Arjun की खलनायकी कैसी लगी आपको?
किसी को एक ही फिल्म से कामयाबी मिल जाती है तो कोई बहुत सी फिल्मों के बाद भी कामयाब नहीं हो पाता... ठीक इसी तरह कुछ एक्टर्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने कुछ और सोचकर बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे लेकिन हो कुछ और गया... जैसे कुछ एक्टर्स आए तो थे हीरो बनने के लिए लेकिन वो कॉमेडियन बनकर रह गए... और कुछ ऐसे भी हैं जो विलन बनकर रह गए... अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है... और वो नाम है अर्जुन कपूर का...
अब शायद आप सोच रहे होंगे कि अर्जुन कपूर को लेकर हम ऐसी बात क्यों कर रहे हैं, तो देखिए मतलब बिल्कुल साफ है... साल 2012 में जब अर्जुन कपूर ने इशकजादे मूवी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, तब लग रहा था कि बॉलीवुड को अपना अगला सुपरस्टार मिल गया है... लेकिन उनकी बदकिस्मती कि ऐसा मुमकिन नहीं हुआ... अर्जुन कपूर ने एक के बाद एक कई मूवीज़ की, लेकिन पहली फिल्म जैसा कमल दोबारा नहीं हो पाया... अर्जुन ने अपने 13 साल के करियर में 19 फिल्में की, जिसमें से सिर्फ छह फिल्में ही हिट रहीं... बाकियों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा... और फिर अर्जुन कपूर भी फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए... उन पर मीम्स बनने लगे... उनका मज़ाक बनाया जाने लगा... मलाइका के साथ चले उनके अफेयर को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल किया गया... लेकिन जैसा कि हमनें आपसे शुरूआत में ही बताया था कि Bollywood is a profession of uncertainty... तो बस यहां सब कुछ पॉसिबल है...
अब एक बार फिर से अर्जुन कपूर का करियर ट्रैक पर लौट आया है, लेकिन वो इस बार हीरो बनकर नहीं, बल्कि विलेन बनकर धूम मचा रहे हैं... जी हां, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' में उन्होंने एक लंबे समय बाद विलेन का किरदार अदा किया है... स्क्रीन पर विलेन बनाकर उन्होंने ऐसी जान फूंकी कि पांच बड़े सुपरस्टार्स भी उनके सामने फीके पड़ गए... अब हाल ही में 'सिंघम अगेन' के लिए लोगों से मिल रहे हैं प्यार को पाकर अर्जुन कपूर का दिल भर आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है...
अर्जुन कपूर की खलनायकी उनके करियर के लिए खुशखबरी लेकर आई है... अब विलेन बनते ही अर्जुन कपूर की फिल्म हिट होना शुरू गई हैं... बॉलीवुड स्टार्स के लिए अब नायकी से ज्यादा खलनायकी नया चार्म बनता जा रहा है... बॉबी देओल ने भी लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं और अचानक विलेन बनते ही उनका करियर चमक उठा,... विलेन बनते ही बॉबी देओल ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दे डाली..., अब अर्जुन कपूर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है...अर्जुन कपूर ने लगातार 11 फिल्मों के फ्लॉप का सिलसिला भी विलेन बनते ही तोड़ दिया है...0अर्जुन कपूर ने 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से अपने करियर की शुरुआत की थी..
डेब्यू फिल्म तो हिट रही लेकिन उसके बाद काफी फ्लॉप्स का सामना करना पड़ा... डेब्यू के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'औरंगजेब' 2013 में रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई... इसके बाद गुंडे सेमी हिट रही और टू स्टेट्स सुपरहिट साबित हुई... इसके बाद फाइंडिंग फैनी, तेवर जैसी फिल्में बुरी तरह पिट गईं... 2016 में आई फिल्म की एंड का सेमी हिट रही थी... इसके बाद से अर्जुन कपूर की लगातार 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं... अब अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन में विलेन का किरदार निभाया है... विलेन बनते ही अर्जुन कपूर की फिल्में भी हिट होने की ओर बढ़ रहा हैं...इसका मतलब ये होता है कि ऑडियंस अर्जुन कपूर को फिल्मों में देखना तो चाहती है लेकिन एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि विलेन के तौर पर... तो अब ऐसे में क्या ये माना जाए कि आने वाले वक्त में अर्जुन कपूर की बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन साबित होंगे?