जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में ओजस’25 का भव्य समापन

रंग, रचनात्मकता और जोश से सजा दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव
 
रंग, रचनात्मकता और जोश से सजा दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव

लखनऊ, 16 दिसम्बर 2025।  जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ओजस’25 का समापन शानदार प्रस्तुतियों, ऊर्जावान सहभागिता और अविस्मरणीय पलों के साथ हुआ। 15 और 16 दिसम्बर को आयोजित इस महोत्सव ने पूरे परिसर को उत्सव, कला और सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया। ‘रंगताल – द इंडियन कार्निवाल’ थीम पर आधारित इस आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया और रचनात्मकता, विविधता तथा आपसी सौहार्द का जीवंत प्रदर्शन किया।

महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ. कुमकुम धर और मुख्य अतिथि श्री अनिल रस्तोगी ने युवाओं को प्रेरित करने वाले अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने कहा,“ओजस’25 केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, कला और सहयोग की भावना का उत्सव है। इस मंच पर विद्यार्थियों ने जो उत्साह और प्रतिभा दिखाई, वह उनके समग्र विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ioioio

पहले दिन रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

महोत्सव के पहले दिन कई आकर्षक प्रतियोगिताएं और प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिनमें

  • कलर्स ऑफ करेज (पॉश पर नुक्कड़ नाटक),

  • वॉइस रॉयल (एकल गायन),

  • रंगमंच (डांस फ्यूज़न),

  • रिफ़ रायट (बैटल ऑफ बैंड्स),

  • द पीआर प्लेऑफ, गैस इट!,

  • और फेस्टिवल फ्यूज़न मास्क प्रमुख रहीं।

शाम होते-होते ऑनऐज की डीजे नाइट ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। ईडीएम और बॉलीवुड फ्यूज़न बीट्स पर छात्र देर रात तक झूमते नजर आए।

opopo

दूसरे दिन भी कायम रहा उत्साह

दूसरे दिन भी उत्सव का जोश कम नहीं हुआ। विद्यार्थियों के लिए

  • पैलेट परेड (आर्ट शोकेस),

  • नो हीट ट्रीट्स (कुलिनरी प्रतियोगिता),

  • रंग रहस्य (ट्रेजर हंट),

  • डील ऑफ द डेयर (ऑक्शन चैलेंज),

  • कार्निवल ऑफ स्पिरिट्स (क्रिएटिव मिक्सोलॉजी),

  • और कार्निवल बोर्डरूम (बिज़नेस सिमुलेशन)
    जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

सेलेब्रिटी नाइट बना महोत्सव का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का भव्य समापन बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राहुल जैन की सेलेब्रिटी नाइट के साथ हुआ। उनकी मधुर आवाज़ और लोकप्रिय गीतों ने दर्शकों को भावनाओं और ऊर्जा से भर दिया।इस अवसर पर डॉ. रश्मि चौधरी, डीन – स्टूडेंट अफेयर्स ने कहा,“ओजस’25 जयपुरिया इंस्टीट्यूट की उस परंपरा को दर्शाता है, जहां छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और टीमवर्क सीखने का अवसर मिलता है। यह उत्सव छात्रों को उत्कृष्टता और समावेशन की संस्कृति के लिए प्रेरित करता रहेगा।” करीब 20 से अधिक विशेष आयोजनों, सैकड़ों प्रतिभागियों और अनगिनत यादगार क्षणों के साथ ओजस’25 ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सांस्कृतिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया। यह महोत्सव लंबे समय तक कैंपस में अपनी गूंज छोड़ता रहेगा और आने वाले वर्षों के आयोजनों को प्रेरणा देता रहेगा।

Tags