Aditya Chopra Birthday, Aditya Chopra: 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर चुके थे आदित्य चोपड़ा

Aditya Chopra Birthday: Aditya Chopra: Aditya Chopra started working at the age of 18 years
Aditya Chopra Birthday, Aditya Chopra: 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर चुके थे आदित्य चोपड़ा
Film Producer Aditya Chopra Birthday, Age, Biography, Lifestyle, Networth In Hindi:  बॉलीवुड फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा  21 मई को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे। बॉलीवुड स्टार एक्टर न होने के बावजूद आदित्य चोपड़ा का स्टारडम कम नहीं है। आदित्य चोपड़ा अपने कामो के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। आदित्य की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म प्रोडूसर्स में होती है।  आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उनसे जुडी कुछ ख़ास जानकारी देंगे.. 

Aditya Chopra Career

अक्सर लोग बड़े लोगो के यहाँ जन्म बच्चो को लकी कहते। उसे यह बोला जाता है कि वह मुँह में सिल्वर स्पून लेकर पैदा हुआ है। लेकिन यह बात अपने समय के दिग्गज फिल्म प्रोडूसर यश राज के यहाँ जन्मे आदित्य के साथ बिलकुल मैच नहीं करती। आदित्य ने अपने ऊपर बेहद मेहनत की है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की आदित्य ने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता यश चोपड़ा (Yash Chopra) के असिस्टेंट के रुप में  काम करना शुरू कर दिया था। आदित्य बेहद टैलेंटेड व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। वे फिल्म प्रोडक्शन के साथ ही साथ डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, डायलॉग राइटिंग तो वहीं कवितायें भी लिखते हैं। 

आपको यह जानकार ताज्जुब होगा की आदित्य ने अपनी कुछ कविताओं को फिल्मों में भी इस्तेमाल किया है। क्या आपको पता है? फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काजोल का मशहुर डायलॉग 'ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में' आदित्य चोपड़ा ने ही लिखी थी। 'जब तक है जान' का फेमस डायलॉग 'तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां' भी आदित्य की लिखी हुई एक कविता का अंश थी।   

अगर आदित्य के इनिशियल करियर की बात की जाए तो पिता यश चोपड़ा (Yash Chopra) के साथ मिलकर उन्होंने श्रीदेवी, ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'चांदनी' और जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और जूही चावला की फिल्म 'आइना' में काम किया। तो वहीं आदित्य ने अपने इनिशियल स्टेज से ही हिट फ़िल्में देना शुरू कर दिया था। आदित्य ने शाहरुख खान, काजोल स्टारर रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge (DDLJ)) जैसी कई सुपर हिट फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।

Aditya Chopra Disease  

यह काफी कम लोगों को पता है कि बचपन में Auditory Processing Disorder (APD) से जूझ रहे थे। इस डिसऑर्डर के कारण बच्चा ठीक से आवाज नहीं सुन पाता है क्योंकि उसका दिमाग अलग-अलग आवाज की प्रोसेसिंग नहीं कर पाता है। 

हिट मशीन के साथ हैं लॉन्चिंग मशीन 

आदित्य चोपड़ा को टैलेंट की पहचान करना बखूबी आता है। आदित्य ने कई न्यू कमर्स को अपने प्रॉडक्शन हाउस के जरिए मौका दिया। आदित्य ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा को लॉन्च किया। तो वहीँ  'बैंड बाजा बारात' में Ranveer Singh, Parineeti Chopra को 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', Arjun Kapoor  को 'इश्कजादे', वाणी कपूर  को 'शुद्ध देसी रोमांस' और Bhumi Pednekar को 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका दिया।

Aditya Chopra Networth

यशराज फिल्म्स (YRF) देश नहीं बल्कि दुनिया के टॉप प्रोडक्शन हाउस में से एक हैं। ऐसे में इसके मालिक आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ का सही वैल्यूएशन करना बेहद कठिन काम है। अगर बात यशराज फिल्म्स (YRF) की नेटवर्थ की की जाए फोर्ब्स के अनुसार, यशराज फिल्म्स (YRF) की अनुमानित कुल संपत्ति $700 मिलियन से $1 बिलियन है। हालांकि, लाइफस्टाइल एशिया का कहना है कि कंपनी की वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने देश की टॉप फिल्मे देकर तगड़ा पैसा कमाया है। भारत में अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्‍मों की सूची में यशराज बैनर की 4 फिल्‍में शामिल हो गई हैं। यशराज फिल्म्स (YRF) की फिल्‍म टाइगर जिंदा है, सुल्‍तान, धूम 3 और वॉर ने सूची में जगह बनाई है।

Share this story