बीबीडी यूनिवर्सिटी में हुआ फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 का भव्य ऑडिशन

Grand audition of Femina Miss India Uttar Pradesh 2025 held at BBD University
 
Grand audition of Femina Miss India Uttar Pradesh 2025 held at BBD University
लखनऊ | 15 दिसंबर 2025  फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 के ऑडिशन का आयोजन रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में किया गया। इस प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट के लिए प्रदेशभर से युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ऑडिशन प्रक्रिया के लिए 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए, जबकि करीब 150 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष रूप से ऑडिशन में भाग लिया।

यह आयोजन कैटवॉक अकादमी के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आई प्रतिभाशाली युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। ऑडिशन में वही प्रतिभागी शामिल हुईं, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच थी और न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच निर्धारित मानकों के अनुरूप थी।

पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय ऑडिशन

फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर रहा, जब राज्य स्तरीय ऑडिशन स्वयं उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय रहा। ऑडिशन की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जहां प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, संप्रेषण क्षमता और मंच पर प्रस्तुति के आधार पर किया गया।

uiouioiu

आयोजकों ने जताया संतोष

कैटवॉक अकादमी के प्रमुख अमित सैमसन नानू ने आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार फेमिना मिस इंडिया के ऑडिशन का आयोजन होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की युवतियों से मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि यहां प्रतिभा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए बीबीडी यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

प्रतिष्ठित साझेदारों का मिला सहयोग

इस आयोजन को कई प्रमुख संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनमें—

  • वेन्यू पार्टनर: बीबीडी यूनिवर्सिटी

  • मेकअप पार्टनर: गीतांजलि सैलून

  • अवेयरनेस पार्टनर: रेडियो सिटी

  • फैशन एजुकेशन पार्टनर: जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

राष्ट्रीय मंच की ओर एक मजबूत कदम

फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 का यह ऑडिशन राज्य की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इस मंच के माध्यम से प्रदेश की युवतियों को आत्मविश्वास, अवसर और नए सपनों की उड़ान मिली है।

Tags