Amir Khan mystery girl : कौन है Amir Khanकी mystery girl जिस्से बिना पूछे कोई काम नहीं करते है Amir Khan

How many times did Aamir Khan marry?

 
How many times did Aamir Khan marry?

How many times did Aamir Khan marry?

जानिए आमिर खान की पर्सनल लाइफ के बारे में 

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के फमोस star आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल के बारे में, जिनका नाम है... गौरी! जी हां, आपने सही सुना, आमिर खान की लेडी लव का नाम गौरी है, और आज हम जानेंगे उनके बारे में कुछ खास बातें जो शायद ही आपने पहले सुनी हों!आमिर खान, जिन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है, उनकी life  के बारे में बहुत सी बातें हम जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और खासकर उनकी लेडी लव, गौरी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो चलिए, हम इस मिस्ट्री गर्ल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

कैसी है आमिर खान की Love Life ?

आमिर की लव लाइफ के बारे में बता दें कि उन्होंने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी। दोनों का बेटा जुनैद और बेटी आइरा । साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद आमिर ने साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। दोनों का बेटा आजाद है जिसका जन्म साल 2011 में हुआ था। साल 2021 में आमिर और किरण ने अलग होने की Announcement  की। भले ही आमिर का रीना और किरण से तलाक हो गया, लेकिन दोनों के साथ उनका बॉन्ड काफी  अच्छा है। वहीं रीना और किरण भी आमिर को पर्सनली और प्रोफेशनली पूरा सपोर्ट करते हैं।

Amir Khan mystery girl

कौन है आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल ?

लेकिन गौरी आमिर खान की लाइफ का important हिस्सा हैं, और इन दोनों का रिश्ता भी काफी दिलचस्प है। आपको ये  जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई। गौरी, जो एक बहुत  प्राइवेट पर्सन हैं, आमिर से पहली बार एक पार्टी में मिली थीं। आमिर को गौरी की सादगी और खूबसूरती ने काफी attract किया। वहीं, गौरी ने भी आमिर की सेंस ऑफ ह्यूमर और उनकी सोच को पसंद किया।आमिर और गौरी के रिश्ते के बारे में mostly  मीडिया के पास केवल अनुमान ही होते हैं, क्योंकि दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं। लेकिन उनकी कई Public Appearances और इवेंट्स ने ये साबित किया है कि ये  जोड़ी काफी मजबूत और Strong है।

 

Amir Khan mystery girl

कौन है गौरी ?

अगर हम बात करें गौरी के प्रोफेशनल लाइफ की, तो वे एक simple इंसान हैं, जिनकी कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी background नहीं है। गौरी का ज्यादातर समय अपनी फैमिली और बच्चों के साथ ही बीतता है, और वो  बहुत कम ही मीडिया की नजरों में आती हैं। लेकिन आमिर खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री से साफ है कि दोनों के बीच गहरी समझ और प्यार है।वहीं, आमिर की लाइफ में गौरी का एक अहम रोल है। चाहे वो  उनकी फिल्म के लिए किसी नए आईडिया पर बात करना हो, या फिर किसी पर्सनल सलाह की बात हो, गौरी हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं। आमिर भी गौरी के बिना अपनी जिंदगी को अधूरी मानते हैं और अक्सर कहते हैं कि वो  अपने परिवार के बिना कुछ भी नहीं हैं।

आमिर खान की फिल्मों का सफर चाहे जितना बड़ा हो, लेकिन उनके दिल में गौरी की अहमियत कभी कम नहीं हुई। इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में किसी मिसाल से कम नहीं है। गौरी की हर फिल्म रिलीज के दौरान आमिर उन्हें अपना पूरा सपोर्ट देते हैं, और यही कारण है कि उनके रिश्ते में एक मजबूत और खूबसूरत bond है।

Tags