Bollywood Hindi News : Natasha से तलाक के एक महीने बाद ही Hardik को मिला नया Partner

Hardik Pandya and Jasmin Walia Relationship
 

Hardik and Natasha Story

Hardik Pandya New GF

Hardik Natasha Talak

Bollywood Hindi News : इंडियन क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को जोड़ी टूट चुकी है. और पिछले महीने 18 जुलाई को दोनों ने एक स्टेटमेंट देकर तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया था. वैसे हार्दिक और नताशा के बीच ऐसा क्या हुआ, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन पिछले दिनों नताशा की चीटिंग वाले पोस्ट लाइक करने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म था, कि क्रिकेटर ने उनके साथ शायद कुछ तो चीटिंग की है. और ये सारी ख़बरें अभी उड़ ही रही थीं, की इसके तुरंत बाद यानी की तलाक कन्फर्म होने के 25 दिन के बाद खबरें हैं कि हार्दिक पांड्या को अब नया प्यार मिल गया है.

नताशा के जाते ही हार्दिक ने बनाई new gf

आपको बता दें की टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सुर्खियों में छाये हुए हैं. और इस बार वजह खेल नहीं बल्कि फिर से उनकी पर्सनल लाइफ है. क्यूंकि एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी के 4 साल बाद रिश्ता खत्म करके उनकी जिंदगी में फिर से नए प्यार ने दस्तक दे दी है. चर्चाएं की उन्हें फिर प्यार हो गया है और इस बार वो एक सिंगर से दिल लगा बैठे हैं.

Hardik and Natasha Story

नताशा जहां अपने बेटे के साथ सर्बिया में हैं. तो वहीं, हार्दिक क्रिकेट से ब्रेक लेकर ग्रीस में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर एक्टिव हार्दिक ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया, जिसके बाद लोगों को ऐसा लग रहा है की हार्दिक अपनी नई लेडी लव के साथ छुट्टियां  मना रहे हैं.  अब आप सोच रहे होंगे की भला वो कैसे, तो बता दूँ की दरअसल, हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया की डेटिंग की अफवाहें हैं. ये अफवाहें उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद हो रही हैं. 

एक्ट्रेस ने दी relationship की हिंट

और ये सारी अटकलें तब शुरू हुईं जब फॉलोवर्स ने देखा कि हार्दिक और जैस्मीन ने एक ही पूल के किनारे इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं. उन फ़ोटोज़ में beautiful greek landscape था. जैस्मीन ने नीली बिकनी में अपनी फोटोज पोस्ट की, वहीँ कुछ ही समय बाद, हार्दिक ने उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, और पोस्ट के मेचिंग बैकग्राउंड ने फैंस के बीच इस नई लव स्टोरी को लेकर सुगबुगाहट शुरू कर दी. और इन खबरों में आग में घी डालने का काम भी जैस्मीन ने ही किया. दरअसल, उन्होंने हार्दिक के वीडियो को लाइक किया, जिससे अटकलें और तेज हो गईं. और दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, इससे अफवाहों को और ज्यादा बल मिल गया है.

hardik and natasa divorce story

वहीँ सोशल मीडिया यूजर्स जैस्मीन की पोस्ट पर उनसे हार्दिक पांड्या को लेकर उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल कर रहे हैं. बाकी कपल ने इस बारे में अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है, की तलाक होने के इतने कम टाइम बाद कोई रिलेशनशिप में आ सकता है या नहीं।
 

Tags