इंडियाज़ गॉट टैलेंट में शान और सिद्धू ने उतारी अनु मलिक की मज़ेदार नकल, दर्शक हुए लोटपोट

In India's Got Talent, Shaan and Sidhu did a hilarious imitation of Anu Malik, leaving the audience in stitches.
 
In India's Got Talent, Shaan and Sidhu did a hilarious imitation of Anu Malik, leaving the audience in stitches.
मुंबई:  इंडियाज़ गॉट टैलेंट के आगामी एपिसोड में दर्शकों को संगीत, हास्य और यादगार पलों का शानदार संगम देखने को मिलेगा। मंच पर अपनी दमदार प्रस्तुति के लिए मशहूर जोड़ी दिव्यांश और ऋषभ एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लौट रही है। उन्होंने अनु मलिक के सुपरहिट गीत ‘ये काली काली आँखें’ पर बीटबॉक्सिंग, वोकल्स और रिदम का ऐसा ज़बरदस्त तालमेल पेश किया कि जज अपनी सीटों से खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे। उनका यह शो-स्टॉपर एक्ट पूरे मंच पर छा गया।

इसके बाद माहौल और भी रंगीन हो गया, जब शान और नवजोत सिंह सिद्धू ने अनु मलिक की मज़ेदार नकल उतारनी शुरू कर दी। क्लासिक अनु मलिक स्टाइल में शान माइक्रोफोन की ओर झुकते हुए बोले,“आपने कमाल कर दिया… आग लगा दी!” वहीं सिद्धू ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज़ में परफॉर्मेंस पर टिप्पणी कर दर्शकों को खूब हँसाया।

जज मलाइका अरोड़ा ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा,“मैंने पहले कभी बीटबॉक्सिंग नहीं सुनी थी। यह पहली बार है जब मैं इसे सुन रही हूँ, और यह बेहद शानदार है।”बीटबॉक्सर दिव्यांश ने भावुक होते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “जब मैं 2018 में पहली बार मुंबई आया था, तब शान सर ने ही मुझे पहला ब्रेक और मौका दिया था। आज मैं जो भी हूँ, उनकी सपोर्ट, दुआओं और प्यार की वजह से हूँ।”

दिव्यांश की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शान ने अपने मशहूर गीत ‘मैं ऐसा क्यूँ हूँ’ की कुछ पंक्तियाँ गाकर माहौल को और भी खास बना दिया।अद्भुत टैलेंट, नॉस्टैल्जिया, ह्यूमर और दिल को छू लेने वाले पलों का यह अनोखा संगम इस एपिसोड को संगीत और मनोरंजन के शौकीनों के लिए ज़रूर देखने योग्य बनाता है। इंडियाज़ गॉट टैलेंट का यह खास एपिसोड देखना न भूलें —शनिवार और रविवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।

Tags