लड़की के कुछ objectionable scenes दिखाए गए... ये scenes इतनी अश्लीलता से भरे हुए थे जिसकी कोई हद ही नहीं... अच्छा अब आप सर्च करने मत बैठ जाइयेगा... क्योंकि ये कंट्रोवर्शियल एपिसोड फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है...
इस मामले में ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को आरोपी बनाया गया है... FIR 18 अक्टूबर को दर्ज हुई है.. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी आरोप है कि इस वेब सीरीज में सिगरेट के एड का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है... इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है... इस मामले की शिकायत सत्यनारायण पुरोहित नाम के शख्स ने कराई है... उनके मुताबिक उन्होंने साल 2021 में ही इस मामले में मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी... उनका आरोप है कि तब पुलिस ने इस मामले को अनदेखा किया था.
सत्यनारायण पुरोहित ने बताया कि कुछ साल पहले ऑल्ट बालाजी की वेबसाइट पर एक अश्लील वीडियो आया था... उस वीडियो में नाबालिग लड़की को अभद्र तरीके से कैमरे के सामने पेश किया गया था... उस वीडियो की सूचना हमने पुलिस कमिश्नर को दी थी... हमने POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी... मुंबई पुलिस की ओर से इस विषय पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन पुलिस ने इसे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया था...
उन्होंने आगे बताया कि फिर हमने महाराष्ट्र के चिल्ड्रन राइट कमीशन को भी एक खत भेजा... चिल्ड्रन राइट कमीशन ने मुंबई पुलिस को एक्शन लेने का आदेश दिया था... चिल्ड्रन राइट कमीशन की बात को भी पुलिस ने अनदेखा किया... आखिरकार हमने कोर्ट में एक याचिका दी, जिस पर फैसला आया कि इस विषय पर जल्द से जल्द FIR की जाए... और अब जाकर मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है...
ये केस पोक्सो एक्ट की धारा 13 और धारा 15 के तहत दर्ज किया गया है... पॉक्सो एक्ट की धारा 13 के मुताबिक बच्चों का अश्लील उद्देश्यों या पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल करने पर सजा हो सकती है... वहीं POCSO एक्ट की धारा 15 के तहत बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री रखने, प्रसारित करने, या Commercial Use करने पर सजा का प्रोवीज़न है...
फिलहाल इस मामले में अभी तक एकता कपूर या उनकी मां शोभा कपूर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है... अब आगे क्या कार्रवाई होती है ये तो वक्त ही बताएगा...
खैर, एक बात तो है... आज एंटरटेनमेंट के नाम पर ऑडियंस के सामने खुलकर अश्लीलता परोसी जा रही है... ये मेरा दावा है आपसे कि आज की डेट में आप कोई भी मूवी अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते... हां, इक्का दुक्का की बात अलग है, लेकिन ज्यादातर फिल्में ऐसी बन रही हैं कि जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं... और ये जबसे वेब सीरीज का कलचर आया है, तबसे तो अश्लीलता की बाढ़ आ गई है...
और जब वेब सीरीज वालों से पूछो कि आप इतनी अश्लील वेब सीरीज क्यों बनाते हैं तो उनकी तरफ से कहा जाता है कि ऑडियंस जो चाहती है, वही डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स परोसते हैं... लेकिन हम कहते हैं कि अगर ये बात सच होती तो पंचायत और गुल्लक जैसी कामयाब वेब सीरीज के बारे में आप क्या कहेंगे? उसमें ऐसा कौन सा अश्लील कंटेंट डाला गया जो वो वेब सीरीज़ इतनी हिट हो गईं... बात सीधी सी है... पब्लिक को चाहिए क्रिएटिविटी... और अगर आप सोचते हैं कि क्रिएटिविटी के नाम पर आप अश्लील कंटेंट ऑडियंस को बेचेंगे तो ये आपकी भूल होगी...
बहरहाल, एक छोटी बच्ची का अश्लील कंटेंट के नाम पर इस्तेमाल करने के लिए एकता कपूर पर अब पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है... और ऐसा मुमकिन है कि उन्हें अब सज़ा भी हो सकती है... हमारे दर्शक ही बताएं, एकता कपूर सजा की पात्र होनी चाहिए या नहीं?
