Gumnaam Actors in Bollywood List : ज़िंदगी चकाचौंध, मौत गुमनाम

Gumnaam Actors in Bollywood List | Bollywood Celebrities Lifestyle | Gumnaam Actors Name

ooo
बॉलीवुड ये अल्फाज़ सुनते ही ही हमारे ज़हन में बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध भरी ज़िंदगी की तस्वीरें दिखाई देने लगती हैं... क्या आलीशान ज़िंदगी जीते हैं न ये सितारे... न कोई चिंता, न कोई फ़िक्र, सिर्फ बेशुमार दौलत, मस्ती और मज़े... भई, बॉलीवुड की दुनिया से दूर हम लोग तो यही समझते हैं... लेकिन जो लोग बॉलीवुड को करीब से जानते हैं, वो इसकी असल हक़ीक़त से अच्छी तरह से वाक़िफ होते हैं.

 

बॉलीवुड में कोई किसी का सगा नहीं

.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ये सितारे, बाहर से जितने खुशमिजाज़ नज़र आते हैं, अंदर से उनका क्या हाल है, ये सिर्फ वोही जानते हैं... बस इतना समझ लीजिए कि बॉलीवुड में कोई किसी का सगा नहीं है, बाहर से ये जितनी झप्पियां और पप्पियां एक दूसरे को देते रहते हैं, अंदर से ये एक दूसरे के लिए उतनी ही हेट रखते हैं... ये एक दूसरे के साथ फेवीकॉल की तरह सिर्फ तब तक चिपके रहते हैं जब तक सामने वाले की उंगलियां शोहरत की बुलंदियों को छू रही होती हैं, लेकिन जहां शोहरत और दौलत उनसे दूर होती है, लोग उनसे ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग गायब होती है..

चलिए आपको हम आज उन सितारों के बारे में बताते हैं.. जिनकी ज़िंदगी तो बहुत चकाचौंध भरी गुज़री लेकिन फिर जब मुफलिसी ने उनकी ज़िंदगी में दस्तक दी, तो उनकी पूरी दुनिया ही तबाह हो गई... और अचानक वो एक दिन गुमनामी की मौत मर गए...इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है परवीन बॉबी का... 70 से 80 के दशक तक बॉलीवुड में अपनी अदाएं और खूबसूरती से सबको मदहोश करने वालीं मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी की ज़िंदगी की जब शाम ढली तो उनकी मौत का भी पता दुनिया को दो दिन बाद चला... 20 जनवरी, 2005 में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहने वाली परवीन बॉबी मुंबई में अपने काफी बड़े फ्लैट में अकेले थीं... जानकारों का कहना है कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नाम की खतरनाक मानसिक बीमारी थी, इसके अलावा शुगर की बीमारी की वजह से अंतिम दिनों में उनके पैर में हुआ घाव गैंगरीन में तब्दील हो गया था, और शुगर की वजह से ही किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था... पुलिस ने उनकी मौत के दो दिन बाद नकली चाबी से जब घर का दरवाजा खोला तब बिगड़ी हुई हालत में उनका शव मिला था..

मीना कुमारी का नाम ज़रुर सुना होगा. क्योंकि मीना कुमारी अपने ज़माने की इतनी मशहूर अदाकारा थीं

आप अगर मौजूदा जेनरेशन के भी बॉलीवुड फैन हैं तो भी आपने मीना कुमारी का नाम ज़रुर सुना होगा. क्योंकि मीना कुमारी अपने ज़माने की इतनी मशहूर अदाकारा थीं कि आज तक उनकी खूबसूरती के किस्से सुनाए जाते हैं... मीना कुमारी ने बचपन में काफी आर्थिक तंगी में दिन बिताया था... 4 साल की उम्र से ही वो फिल्मों में काम करने लगी थीं, लेकिन जब उनकी ज़िंदगी की शाम ढलने लगी तो उसी मुफलिसी में पहुंच गई जहां से जिंदगी के सफर की शुरुआत की थी, कहा ये भी जाता है कि मीना कुमारी आर्थिक तंगी की इतनी बड़ी शिकार हो गईं थीं कि जिस हॉस्पिटल में उनकी मौत हुई वहां की पेमेंट देने में भी वो लाचार हो गईं थीं...

