Powered by myUpchar
Hardik Confirm Chahal new Girlfriend : हार्दिक ने चहल की गर्लफ्रेंड को लेकर कही बड़ी बात, Confirm हुई Chahal की नई Girlfriend
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मानो divorce और breakup आम बात हो गयी है, अब तो रील्स स्क्रॉल करते करते किसी न किसी सेलिब्रिटी की ऐसी न्यूज़ सामने आ ही जाती है, हाल ही में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या अपने डाइवोर्स की खबरों को लेकर चर्चा में बने है , indian क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर, पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते के बारे में कई बार चर्चा हुई थी, लेकिन अब युजवेंद्र ने एक नया मोड़ लिया है। हाल ही में चहल की एक नई गर्लफ्रेंड के बारे में अफवाहें सामने आईं है । और इस पूरे मुद्दे में हार्दिक पांड्या का नाम भी आ गया है।
आपने शायद सुना होगा कि हार्दिक पांड्याकी नई ने चहल की नई गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ statement दिए हैं। लेकिन क्या ये सच है, या बस अफवाहें हैं ? आइए, हम आपको इस पूरी कहानी के बारें में डिटेल से बताते है.
युजवेंद्र चहल के divorce के बाद की चर्चाओं के बीच उनकी लाइफ में नई गर्लफ्रेंड के आने के संकेत मिलने लगे हैं। हाल ही में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे थे। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या चहल की लव लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में एक खास बात है, चलिए आपको बताते हैं।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और choreographer धनश्री वर्मा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के divorce के बाद भी दोनों ही चर्चा में बने हुए है, आपको बतादे की युजवेंद्र चहल आईपीएल में व्यस्त हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर धनश्री भी अपने काम की शुरुआत कर चुकी है, लेकिन लोग अभी भी दोनों की लाइफ की पड़ताल में लगे हुए है । लोग जानना चाहते हैं कि दोनों के divorce की वजह क्या रही ? इसी बीच युजवेंद्र चहल की लव लाइफ को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं और लोगों का मानना है कि उनकी लाइफ में फिर प्यार की बहार आ रही हैं। divorce से पहले ही उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई थीं और उन्हें कई बार एक मिस्ट्री गर्ल के साथ spot भी किया गया और बाद में खुलासा हुआ कि उनके साथ नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि आरजे महवश हैं।
हालाँकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर अभी कुछ confirm नहीं किया है, लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में साथ दिखने के बाद लोग के कयासों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। लोग कई पुरानी photos भी खोजकर निकाल रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों काफी वक्त से साथ हैं और अक्सर एक साथ quality time spend कर रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच हार्दिक पांड्या का भी एक interview वायरल हो गया है। इसमें पांड्या युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर बात करते दिख रहे हैं और बता रहे है कि उनकी लाइफ में कोई आ चूका है। लोग इस वीडियो को ये कहते हुए वायरल कर रहे हैं कि क्रिकेटर ने अपनी बातों के जरिए ये hint दिया कि धनश्री वर्मा से divorce के बाद युजवेंद्र चहल आरजे महवश को date कर रहे हैं। इसमें पांड्या चहल के जीवन में खुशियां लाने के लिए आरजे महवश को धन्यवाद भी दे रहे हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि ये वीडियो fake है। इस वीडियो में कई changes किये गए है। जी हां, इस वीडियो में आरजे महवश का नाम जोड़ा गया है।
daily cricket post नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने ये वीडियो share किया है। इसमें एक साल पुराने इंटरव्यू की अलग-अलग clip को एआई के through जोड़कर युजवेंद्र चहल के divorce से connect करने की जबरन कोशिश की गई है, जबकि असल वीडियो में हार्दिक चहल की नहीं बल्कि अपने करियर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वो अपनी problems पर चर्चा कर रहे हैं। फेक एआई वीडियो में आप हार्दिक को ये कहते सुन सकते हैं, की 'मैंने उसे struggle करते देखा है, इसलिए मेरे लिए ये बहुत important था। मैं खुद उस मुकाम पर था जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे इंसान के पास जाना चाहता था जो मुझे समझ सके, जो ऐसे हालातों से गुजरा हो। लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महविश ने उसके जीवन में positivity ला दी है वो खुशियों का हकदार है। बहुत Satisfied और खुश रहो। और अगर महविश उसके लिए वो reason है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। ये सिर्फ इतना है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं।' जबकि ये पूरी तरह से गलत है।
आपको बता दें, की दिसंबर 2024 में महवश ने अपने इंस्टाग्राम handle पर एक फोटो share की थी जिसमें वो चहल और अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आ रही थीं। photo में मौजूद लोगों को परिवार बताते हुए उन्होंने caption में लिखा, की 'क्रिसमस लंच परिवार के साथ।' ये तस्वीर तब वायरल हुई जब आरजे महवश को युजवेंद्र के साथ चेहरा छिपाए एक होटल में जाते देखा गया था और ये उसी दिन हुआ था जब पहली बार चहल के divorce की खबरें सामने आई थीं। इन्हें देखने के बाद ही लोग ऐसे कयास लगाने लगे थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिलहाल उस दौर में महवश ने पोस्ट कर के सफाई दी थी कि ऐसा नहीं है, लेकिन फिर इसके कुछ समय बाद दोनों फिर साथ में मस्ती करते नजर आए और चैंपियन्स ट्रॉफी से इनकी photos वायरल हो गईं। अभी तक दोनों ने ही अपने रिश्ते पर कोई official statement नहीं दिया है।
तो दोस्तों, आखिरकार ये कह सकते हैं कि हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड पर कोई मुहर नहीं लगाई है। ये सब एक अफवाह का हिस्सा था, और हार्दिक का बयान किसी भी personal relationships से related नहीं था। वो बस अपनी जिंदगी की positivity और अच्छे बदलावों के बारे में बात कर रहे थे।
अब आप हमें comments में बताइए, क्या आपको लगता है कि हार्दिक पांड्या ने चहल के personal life में interfare किया ?