फिल्म अभिनेता रुद्र सोनी एवं सुहानी सरीन ने बढ़ाई फिल्मोत्सव की रौनक
मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव का विधिवत् उद्घाटन किया जबकि फिल्म अभिनेता रूद्र सोनी एवं अभिनेत्री सुहानी सरीन ने अपनी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। इस अवसर पर लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग १०,००० छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन १५ से २१ अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।
बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने कहा कि शिक्षात्मक बाल फिल्मों को निःशुल्क प्रदर्शन किशोरों व युवाओं को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का कारगर तरीका है। मुझे खुशी है कि इस बाल फिल्मोत्सव में कई देशों की अच्छी-अच्छी बाल फिल्में दिखाई जा रही है, जिससे बच्चों में नैतिकता का विकास होगा। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर सभी आमन्त्रित अतिथियों व विशिष्ट हस्तियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. देश का पहला स्कूल है जो इस तरह का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है,
जिसमें खास तौर से बच्चों के लिए बनाई गई चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जाती हैं। उद्घाटन समारोह के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ बाल फिल्म 'विश्व एकता के पथिक डा. जगदीश गाँधी' से हुआ। यह फिल्म शिक्षा जगत के महानायक एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति के अग्रदूत रहे स्वं. डा. जगदीश गाँधी की जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस फिल्म में डा. जगदीश गाँधी की शून्य से शिखर तक की जीवन यात्रा एवं शिक्षा जगत, सामाजिक उत्थान एवं भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को फिल्माया गया है।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में लखनऊ पधारे विशिष्ट अतिथियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनेता रूद्र सोनी ने कहा कि बच्चों के चारित्रिक व नैतिक विकास के लिए फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का उपयोग सी.एम.एस. की एक अनूठी पहल है। अभिनेत्री सुत्री सुहानी सरीन ने कहा कि बच्चे बच्चों के लिए बनी फिल्में ही देखें। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे इन फिल्म हस्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक 'प्रथम आगत प्रथम स्वागत' के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव में ९१ देशों की लगभग ५०१ बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं। फिल्म फेस्टिवल में प्रथम शो प्रातः ९.०० बजे से एवं दूसरा शो दोपहर १२.०० बजे से आयोजित किया जा रहा है।