Ram Charan Game Changer : 'पुष्पा 2' के बाद अब 'गेम चेंगर' के इवेंट में हुआ हादसा  

Game Changer Movie Event Accident News in Hindi
 
Game Changer Movie Event Accident News in Hindi
Supriya singh 

Ram Charan Game Changer : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, राम चरण, जिनका नाम हर एक फैन की जुबां पर है, और जो हाल फ़िलहाल में एक ऐसे घटना की वजह से चर्चा में हैं, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की गई थी। क्यूंकि हाल ही में, उनकी much awaited film 'गेम चेंजर' के एक प्रमोशनल इवेंट में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ। और इस हादसे में दो फैंस की जान चली गई और अब उनके परिवार और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। और इस घटना ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री और राम चरण के फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। तो चलिए, जानते हैं क्या हुआ था, और मेकर्स ने इस घटना के बाद क्या ऐलान किया।

गेम चेंजर के इवेंट में हुआ हादसा 

तो पुष्पा 2' रिलीज होने से पहले प्री-इवेंट फंक्शन में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक फैन की मौत हो गई थी जिसकी वजह से अल्लू के खिलाफ केस दर्ज हो गया था.  पर फिलहाल एक्टर को बेल मिल गई है. इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक महीने बाद एक और हादसा हो गया है. ये मामला राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से जुड़ा है. गेम चेंजर फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें की ये इवेंट शनिवार को था. दिसंबर 2024 में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज इवेंट के दौरान हुए एक हादसे में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गईं.

game changer release date

वहीँ अब राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज एवेंट के बाद 2 लोगों का मौत हो गई. शनिवार रात को राजमुंद्री में ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद एक्टर के 2 फैंस की मौत हो गई. वहीँ इस इवेंट में राम चरण और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे. एवेंट के बाद हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्रोड्यूसर ने financial help का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों फैन फिल्म देखने के बाद बाइक से शनिवार रात को घर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रही वैन ने दोनों बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों को आनन फानन में Peddapuram Hospital में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों को बहुत ज्यादा इंजरी हुई थी. जिसकी वजह से दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी. 

प्रोड्यूसर दिल ने सोशल मीडिया पर व्यक्त किया दुख

वहीँ इस घटना की जानकारी जब फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू को मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया करते हुए बताया कि वो परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद करेंगे। उन्होंने कहा, 'गेम चेंजर प्री-रिलीज इवेंट बहुत ग्रैंड था। ऐसे समय में जब हम इस बात से खुश हैं तो एक दुखद खबर मिली कि इवेंट से वापसी के दौरान एक एक्सीडेंट में दो फैंस की डेथ हो गई। मैं उनके परिवार का सपोर्ट करूंगा। मैं अपनी ओर से उनकी फैमिली को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद कर रहा हूं। मैं उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

game changer release date

जिसमे गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू ने फैन की मौत पर दुख जताया और एक्स पर इमोशनल पोस्ट किया. ये पोस्ट इनके प्रोडक्शन हाउस श्री वेकेंटेश्वरा क्रिएशन की तरफ से किया गया. इसमें लिखा- प्रोड्यूसर दिल राजू ने 10 लाख की राशि मृतकों के परिवार को देने का ऐलान किया है. हमारी पूरी सांत्वना इस परिवार के साथ हैं. वहीँ इसके पहले 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत और उनके आठ साल बेटे के इलाज के लिए तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी उनकी आर्थिक मदद दी थी। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की गेम चेंजर' फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.

क्या है आपकी राय ?

बहरहाल, हम सबकी दुआएं और संवेदनाएँ उन फैमिली के साथ हैं जिन्होंने अपने फैमिली मेंबर को खो दिया। साथ ही उम्मीद करते हैं कि इस तरह की घटनाओं से हम सब कुछ सीखें और आगे बढ़ें। इस दर्दनाक हादसे के बाद, हमें यह समझने की जरूरत है कि हर एक फैन की जान कीमती है, और किसी भी इवेंट के दौरान उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है की ऐसे किसी बड़े इवेंट में फैंस के लिए कोई स्पेशल फैसिलिटीज होनी चाहिए या नहीं, और किसी के मौत की वजह से फिल्म मेकर्स को ब्लेम करना कितना जायज है. अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

Share this story