स्टार प्लस शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने hot look में कराया फोटो शूट

 
स्टार प्लस शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने hot look में कराया फोटो शूट

डेस्क-स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस देवोलीना एक बार फिर शुर्खियां बनी हुईं हैं इस बार सुर्खियों में होने की वजह देवोलीना का टीवी किरदार नहीं, बल्कि वे अपनी चंद बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं जी हां, आप को बता दें कि टीवी की यह चहेती बहू वेकेशन को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. जहां देबोलीना बीच के किनारे खूबसूरत वक्त बिताया और अपनी हॉट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. ऐसा पहली बार नहीं है

  • देवोलीना अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आईं हैं |
  • बल्कि इससे पहले भी सिंगापुर में वेकेशन एंजॉय करने के दौरान उन्होंने अपना बोल्ड अंदाज अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया था |
  • 'साथ निभाना साथिया' में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली 'गोपी बहू' आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए |
  • अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं -

Tags