Powered by myUpchar
Ekta Kapoor statement on Anurag Kashyap and Hansal Mehta : Anurag Kashyap के बयानबाज़ी पर Ekta Kapoor का पलटवार, बोलीं खुद का पैसा इस्तेमाल करें, परेशानी ही खत्म हो जाएगी
इस बात को हम सभी अच्छे से जानते है की बॉलीवुड में अक्सर ही कोई न कोई controversy होती रहती हैं, इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक controversy ने काफी जोर पकड़ा है, ये विवाद वेब सीरीज Adolescence आने के बाद शुरू हुआ जिसमें पहले अनुराग कश्यप और हंसल मेहता ने तंज कसा और इसके बाद सायद उनके statements एकता कपूर को पसंद नहीं आये और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल दी... तो चलिए जानते है मामले को डिटेल से..
Anurag Kashyap, जो कि अपने बिंदास और बेबाक ideas के लिए famous हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के बारे में कुछ ऐसे statements दिए थे जो सायद एकता कपूर को पसंद नहीं आये । उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अब कुछ भी सही नहीं हो रहा है और न ही कोई अच्छा कंटेंट बन रहा है। उनका ये भी कहना था कि अब लोग केवल पैसे के चक्कर में फिल्में बना रहे हैं, और कंटेंट की quality में कमी आई है।"
आपको बतादे की नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है Adolescence। जब से ये शो ओटीटी पर stream हुआ है इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। खुद अनुराग कश्यप ने सीरीज की तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी share किया था। पोस्ट में अनुराग कश्यप ने शो में लीड रोल निभा रहे ओवेन कूपर की खूब तारीफ भी की थी।
साथ ही हंसल मेहता भी इस 4 एपिसोड वाली मिनी सीरीज के दीवाने हो गए थे। दोनों ने शो के माध्यम से बॉलीवुड पर तंज कसा था जो शायद एकता कपूर को खास पसंद नहीं आया। आइए जानते है सोशल मीडिया पर एकता ने दोनों पर निशाना साधते हुए क्या कहा है ?
एकता ने अपनी पोस्ट में लिखा की जब इंडियन cretors इस बात पर रोते हैं कि हमारे indian content में अब दम नहीं रहा है, मुझे ये चीज खराब लगती है. वो लोग international टीवी सीरीज और फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं, मैं सोच में पड़ गई हूं कि अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो क्या ये उनका ego है, गुस्सा है या फिर वो अपने दिमाग में गलत perception हमारे सिनेमा को लेकर बनाते जा रहे हैं. जब 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और मेरे जिगरी दोस्त हंसल मेहता की फिल्म 'बकिंघम पैलेस' थिएटर्स में चल नहीं पाईं तो क्या हम यहां सही चीज को दोष दे सकते हैं ? audience की वजह से ये फिल्में नहीं चल पाईं. पर ये भी बात है कि इसमें real लोग भी आते हैं जो कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, लेकिन जब हम ऑडियन्स को दोष देते हैं तो उसमें वो लोग भी पिस जाते हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई.
चलो इसको ऐसे कहते हैं कि इंडिया का सबसे बड़ा हिस्सा evolutionary stage पर है. जब बात आती है कॉन्टेंट की तो इसे जज करने के लिए मुझे लगता है कि लोग अभी अपने बचपन में ही जी रहे हैं. क्योंकि चीजें बहुत आगे बढ़ चुकी हैं. बदल चुकी हैं. क्रिएटर्स कहते हैं कि सिस्टम से लड़ाई करो. पैसा, भूख, कॉर्पोरेट स्टूडियो और एप्स, हर कोई सिर्फ पैसे बनाने पर ध्यान देता है. मैं भी इसमें शामिल हूं. स्टूडियोज और एप्स, entertainment को इंडस्ट्री के रूप में देखते हैं. फिल्म बनाना और कॉन्टेंट क्रिएट करना, बिजनेस नहीं होता. ये एक आर्ट होती है. औऱ मैं इस आर्ट को support करना चाहती हूं. मैं उन सभी क्रिएटर्स से गुजारिश करती हूं कि वो खुद का पैसा इस्तेमाल करें. परेशानी ही खत्म हो जाएगी। तो ये थे एकता कपूर के comments , अब आपको बताते है की अनुराग ने 'एडोलेसेंस' एक्टर की तारीफ में क्या कहा
अनुराग ने लीड चाइल्ड एक्टर ओवेन कूपर की तारीफ करते हुए बताया कि सीरीज single टेक में शूट हुई है, और कहा कि 15 साल की age में इतना गहरा performance देना, वो भी सिंगल टेक में, ये किसी चमत्कार से कम नहीं. इसके बाद से ही इस सीरीज और एक्टर ओवेन की खूब चर्चा होने लगी है।
हंसल मेहता ने लिखा था की - हिंदी सिनेमा को रीसेट करने की जरूरत है. वो लोग जो ऐसा मानकर चल रहे हैं कि बॉलीवुड खत्म हो चुका है, रुक जाओ. industry नहीं मर रही है. वो नाकाम होने का इंतजार कर रही है. दिक्कत ये नहीं है कि ऑडियंस अपना interest नहीं दिखा रही, बल्कि वो इनवेस्टमेंट है जिसे एक सुरक्षित, रीसाइकल्ड ढांचे में डाला जा रहा है. हिंदी सिनेमा का फ्यूचर raw टैलेंट पर दांव लगाकर, बेबाक storytelling , और directors पर टिका है जो एक script को उठा सकें और सभी को चौंका देने के इरादे से उसे बना सकें. पिछले कुछ सालों में ये बात साबित हुई है कि स्टार्स ऑडियंस को लेकर नहीं आ रहे हैं, फिल्ममेकर का conviction उन्हें थिएटर्स लेकर आ रहा है. नई पीढ़ी के एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और राइटर्स इस गेम को बदलने के लिए तैयार हैं, आपका इस controversy को लेकर क्या कहना है हमें comment बॉक्स में जरूर बताईयेगा,