Flop Khans In Bollywood  : बॉलीवुड के फ्लॉप खान 

Those Flop Khans of Bollywood who could not succeed in the Entertainment Industry Flop Khans In Bollywood
 
Those Flop Khans of Bollywood who could not succeed in the Entertainment Industry Flop Khans In Bollywood
Flop Khans In Bollywood  :इस बात को कहने में कोई गुरेज़ नहीं है कि बॉलीवुड में सिर्फ खानों का दबदबा है...‌ खानों से मतलब आप फूड आइटम्स मत समझ लेना... हम सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की बात कर रहे हैं... जी हां, ये तीनों खान ही पूरे बॉलीवुड में राज करते हैं... हां, एक वक्त था कि बॉलीवुड में कपूर्स का वर्चस्व हुआ करता था... लेकिन खानों ने जितने लंबे वक्त के लिए बॉलीवुड में अपनी बादशाहत कायम रखी है, वहां तक अभी कोई भी नहीं पहुंच पाया है... 

 

सलमान, शाहरुख और आमिर खान को इंडस्ट्री के पिलर के तौर पर देखा जाता है

बॉलीवुड के तीनों बड़े खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर खान को इंडस्ट्री के पिलर के तौर पर देखा जाता है... तीनों हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में जितने भी खान्स हैं, सब ही हिट हैं... बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी खान्स हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके... जहां पिछले तीन दशकों से शाहरुख, सलमान, आमिर तीनों खान बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं... इसके उलट, कुछ खान्स या तो गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं, या एक्टिंग से दूर हो चुके हैं या फिर पूरी तरह से लाइमलाइट से बाहर हो गए हैं... आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खान्स के बारे में बताने जा रहे हैं..,. चलिए जानते हैं कि इस फेहरिस्त में कौन-कौन से बड़े नाम शामिल हैं...

सबसे पहले बात करते हैं फैसल खान की, जिनको आज भी साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म 'मेला' के लिए याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने शंकर शेन का किरदार निभाया था... फैसल और आमिर खान दोनों ही निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे हैं... हालांकि, जहां आमिर खान हिंदी सिनेमा के एक बड़े सुपरस्टार हैं तो वहीं, फैसल खान का करियर हिंदी सिनेमा में बड़ा फ्लॉप साबित हुआ... जब फैसल करियर में कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाए तो उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.

हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर लेट फिरोज खान के बेटे फरदीन खान की

फ्लॉप खान्स की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर नाम आता है हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर लेट फिरोज खान के बेटे फरदीन खान की... जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी वो बड़े पर्दे पर छा गए थे... लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं... वो अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्मार्टनेस के लिए भी जाने जाते थे... लेकिन फरदीन अपने स्टारडम को लंबे समय तक कायम नहीं रख सके और धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गए... काफी समय तक वो लाइमलाइट से दूर रहे लेकिन इसी साल उन्होंने संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी की... 

तीसरे नंबर पर नाम आता है इमरान खान का... जो सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं... बॉलीवुड में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया आर कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया, लेकिन उनका एक्टिंग करियर कुछ खास जलवा नहीं बिखेर सका... उन्होंने अपने करियर में कम ही हिट फिल्मों में काम किया, क्योंकि उनके हाथ ज्यादातर वाहियात और डिजास्टर फिल्में लगीं... धीरे-धीरे, उनकी फिल्मी करियर की चमक मुरझा गई और उनका करियर डूबता चला गया.

चौथे नंबर पर नाम आता है ज़ायद खान का... ज़ायद खान भी हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर संजय खान के बेटे हैं... उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी... इसके बाद वो शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना', 'शब्द', 'दस', 'युवराज', 'ब्लू', और 'अंजाना अंजानी' जैसी फिल्मों में नज़र आए... करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कुछ कामयाबी ज़रूर मिली, लेकिन जल्द ही उनका करियर गिरने लगा, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना', 'शब्द', 'दस', 'युवराज', 'ब्लू', और 'अंजाना अंजानी' जैसी फिल्मों में नज़र आए

पांचवें नंबर पर नाम आता है अयूब खान का.. कई टीवी शो और फिल्मों में नज़र आ चुके अयूब खान भी हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार के भतीजे हैं... वो आज भी 'रॉक ऑन' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं... बॉलीवुड में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन जिस तरह की कामयाबी की उन्हें उम्मीद थी, वो अब तक उनकी पहुंच से बाहर ही रही है... उनके करियर में बहुत सारी फिल्में शामिल हैं, लेकिन अब भी वो एक बड़ी सफलता की तलाश में हैं...

खैर, पीके में हमें बताया गया था कि सरफराज धोखा नहीं देगा, लेकिन सरफराज के कैरियर ने उन्हें धोखा जरूर दे दिया... जी हां, अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी से हिंदी सिनेमा और फैंस के दिलों पर राज कर चुके दिवंगत अभिनेता कादर खान के बेटे सरफराज खान भी अपने करियर में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए... उन्हें आज भी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने सलमान के जिगरी दोस्त का किरदार निभाया था... फिल्मी करियर में सफलता न मिलने के बाद, उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूर हो गए... अब वो पूरी तरह से लाइमलाइट से बाहर हैं और एक गुमनाम जिंदगी गुज़ार रहे हैं.

अब बारी आती है एक ऐसे खान की जिनके फादर का खौफ ऐसा था कि दूर गांव जब रात में कोई बच्चा रोता था तो उसकी मां कहती थी- बेटा चुप हो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा... जी मैं गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान के बेटे शादाब खान की बात कर रही हूं... शादाब ने कई फिल्मों में काम किया... हालांकि, उन्हें एक्टिंग की दुनिया में इतनी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी, जितनी उनके पिता ने हासिल की थी... इसके बाद, उन्होंने डायरेक्शन और राइटिंग की दुनिया में भी अपने करियर को बनाने की कोशिश की, लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी... शादाब खान ने एक्टिंग, निर्देशन और लेखन के कई पहलुओं में अपनी कोशिशें की, लेकिन हर बार उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी वो चाहते थे...

खैर, फ्लॉप खान्स की इस फेहरिस्त में आखिरी नाम शहजाद खान का है... शहजाद खान भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजीत खान के बेटे हैं... इन्होंने भी अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में अभिनय किया है... शहजाद ने अपने पिता की तरह एक्टिंग के टैलेंट में expertise दिखाई, लेकिन वो अपनी फिल्मों में उनके जैसा इंपैक्ट नहीं छोड़ पाए... बावजूद इसके, उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हो पाई जिसकी वो खोज में थे और इसी के चलते वो धीरे-धीरे मीडिया और इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया से गायब हो गए.

Share this story