वॉर 2 में ऋतिक रोशन की पर्सनैलिटी को और भी निखारा गया है अनाइता श्रॉफ अदजानिया का खुलासा

कबीर का नया अंदाज़ और भी गहराई, और भी ग्रेविटी
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार ऋतिक के किरदार को और ज्यादा गहराई और विजुअल इंटेंसिटी देने पर खास ध्यान दिया गया है।“मैं खुशनसीब रही हूँ कि मैंने ऋतिक के साथ धूम 2, बैंग बैंग और कई फिल्मों में काम किया है,” अनाइता कहती हैं।“वॉर के पहले भाग में हमने कबीर को एक शार्प और स्टाइलिश लुक दिया था—जो ग्रंज नहीं था, लेकिन फिर भी एडजी था। एक ऐसा सुपरहीरो जो यूनिफॉर्म के बिना भी सुपरह्यूमन लगे। वॉर 2 में हमने उसी सोच को एक नया विजुअल डेप्थ देने की कोशिश की है।”
स्टाइल के साथ इमोशनल इंटेंसिटी भी बढ़ी
अनाइता के अनुसार, इस बार कबीर का लुक न केवल फैशन के लिहाज से बल्कि इमोशनल लेवल पर भी ज्यादा गहरा और प्रभावशाली है।“पतले लेकिन स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक, थोड़ा रफ-टफ एलिमेंट और फिर भी उनकी ट्रेडमार्क क्लास और शार्पनेस। हेयरकट से लेकर एटीट्यूड तक, हमने हर चीज़ को माइक्रो लेवल पर सोच समझकर डिजाइन किया है ताकि कबीर की शख्सियत पहले से ज्यादा पावरफुल लगे।”
स्टार पावर डबल—ऋतिक और एनटीआर की पहली भिड़ंत
"वॉर 2" को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। इस बार फिल्म में ऋतिक के सामने होंगे तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार जूनियर एनटीआर, जिन्हें ‘मैन ऑफ द मासेस’ के नाम से जाना जाता है। साथ ही कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी।"वॉर 2" दुनियाभर के दर्शकों के लिए 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
For War 2, it felt essential to explore a deeper, darker mood in Kabir. This version of him is layered—not just emotionally, but visually too. Thinner fabrics, pieces that feel a little more lived-in, slightly unkempt even… and there’s more! But of course, Kabir is still Kabir —… pic.twitter.com/OPzXhIuXMM
— HrithikRules.com (@HrithikRules) June 17, 2025