खैर, रामायण सीरियल में मंथरा के किरदार को शायद ही कोई भूला होगा... जी हां, बात हो रही है ललीता पवार की... अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार की मौत की खबर जब आई तो सभी सुनने वाले हैरान रह गए... ललिता पवार भी आखिरी दिनों में अकेले ही रहती थीं... बात 1990 की है जब उन्हें जबड़े के कैंसर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे धीरे-धीरे उनकी याददाश्त भी चली गई और 24 फरवरी 1998 को उन्होंने अपने सूनसान फ्लैट में दम तोड़ दिया... दुनिया को दो दिन बाद उनकी मौत की खबर लगी थी.

मीना कुमारी  ने बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने काम करना बंद कर दिया था

वैसे आपने शोले मूवी ज़रूर देखी होगी..और आपको इस फिल्म का एक डायलॉग भी याद होगा..आखिर इतना सन्नाटा क्यों है भाई इस डायलॉग को बोलने वाले एके हेंगल भी आपको ज़रूर याद होंगे... इन्होंने फिल्मों में डेब्यू ही 52 साल की उम्र में किया था... अपने जीवन में लगभग 225 फिल्में की, खूब शोहरत हासिल की..आखिरी दिनों में उन्हें निजी जिंदगी में काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था... बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने काम करना बंद कर दिया था और वे बीमार रहने लगे थे... उनके पास अपने इलाज तक के पैसे नहीं बचे थे...

चलिए अब बात करते हैं एक्ट्रेस विमी की... एक्ट्रेस विमी को शोबिज की दुनिया में खूब शोहरत मिली थी, लेकिन उनकी निजी जिंदगी ऐसे बदतर हालात में गुजरी, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है... एक्ट्रेस ने पति को छोड़कर जिसके साथ जिंदगी बिताना चाहा, उसी शख्स ने उन्हें शराब की लत लगा दी और प्रॉस्टिट्यूशन की तरफ ढकेल दिया... फिल्मी करियर 10 साल में बर्बाद हो गया, तो विमी तंगहाली में अकेले जिंदगी काटने को मजबूर हो गईं... लगातार 3 सुपरहिट फिल्मों के बाद विमी की सभी फिल्में फ्लॉप गईं... इसके बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया... विमी का बिजनेस तक डूब गया... आखिरी वक्त में उनकी वो हालत थी कि उन्हें देखने वाला कोई ना था... 34 साल की उम्र में विमी कई दिनों तक अस्पताल के जनरल वॉर्ड में भर्ती रहीं... जब मौत हुई तो न कोई श्मशान घाट पहुंचाने वाला था और न कंधा देने वाला... विमी की बॉडी को चायवाले के ठेले में रखकर श्मशान घाट पहुंचाया गया था.

फिल्मों में काम कर चुके राज किरण शोबिज की दुनिया से ऐसे गायब हुए

इस फेहरिस्त में एक नाम राज किरण का भी आता है..बुलंदी, घर हो तो ऐसा, कर्ज जैसी नामचीन फिल्मों में काम कर चुके राज किरण शोबिज की दुनिया से ऐसे गायब हुए कि कोई नहीं जान पाया उनके साथ असल में हुआ क्या... राज ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया... रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर से उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी संपत्ति हड़प ली और उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया... राज ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो मेंटल ट्रॉमा के शिकार हो गए... एक्ट्रेस दीप्ति नवल की मानें तो उन्होंने राज को अमेरिका में टैक्सी चलाते देखा था... वही 2011 में ऋषि कपूर ने उन्हें अमेरिका के मेंटल असाइलम में पाया था...

तो ये थी कहानी कुछ ऐसे सितारों की जिन्होंने एक वक्त बहुत चकाचौंध भरी ज़िंदगी गुज़ारी थी, लेकिन आखिरी वक्त में उनके साथ कोई नहीं था... इसीलिए कहा जाता है... इस संसार में कोई अपना नहीं है, सब मोह माया है... जितनी जल्दी हमें इस बात की रिलाइजेशन हो जाए, उतना ही अच्छा है

Share this story