Romance & Lust के नाना

Grandfather of Romance & Lust
 
Grandfather of Romance & Lust

Bollywood News  : नाना पाटेकर बॉलीवुड के एक लीजेंड एक्टर हैं इसमें भी कोई शक नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में वो Irreplaceable हैं उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. उनकी पहचान बॉलीवुड के सबसे महान कलाकारों के तौर पर होती है. लेकिन, उनकी पहचान एक और भी है. बड़े सीरियस से दिखने वाले नाना पाटेकर अपने ज़माने में बड़े दिल फेंक आशिक रहे हैं. उनकी आशिकी के किस्से सुनने बैठें ना, तो शायद पूरी किताब लिख जाएगी. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको चलिए उनकी एक ऐसी लव स्टोरी सुनाते हैं जिसमें मोहब्बत तो है, लेकिन साथ में बेवफाई भी है.

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर एक दौर में एक दूसरे के प्यार में पागल थे

ये बताइए कि क्या आपको मालूम है कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर एक दौर में एक दूसरे के प्यार में पागल थे. शायद बहुत से लोगों को ये बात मालूम हो और बहुत से लोगों को नहीं. लेकिन Unfortunately इस जोड़ी की मोहबब्त परवान नहीं चढ़ पाई थी. आखिर इसकी क्या वजह थी? एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले नाना पाटेकर और मनीषा के बीच ऐसा क्या हुआ था कि ये एक-दूजे के नहीं हो पाए? चलिए आपको इसकी पूरी वजह बताते हैं

मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर

साल था 1996 का फिल्म 'अग्निसाक्षी' की शूटिंग हो रही थी और फिल्म में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मनीषा पर नाना का दिल आ गया था, ये वो दौर था जब मनीषा, विवेक मुशरान से ब्रेकअप के दर्द से उबर रही थीं. नाना की तरफ से मनीषा को फुल सिग्नल मिल रहा था. मनीषा भी इस सिग्नल की तरफ अट्रेक्ट हो गईं.और फिर इनकी मोहब्बत परवान चढ़ते देर नहीं लगी. अब दोनों की चुपके-चुपके वाली लव स्टोरी शुरू हो गई थी. दोनों ज़माने से छिपते-छिपाते डेट पर भी जाने लगे थे.

इस जोड़ी को संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी मिल गई

नाना और मनीषा अपनी मोहब्बत की नाव में सवार थे और इसी दौरान इस जोड़ी को संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी मिल गई. ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. तब तक इनकी मोहब्बत के किस्से भी बॉलीवुड गलियारों में खूब चटकारे लेकर सुने जाने लगे थे... ये खबरे उस समय और पुख्ता हो गईं जब मनीषा के पड़ोसियों ने ये कंफर्म किया कि नाना कई बार सुबह-सुबह मनीषा के घर से निकलते देखे गए थे.

hh

नाना और मनीषा एक दूसरे से प्यार तो करते थे लेकिन दोनों ही काफी गुस्सैल थे.कई बार ये पब्लिकली ही एक दूसरे से झगड़ते हुए पाए गए थे. कहा जाता है कि नाना, मनीषा को लेकर ओवर पजेसिव हो गए थे ओर वो मनीषा को को-एक्टर्स के साथ इंटीमेट सीन देने पर भी ऐतराज करने लगे थे. यहां तक कि वो मनीषा के कपड़ों को लेकर भी उनको प्रॉब्लम थी. नाना की हद से ज्यादा टोका-टाकी से मनीषा तंग आ चुकी थीं और फिर इनके बीच दूरियां बढ़ती गईं. अब मनीषा को लगने लगा था कि नाना के साथ ज़िंदगी की गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है. हालांकि फिर भी वो अपने रिश्ते को मौका देना चाहती थीं.

 मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर और आशा जुल्का को बेडरूम में एक आपत्तिजनक पोजीशन में देख लिया

आपको जानकर हैरानी होगी कि नाना पाटेकर, जब मनीषा को डेट कर रहे थे तो वो ना केवल पहले से मैरिड थे बल्कि दो बच्चों के फादर भी थे. लेकिन वो अपनी पत्नी से अलग रहते थे. बावजूद इसके वो मनीषा संग सात फेरे लेने के मूड में नहीं थे. सबके बीच एक नई एक्ट्रेस बॉलीवुड में छाने लगीं. उनका नाम था आयशा जुल्का.आयशा जुल्का भी खूबसूरती की मूरत थीं.नाना पाटेकर ने भी उनके साथ मूवी की जिसका नाम था आंच. इस फिल्म के बाद से ही नाना पाटेकर और आयशा जुल्का एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा.आपको बता दें कि आयशा जुल्का नाना पाटेकर से पूरे 22 साल छोटी थीं. इसके बावजूद दोनों का रोमांस फल फूल रहा था.

मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर और आशा जुल्का को बेडरूम में एक आपत्तिजनक पोजीशन में देख लिया

हालांकि ये बात मनीषा कोइराला को नहीं पता चली... मनीषा को लगा कि को-एक्ट्रेस होने के नाते ही आयशा जुल्का नाना पाटेकर के साथ इतना घुल मिल गई हैं... लेकिन हकीकत तो कुछ और ही थी और आप ये जानते हैं कि हकीकत छिपाए नहीं छिपती है... तो बस एक दिन क्या हुआ कि मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर और आशा जुल्का को बेडरूम में एक आपत्तिजनक पोजीशन में देख लिया. मनीषा को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. मनीषा गुस्से से आग बबूला हो गईं. उन्होंने आयशा को खूब खरी खोटी सुनाई और हिदायत दी कि नाना से दूर चली जाओ.

 आयशा जुल्का से दूरी बनाने के मूड में नहीं थे

आयशा जुल्का

लेकिन नाना कहां मानने वाले थे.उनके अंदर तो भरपूर एनर्जी थी. वो आयशा जुल्का से दूरी बनाने के मूड में नहीं थे. तो मजबूरन मनीषा कोइराला को ही भारी दुख के साथ नाना पाटेकर से ब्रेकअप करना पड़ा. बाद में मनीषा ने एक नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया था. वहीं नाना भी आयशा जुल्का संग रहने लगे थे. लेकिन बाद में ये भी अलग हो गए. कई सालों बाद तनुश्री दत्ता ने भी नाना पाटेकर पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए थे. वो बात अलग है कि आरोप साबित नहीं हुआ, लेकिन इतना तो पता चल गया कि नाना पाटेकर जैसे दिखते हैं, वैसे हैं बिल्कुल नहीं.

Tags