Honey Singh Concert 2025 : दिलजीत के बाद अब हनी सिंह का शुरू होगा Millionaire Tour

Honey Singh Millionaire Tour India Cities 
 
 
Honey Singh Millionaire Tour India Cities
Supriya singh 

Honey Singh Concert 2025 : साल 2024 में हमें बहुत सारे कॉन्सर्ट देखने को मिले, जिसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉन्सर्ट पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिलुमिनाटी इंडिया टूर था. और दिलजीत के बाद करण औजला, एपी ढिल्लों जैसे और भी कई आर्टिस्ट ने टूर किया. वहीँ अब इसमें एक खास नाम और जुड़ चुका है, और वो है हनी सिंह का है. और ये तो आप जानते ही हैं की सिंगर रैपर हनी सिंह काफी पॉपुलर नाम है, हालांकि वो काफी  लंबे वक्त से गायब थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी दमदार वापसी कर ली है. वहीँ हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये बताया है कि वो इंडिया टूर करने वाले हैं. और जब ये खबर सामने आई है तब से ही हनी सिंह के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. तो चलिए हम भी जानते हैं हनी सिंह के अपकमिंग कॉन्सर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर  के बारे में।  

हनी सिंह: फेमस डॉक्यूमेंट्री से किया कमबैक 

तो कुछ टाइम पहले सिंगर रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री आई थी, जिसका टाइटल था हनी सिंह: फेमस. और ये डॉक्यूमेंट्री उनके फैन्स के लिए काफी खास थी, क्योंकि हनी सिंह लंबे वक्त से गायब रहे हैं. और अब अपने चाहने वालों के लिए हनी सिंह अपना इंडिया टूर लेकर भी आ गए हैं. जिसके चलते वो इन दिनों अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं. और आपको बता दें की हनी सिंह का ये अवेटेड कॉन्सर्ट भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में होगा जिसकी लिस्ट भी सामने आ गई है. हालांकि वेन्यू को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पर अगले महीने से शुरू होने जा रहे इस टूर की टिकटों की बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए आपको मिलेनियर इंडिया टूर से रूबरू कराते हैं. 

कब से होगी मिलेनियर टूर की शुरुआत 

तो आपको बता दें की हनी सिंह फरवरी से अपने मिलेनियर टूर की शुरुआत करने वाले हैं. उनका ये टूर देश के 10 शहरों पर होने वाला है. और 11 जनवरी को इस कॉन्सर्ट की टिकट लाइव हुई थी वहीँ इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मिनट के अंदर ही सारी टिकटें बिक गईं. लेकिन आप परेशान नहीं हों क्यूंकि आप कॉन्सर्ट के टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर जाकर बुक कर सकेंगे. वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें की हनी सिंह के टूर की पहली डेस्टिनेशन मुंबई होगी, इसके बाद वो बाकी शहरों में जाएंगे. मिलेनियर टूर 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 5 अप्रैल तक होना है, और इस बात की जानकारी खुद रैपर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. 

honey singh india tour 2025 tickets

वहीँ हनी सिंह के टूर के शहरों की बात करें, तो इसकी शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से होगी, इसके बाद सिंगर 28 फरवरी को लखनऊ में होंगे. वहीँ 1 मार्च को हनी सिंह अपने शहर दिल्ली में परफॉर्म करेंगे, इसके बाद ही वो इंदौर जाएंगे, जहां 8 मार्च को उनका शो होने वाला है. आगे के शो के लिए वो 4 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़ और 29 मार्च को जयपुर में हनी सिंह अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीँ आखिरी दिन की बात करें, तो कोलकाता में सिंगर का टूर खत्म होगा, जो कि 5 अप्रैल को होने वाला है.

क्या होंगे टिकट के प्राइस?

इसके साथ ही आपको बता दें कि हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर के लिए एज लिमिट है. क्यूंकि 16 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही इस कॉन्सर्ट को एंजॉय कर पाएंगे. ये शो चार घंटे तक चलेगा और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर कॉन्सर्ट में 'ब्राउन रंग', 'डोप शोप', 'लुंगी डांस' और 'लव डोज' जैसे अपने हिट गानों पर परफॉर्म करने वाले हैं. और ये टूर हनी सिंह का पहला इंडिया टूर है. इंडिया टूडे के मुताबाकि, शो की टिकटें जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बिक रही थीं, जिनकी कीमतों को लोगों की बढ़ती डिमांड को देखकर बढ़ा दिया गया. 1,499 रुपए की टिकट का रेट 2500 रुपए कर दिया गया, वहीं 6,500 रुपए की टिकटों को 8,500 रुपए कर दिया गया. 

इंस्टा पर पोस्ट की स्टोरी 

बता दें की की हनी सिंह ने अपने टूर की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम पर भी की है और साथ ही स्टोरी में एक पोस्ट लिखा है. जिसमे हनी सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मौन आवाज का अंत नहीं है, ये इसकी शुरुआत है. ये वो जगह है जहां जिंदगी खुद को सुनने के लिए रुकती है. यही वजह है कि मैं इतने सालों तक चुप था. अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे. हर हर महादेव. 

honey singh documentary news in hindi

तो हनी सिंह के फैंस का इंतजार अब और लंबा नहीं होगा। उनके कंसर्ट में हर एक मूमेंट आपका दिल छूने वाला होगा। उनका स्टाइल, उनकी एनर्जी और उनके गाने, सब मिलकर बनाते हैं एक परफेक्ट परफॉर्मेंस.

Tags