Celebrity Bodyguard Salary in India : बॉलीवुड के इन Celebrities के Bodyguard की Salary जानकर हो जायेंगे दंग
Highest Bodyguard salary in Bollywood per Month
Celebrity Bodyguard Salary in India : बॉलीवुड सेलेब्स को लोग खूब पसंद करते है, fans के अलग अलग favorites celebrities होते है, इन सबके बीच लोग bollywood stars के personal लाइफ updates जानने में काफी excited रहते है, और हर फैन की यही इच्छा होती है कि जिस सितारे को वो बड़े पर्दे पर देख रहे है, उनसे एक बार मिल सके, दो-चार बातें कर सके और एक सेल्फी ले सके। सेलेब्स भी जब अपने फैन्स से मिलते है तो खूब प्यार लुटाते हैं लेकिन हर एक से मिलना उनके लिए भी possible नहीं है । कई बार फैन्स का प्यार limit cross कर देता है, और लोग celebrity के साथ अजीबो गरीब हरकते भी कर देते है और ऐसे में अपनी safety के लिए celebes के personal बॉडीगार्ड्स होते है। जो अक्सर उनकी मदद करते दिखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बॉडीगार्ड्स की सैलरी कितनी होती है? इस रिपोर्ट में हम आपको शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और दीपिका पादुकोण तक के बॉडीगार्ड और उनकी सैलरी के बारे में बताएँगे।
1. शाहरुख खान
एक्टर शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो जहां भी जाते हैं, फैन्स उन्हें घेर लेते हैं। ऐसे में उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह हमेशा उन्हें protect करते हैं। रिपोर्ट्स के according रवि सिंह की annual सैलरी 2.7 करोड़ रुपये है। यानी वो महीने की करीब 17 लाख रुपये सैलरी लेते हैं।
2. सलमान खान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान तो लोगो के दिलो में राज करते है fans उनकी एक एक झलक के लिए बेताब रहते है। वहीं सलमान भी फैन्स पर खूब प्यार लुटाते हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी किसी celebrity से कम नहीं हैं। शेरा, सलमान के साथ करीब 29 साल से हैं। और उनकी मंथली सैलरी करीब 15 लाख रुपये बताई जाती है, यानी साल के करीब 2 करोड़ रुपये।
3. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयस ठेले है, जो हमेशा ही खिलाड़ी कुमार के साथ रहते हैं। वहीं कई बार श्रेयस को अक्षय के बेटे आरव के साथ भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के according श्रेयस की yearly income करीब 1.2 करोड़ रुपये है।
4. आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान के बॉडीगार्ड की इनकम भी करोड़ों में है। आमिर के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें साल की 2 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।
5. दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जल्दी ही शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करती नज़र आएंगी । इससे पहले शाहरुख और दीपिका, पठान में साथ दिखे थे। दीपिका के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है, जो कई सालों से एक्ट्रेस के साथ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जलाल की सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है।
6. नुष्का शर्मा बीते
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बीते लंबे वक्त से फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर हैं, हालांकि इसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। अनुष्का के बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह है, जिनकी yearly income 1.2 करोड़ रुपये बताई जाती है। जानकारी के according सोनू, जरूरत पड़ने पर विराट और वामिका के लिए भी तैयार रहते हैं।