Bollywood Gossip Today : आदित्य रॉय कपूर से Break Up के तुरंत बाद अनन्या ने बनाया दूसरा Boyfriend
Who is Walker Blanco
Walker Blanco Model
Ananya Panday Relationship
Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल तो नहीं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जरूर चर्चा में रहती हैं. और इस बार उनके लाइमलाइट में आने की वजह हैं, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड, वैसे लास्ट कुछ टाइम से अनन्या पांडे एक्टर आदित्य राय कपूर को डेट कर रही थीं, लेकिन suddenly दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं। उसके बाद उनका नाम हार्दिक पंड्या के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन बाद में पता चला की वो रूमर्स सिर्फ रूमर्स ही थे. लेकिन अब हाल ही में अनन्या की लाइफ में एक न्यू पर्सन की इंट्री हुई है, तो चलिए जानते हैं कौन हैं अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड।
क्या अनन्या और वॉकर एक दूसरे को कर रहे DATE?
वैसे अनन्या पांडे भले ही मूवीज में कम नजर आए, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहती हैं. अभी हाल ही में वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं और वहीँ से उनके नए रिलेशनशिप को लेकर ख़बरें शुरू हो गईं. दरअसल कुछ दिन से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर खबरें आ रही थीं कि उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है. लेकिन लगता है उन्हें अनंत अम्बानी की शादी में अपना नया पार्टनर मिल गया है. क्यूंकि हाल ही में एक्ट्रेस को AW लेटर वाला पेंडेंट पहने कई बार स्पॉट किया गया.
अब A से तो अनन्या पांडे हैं, लेकिन W किसके लिए है, इसका खुलासा हो गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. और उन्हें पिछले महीने ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ देखा गया था.
कौन हैं वॉकर ब्लैंको?
अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर वॉकर ब्लैंको हैं कौन, कहां से हैं और क्या काम करते हैं. तो अगर आप भी वॉकर ब्लैंको से introduce नहीं हैं तो आपको बता दें की वॉकर ब्लैंको अमेरिका के रहने वाले हैं। और उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अकॉर्डिंग, वॉकर ब्लैंको ने अपनी मैक्सिमम लाइफ मियामी और फ्लोरिडा में गुजारी है। वहीँ अगर आप वॉकर ब्लैंको के सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा की, वो एक एनिमल लवर हैं, क्योंकि उन्होंने अपने टाइमलाइन पर सांपों से लेकर तोते और मगरमच्छों तक, कई जानवरों की फोटोज पोस्ट की हैं। इसके अलावा वॉकर ब्लैंको को घूमने- फिरने का भी काफी शौक है।
आपको बता दें की वॉकर ब्लैंको शोबिज इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो एक एक्स मॉडल भी हैं और कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, अब जामनगर के वंतारा में अंबानी के साथ वर्किंग हैं। हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं है कि उनका exact काम क्या है या फिर वो जॉब के लिए भारत में आये हैं या किसी और वजह से. लेकिन वॉकर और अनन्या की केमिस्ट्री देखकर साफ़ है की वो लोग एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, वैसे आपको अनन्या और वॉकर की जोड़ी कैसी लगी और क्या फ्यूचर में आप दोनों को साथ देखना पसंद करेंगे, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।