Ibrahim Ali Khan Viral Video : पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना के साथ घूम रहे हैं इब्राहिम

Ibrahim Ali khan Spotted With Shrilia in Hindi
 
Ibrahim Ali khan Spotted With Shrilia in Hindi
Supriya singh 

Ibrahim Ali Khan Viral Video : कभी अपने डेब्यू को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर, बॉलीवुड के स्टारकिड्स अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. इस साल कई स्टारकिड्स पर्दे पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक हैं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान. वैसे तो सारा अली खान  के भाई इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी  के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में इब्राहिम अली खान साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'पुष्पा 2' की सेंसेशन गर्ल श्रीलीला के साथ नजर आए .

सेंसेशन गर्ल के साथ दिखे इब्राहिम 

और इतना ही नहीं उन्होंने पब्लिकली श्रीलीला को प्यार से गले भी लगाया, जिसे देखने के बाद लोग अब श्रीलीला का नाम इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ रहे हैं. तो चलिए आज की अपनी इस स्टोरी में हम जानेंगे की लोग पलक को इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड क्यों बता रहे हैं. तो बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर स्टार्स और स्टार किड्स के लिंकअप को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. इस इंडस्ट्री में आए दिन किसी का नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता ही रहता है. लेकिन पिछले लंबे वक्त से सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को साथ देखा जा रहा है.

पलक और इब्राहिम करते हैं डेट 

दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. पार्टी में या डिनर पर पलक और इब्राहिम कई दफा साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन बीते दिनों जब इब्राहिम को पुष्पा 2 की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया, तो पलक तिवारी के फैन्स थोड़े परेशान नजर आए. क्यूंकि हाल ही में इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी के साथ नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्रीलीला  के साथ नजर आए. और दोनों को साथ में हस्ते मुस्कुराते देख, फैंस सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम अली खान, साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ दिखाई दे रहे हैं.

ibrahim ali khan spotted with shrilia in hindi

दोनों हंसते-मुस्कुराते हुए एक साथ बाहर आते हैं और बकायदा पपाराजी को पोज भी देते हैं. वहीँ कैमरे लिए साथ में पोज देने के बाद इब्राहिम अली खान किसिक फेम श्रीलीला को बड़े प्यार से गले भी लगाते हैं और फिर उन्हें बाय करते हैं. वहीँ वीडियो में श्रीलीला और इब्राहिम एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से निहार रहे हैं. उनका ये वीडियो उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरफ इशारा कर रही हैं. इस दौरान श्रीलीला को कैजुअल लुक में देखा गया. लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहने दिखाई दीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स औरम खुले बालों के साथ पूरा किया था.

दिलेर में दोनों साथ नज़र आएंगे 

इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'दिलेर' में इब्राहिम और श्रीलीला साथ नजर आने वाले हैं, इसी फिल्म के सिलसिले में दोनों मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान इब्राहिम अली खान, श्रीलीला की मां से भी मिले और उन्हें भी प्यार से गले लगाते दिखे. दरअसल, इब्राहिम और श्रीलीला फिल्म ‘दिलेर’ में एक साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला और इब्राहिम मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे थे. जहां वो किसी मीटिंग में शामिल हुए थे. और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी पलक तिवारी को लेकर चुटकी ले रहे हैं.

लोग तरह तरह के कर रहे कमेंट 

कोई पलक को इब्राहिम का एक्स बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पलक तिवारी का रिटायरमेंट हो गया है. जिसके कमेंट सेक्शन में लोगों  ने लिखा है- 'पलक तिवारी का रिटायरमेंट हो गया क्या. पलक तिवारी उनके लिए सही नहीं है और श्रीलीला एक रानी है जो इब्राहिम को डिजर्व करती हैं.' वहीं किसी ने लिखा की एक नया जीजा जी मिल गया. वैसे आपको आपको बता दें कि श्रीलीला साउथ फिल्मों की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 23 साल की इस एक्ट्रेस ने साल 2022 में दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था और ऐसा करके उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया.

पलक और इब्राहिम साथ आ चुके हैं नज़र 

वहीं बात करें पलक और इब्राहिम की, तो पिछले दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पलक और इब्राहिम साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई लौटे थे, तभी पपाराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. क्यूंकि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. नए साल के मौके पर दोनों को एयरपोर्ट भी स्पॉट किया गया था. हालांकि इब्राहिम उस दौरान खुद को पैपराजी से बचाते हुए भी दिखे थे. और पलक और इब्राहिम ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की है. न ही दोनों ने कभी ये कहा है कि वो एक-दूसरे को डेट करते हैं. पर अब बात चाहे जो भी हो, लेकिन इब्राहिम और श्रीलीला को एक साथ बिग स्क्रीन पर फैन्स साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Share this story