Powered by myUpchar

Hindustan Bhau comments on Farah Khan : Farah Khan की होली वाली टिप्पड़ी पर नाराज़ हुए Hindustan Bhau, Mental और Physical रूप से नुकसान पहुंचाते है ऐसे Comments

 

आज हम बात करेंगे एक ऐसी controversy  के बारे में जिसने सोशल मीडिया और बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के against  एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, और इस मामले को लेकर उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। तो आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में और क्या है इसका पूरा मामला। 

हिंदुस्तानी भाऊ, जिन्हें हम सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जानते हैं, अक्सर अपने वीडियो और कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

 सोशल मीडिया influencer और पुराने  बिग बॉस contestant विकास जयराम फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने director और कोरियोग्राफर फराह खान के against  केस दर्ज करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। दरअसल, उन्होंने फराह खान पर हिंदू festival होली के बारे में उनकी कथित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।  

हिंदुस्तानी भाऊ की याचिका के according , फराह खान ने फरवरी 2025 में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक episode  के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने होली को छपरियों का त्योहार बताया था। उन्होंने तर्क दिया कि छपरी शब्द का व्यापक रूप से negativity  means  के साथ use किया जाता है, जो Culture की कमी को दर्शाता है।  

उन्होंने दावा किया कि फराह खान की एक popular public मंच पर की गई टिप्पणी ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और communal hatred को भड़का सकती है। हिंदुस्तानी भाऊ ने 21 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और फराह खान के against  कार्रवाई की मांग की है ।

जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो उन्होंने deputy commissioner और additional commissioner of police समेत senior police officers को मामले की जानकारी दी। इन प्रयासों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा कोई feedback  न मिलने पर फातक ने अब बॉम्बे high court का दरवाजा खटखटाया है और फराह खान के against  एफआईआर दर्ज करने के लिए judicial intervention की मांग की है। 

हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि फराह खान की हरकतों से उन्हें mental physical रूप से नुकसान हुआ है, और इसके against कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, इस विवाद में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। 

अब ये देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला लेता है, क्योंकि ये  मामला न सिर्फ हिंदुस्तानी भाऊ और फराह खान के बीच का है, बल्कि ये  सोशल मीडिया की दुनिया और बॉलीवुड के बीच के रिश्तों को भी लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

तो दोस्तों, इस controversy पर आपकी क्या राय है ? क्या आपको लगता है कि हिंदुस्तानी भाऊ का आरोप सही है, या फिर फराह खान पर लगाए गए आरोप बे बुनियाद हैं ? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Tags