Heeramandi Web Series Cast : Heeramandi में आलमजेब बन बुरी तरह ट्रोल हुईं शर्मिन सेगल

Who are the Heroines in Heeramandi?
heeramandi review in hindi

Aamzeb in Heeramandi

Heeramandi Web Series Cast

Heeramandi Review in Hindi

Heeramandi Cast : जब भी कोई न्यू मूवी या वेब सीरीज आती है तो हर तरफ, सिर्फ उसकी ही चर्चा होती है, जैसे की आप ये हीरामंडी को ही ले लीजिये। जब से संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज़ हुई है.. तब से दर्शकों के बीच सिर्फ हीरामंडी की ही चर्चा हो रही है, एक्ट्रेसेस की, उनके costume की और उनकी एक्टिंग की...

हीरामंडी क्यों प्रसिद्ध है?

और जहाँ एक तरफ इस सीरीज में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और शर्मिन सेगल दिखाई दी हैं. जिनमे से कुछ एक्ट्रेसेस को अपने काम के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं, तो कुछ ट्रोल भी हो रही हैं. तो चलिए जानते हैं की किन एक्ट्रेसेस को इतनी तारीफें मिल रही हैं और किसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

heeramandi review in hindi

देखिये, इसमें तो कोई शक वाली बात ही नहीं, की हीरामंडी में एक्ट्रेसेस की एक्टिंग क़ाबिले तारीफ है... लेकिन इसमें एक नाम है, संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल का, उनका इस सीरीज में लीड रोल यानि आलमजेब का किरदार है. लेकिन 'हीरामंडी' में शर्मिन सेगल को एक्सप्रेशनलेस होने की वजह से बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है.  इस दौरान हीरामंडी की स्टारकास्ट ने एक इंटरव्यू दिया . और इस इंटरव्यू में शर्मिल सहगल ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसे हर कोई सुनकर शॉक्ड रह गया. 

शर्मिन की एक्टिंग से क्यों नाराज़ लोग?

जिसमे शर्मिन ने एक्टर्स की इनसिक्योरिटी को लेकर बात कही. जिसपर अदिति राव ने तुरंत जवाब भी दिया.. इसी बीच दोनों एक्ट्रेस के बीच बहस होती देखि गई.. आपको बता दें कि 'हीरामंडी' में शर्मिन सहगल की एक्टिंग दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह से ट्रोल भी किया जा रहा है. आपको बता दें की हीरामंडी अभिनेत्री शर्मिन सहगल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया। कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की भतीजी होने के बावजूद भी भूमिका के लिए 16 बार ऑडिशन दिया। उसके बाद उन्हें हीरामंडी के लिए चुना गया.

sanjay lila bnasali new web series

दूसरी तरफ 'हीरामंडी' की बाकी एक्ट्रेसेस मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिंहा, ऋचा चड्डा, संजीदा शेख को उनकी अदाकारी की खूब तारीफें मिल रही है.वैसे आपको हीरामंडी में किसकी एक्टिंग सबसे अच्छी लगी, कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Share this story