How much does Urvashi Rautela charge for Daku Maharaj : 1 मिनट के लिए करोड़ो फीस लेती है Urvashi, डाकू महाराज में कमाई मोटी रकम
How much does Urvashi Rautela charge for Daku Maharaj

आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की हॉट और talented एक्ट्रेस, उर्वशी रौतेला, हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ये खबर उनकी recent film से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने केवल कुछ मिनट के performance के लिए करोड़ो रूपए चार्ज किये है, आखिर उन्होंने बस कुछ मिनट performance के लिए इतनी मोटी फीस क्यों चार्ज की, क्या है इसकी वजह ? ये सारे points जानने के लिए आप पूरी वीडियो जरूर देखें।
Netflix पर Release हुई डाकू महाराज
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी recent फिल्म डाकू महाराज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म theatres में बीते महीने यानि 12 january को रिलीज हुई थी , जो थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में एक महीने के अंदर ही फिल्म डाकू महाराज सीधा ओटीटी पर आ चुकी है, ये फिल्म ott platform नेटफ्लिक्स पर है. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक सिजलिंग सॉन्ग भी है, जिस पर खूब controversy हुई . दावा किया गया कि ott platform नेटफ्लिक्स पर आने से पहले फिल्म में से उर्वशी रौतेला के कई सीन्स को हटाया गया , और उस गाने को भी हटा दिया गया है. इन सबके बीच, इस वक़्त उर्वशी रौतेला की फीस भी सामने आ गई है, जो वाकई में चौकाने वाली है.
1 मिनट के 1 करोड़ charge करती है Urvashi
Urvashi Rautela बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींच लेती है. इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्वशी की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हुई हैं, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस फिल्मों के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं. फिल्म डाकू महाराज के लिए भी एक्ट्रेस ने अच्छी खासी फीस वसूली है. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई जिसमें उर्वशी की सिर्फ तीन मिनट की फीस का खुलासा किया गया है, ईटी नाऊ की रिपोर्ट के according उर्वशी ने फिल्म में हर 3 मिनट की performance के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. यानी हर 1 मिनट के 1 करोड़ रुपये. इस फिल्म से भी उर्वशी ने तगड़ी कमाई की है.
फिल्म डाकू महाराज की कहानी
इसके साथ आपको बता दें कि फिल्म डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण नजर आए हैं. उन्होंने फिल्म में एक ऐसे ऑफिसर का role निभाया है, जो injustice के against लड़ता है. इस काम में officer का साथ उसकी wife भी देती है. कहानी डाकू महाराज के रूप में जाने जाने वाले एक निडर डाकू में उसके ट्रांसफॉर्मेशन पर based है, क्योंकि वो लोगों को Justice दिलाने के लिए एक दमनकारी और influential family के against लड़ता है.
अब सवाल ये है कि क्या इतनी ज्यादा फीस वाकई जायज़ है ? क्या कुछ मिनट performance के लिए इतनी बड़ी रकम चार्ज करना सही है ? अगर हम उर्वशी रौतेला के टैलेंट और उनकी पॉपुलैरिटी को देखें, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका हर कदम और परफॉर्मेंस काफी valuable होता है।
तो दोस्तों, ये थी उर्वशी रौतेला की फीस से जुड़ी information । अब आपको क्या लगता है ? क्या उर्वशी रौतेला के लिए इतनी मोटी फीस सही है, या फिर ये कहीं ज्यादा है ? हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं।