Hum do hamare baarah controversy: आखिर क्यों हम दो हमारे बारह फिल्म के रिलीज पर लगी रोक?
Hum do hamare baarah movie controversy: भारत में फ़िल्में रिलीज होने का सिलसिला कभी नहीं थमता, लेकिन हाल ही में 'हम दो हमारे बारह' नाम की एक फिल्म के रिलीज पर रोक लग गई है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जो अब विवादों है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं. आखिर Hum do hamare baarah movie controversy क्या है? यह फिल्म कब रिलीज होगी? हम दो हमारे बारह फिल्म में कौन-कौन से कास्ट हैं? आज हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं.
Also Read - कहानी : मुक्ति
किस चीज पर आधारित है हम दो हमारे बारह फिल्म (Hum do hamare baarah movie story)
'हम दो हमारे बारह' फिल्म मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय के बीच जनसंख्या विस्फोट से जुड़ा हुई है. इस फिल्म में समुदाय विशेष को टारगेट किया गया है. वहीं, जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ तब पोस्टर पर एक लाइन- 'जल्दी ही चीन को पीछे छोड़ देंगे' देखकर लोगों में और रोष फ़ैल गया. अब लोगों का कहना है कि आखिर इस फिल्म को बनाने के पीछे का असली उद्देश्य किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा और फिल्म के लीड एक्टर अन्नू कपूर का रिएक्शन ने फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Also Read - जीवन में उन्नति के लिए आवश्यक है उत्साह और आनंद
हम दो हमारे बारह के रिलीज पर रोक क्यों लगाई गई है? (Hum do hamare baarah movie controversy)
अब यह सवाल पैदा होता है कि आखिर हम दो हमारे बारह फिल्म के रिलीज पर रोक क्यों लगाई जा रही है. तो आपको बता दें कि भारत में दिन-प्रतिदिन जनसँख्या दर तेजी से बढ़ती जा रही है. यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने रिपोर्ट में यह कह डाला कि, 'भारत अगले साल तक बढ़ती आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा.' लोगों को इस जनसँख्या वृद्वि के सन्दर्भ में जागरूक करने के लिए Hum Do Hamare Baarah नाम की फिल्म बन रही है, जिसके पोस्टर पर विवाद हो गया है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. हालाँकि, देखना होगा कि इस सन्दर्भ में कोर्ट का फैसला क्या होगा.
nullA delegation led by Alhaaj Muhammad Saeed Noori (President #RazaAcademy) strongly demanded to the #CensorBoard office, Mumbai that the anti-Islam, defamatory, dialogues, scenes, visuals and contents of the up coming movie Ham Do Hamare Baarah scheduled to be release on 7th June… pic.twitter.com/a2zjLQ0DkF
— Raza Academy (@razaacademyho) May 24, 2024
हम दो हमारे बारह फिल्म कब रिलीज होगी? (Hum do hamare baarah movie release date)
विवादों से घिरी हम दो हमारे दो फिल्म की रिलीज डेट 7 जून 2024 है. फ़िलहाल इस फिल्म के निर्माण पर रोक लगाने की बात की जा रही है. अगर कोर्ट का फैसला फिल्म के पक्ष में आता है तो दर्शक सिनेमाघरों में जाकर मूवी देख सकते हैं.
हम दो हमारे बारह फिल्म में कौन-कौन अभिनय कर रहे हैं? (Hum do hamare baarah casts)
इस मूवी में अन्नू कपूर, जो 60 वर्षीय कट्टर कट्टरपंथी मुस्लिम हैं, उन्होंने नायक मंसूर अली खान संजरी की भूमिका निभाई है. नायक एक पिता है जिसके दो विवाहों से 11 बच्चे हैं. पहली पत्नी छह बच्चों को जन्म देने के बाद मर चुकी है. और उनकी दूसरी पत्नी रुखसाना, जो अपने पति से काफी छोटी हैं, पहले ही पांच और बच्चों को जन्म दे चुकी है. इस फिल्म की असली कहानी तब शुरू होती है जब उनकी दूसरी पत्नी छठी बार गर्भवती हो जाती है. इसके अलावा इस फिल्म में क़ानूनी लड़ाई को भी दिखाया गया है.
हम दो हमारे बारह फिल्म की लागत कितनी है? (Hum do hamare baarah movie cost)
किसी भी फिल्म को बनाने में लाखों या करोड़ों रूपये की लागत आती है. हम दो हमारे बारह फिल्म का निर्माण भारत के ही राज्य उत्तर प्रदेश में किया गया है. इस फिल्म की अनुमानित लागत 10 से 12 करोड़ रूपये हो सकती है.
हम दो हमारे बारह मूवी के डायरेक्टर कौन है? (Hum do hamare baarah movie director)
हम दो हमारे दो फिल्म के निर्माता (Hum do hamare baarah movie director) कमल चंद्र हैं.
फिल्म को लेकर एक्टर अनु कपूर ने क्या कहा? (Annu Kapoor on Hum do hamare baarah controversy)
आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर विवाद को देख एक्टर अन्नू कपूर भी भड़क गए. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि 'किताब का कवर देखकर ये मत तय कीजिए कि किताब में क्या कुछ लिखा है. फिल्म को बन जाने दीजिए और फिर उसे देखने के बाद समझिए कि मेकर्स ने क्या बताने और समझाने की कोशिश की है.'