Powered by myUpchar

Hasin Jahan and her Daughter holi photo viral : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी पर क्यों भड़के लोग, बोले अस्तगफिरूल्लाह नापाक औरत

 
Hasin Jahan and her Daughter holi photo viral

हमारी country में चाहे जितनी equality आ जाए लेकिन कुछ लोग कभी भी सारे festivals को एक नज़र से नहीं देख सकते है, बीच में उनका ये जरूर आ जाता है की ये मेरा festival नहीं है और ये दूसरे religion को belong करता है, ये बात बिलकुल सही है की लोगो को अपने religion की पूरी respect करनी चाहिए, लेकिन अगर कुछ लोग सारे festivals celebrate करने में interest रखते है, तो इसमें किसी को भी कोई नाराज़गी जाहिर नहीं करनी चाहिए, क्योकि सबकी अपनी मर्ज़ी और choice  है, इसमें किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं होनी चाहिए, अब आप सोच रहे होंगे की आखिर  हम किसकी बात कर रहे है, हम बात कर रहे है इंडिया के famous क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीं जहाँ और उनकी बेटी की photos की जो होली के समय से काफी viral हो रही जिनमें दोनों ने जमकर colour खेला है. जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है, हालाँकि मोहम्मद शमी और हसीं का divorce हो चूका है, 

indian  क्रिकेट टीम के  master bowler  मोहम्मद शमी  अपने जितना शानदार गेम को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है उससे कहीं ज्यादा उनकी wife हसीन जहां नए controversies  को लेकर limelight  में रहती है। इस बार हसीन जहां ने होली celebration में लोगो के रौंगटे खड़े कर दिए.  

दरअसल, हसीन जहां ने होली के मौके पर अपनी और अपनी बेटी की फोटो शेयर  की हैं, जिसकी  वजह से लोग उन्हें काफी criticize कर रहे है। क्योकि उन्होंने अपनी होली खेलते हुए बेहद 'bold photos 'शेयर  की हैं और  इन्हीं bold photos  ने तहलका मचाया हुआ है। आपको बताते चले की इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी आयरा शमी की होली खेलते हुए photos शेयर की थी जिससे उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। 

सामने आई photos में  हसीन जहां अपनी friends  के साथ dance  भी कर रही हैं। वहीं उनकी बेटी भी होली को बहुत enjoy कर  रही हैं। जब हसीन जहां ने 14 मार्च होली के दिन इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की होली खेलने की फोटो शेयर की, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना start  कर दिया। लोगों ने कहा कि मुस्लिम होते हुए भी वो रमजान के पाक महीने में होली खेल रही हैं। यहां तक कि लोग उनके मुस्लिम होने पर भी सवाल करने लगे। 

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग हो चुके हैं। हसीन जहां IPL में चीयरलीडर का काम कर चुकी हैं। दोनों ने  साल 2014 में शादी की थी और उनकी  एक बेटी भी है। लेकिन साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर domestic abuse ,और  other  womens के साथ संबंध बनाने और हत्या की साजिश करने जैसे आरोप लगाए थे। तभी से दोनों अलग रह रहे हैं।

रमजान के चलते मोहम्मद शमी भी आलोचनाओं से बच नहीं पाए।  हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और india का सेमीफाइनल मैच खेला गया था। उस दौरान फील्डिंग करते समय शमी को जूस पीते देखा गया था जिससे  लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया कि शमी ने रमजान के समय रोजा ना रखकर इस्लामी शिक्षा को  disrespect किया है। हालाँकि कई नामी लोगों ने इस पर अपनी  प्रतिक्रिया  भी दी, जिनमें से कुछ ने उनका समर्थन भी किया और कहा कि यात्रा करते समय रोजा रखना जरुरी नहीं  होता।

मीडिया रिपोर्ट के according  2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के against  कानूनी मामला दर्ज किया और 10 लाख रुपये की मासिक गुजारा भत्ता की मांग की।  उन्होंने बताया कि 7 लाख रुपये उनके खर्चों के लिए और 3 लाख  रुपये उनकी बेटी के लिए चाहिए।  Mohammed Shami और  Hasin Jahan खबरों के मुताबिक जनवरी 2023 में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद order  दिया कि शमी को 1 लाख 30 हजार रुपये का मासिक गुजारा भत्ता मिलेगा।   कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने अपनी प्रतिक्रिया देते  हुए कहा कि मासिक गुजारा भत्ता की राशि उनकी उम्मीदों से कम है।  उन्होंने संकेत दिया कि वो इस फैसले को हाई कोर्ट तक ले जा सकती हैं।

होली का festival हिन्दू  धर्म के साथ ही  रंगो का भी festival होता है लेकिन इसे सभी religion  के लोग मना सकते है। तो क्या हसीन जहां  और उनकी बेटी को इतना ट्रोल करना सही है ? क्या उनका होली celebrate करना सही नहीं है क्योकि वो मुस्लिम है सिर्फ इसलिए ? क्या सभी धर्म के रंग की अपनी एक पहचान  होती है ? आपकी इसपे क्या राय है हमे comment box  में जरूर बताए। 

Tags