Bollywood Celebrity News 2024 List : बॉलीवुड स्टार्स के घर 2024 में गूंजी किलकारी
Bollywood Celebrity News 2024 List : ये साल कई सरे सेलेब्स के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ है। जिसमे कई लोगों ने शादी की, तो कुछ के घर नन्हें मेहमानों ने कदम रखा। तो इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी स्टार्स के घर किलकारी गूंजी। जिसमे दीपिका पादुकोण से लेकर ऋचा चड्ढा तक कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स पेरेंट्स बने हैं. तो भाई, साल 2024 अब बस खत्म ही होने वाला है. ऐसे में हम आपके लिए उन स्टार्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनके घर में इस साल किलकारी गूंजी हैं. तो चलिए देखते हैं की इन स्टार्स ने अपने बच्चों के क्या क्या नाम रखे हैं.
2024 में ये सेलिब्रिटी बने माँ-बाप
तो आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने साल 2024 में अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत Chapter शुरू किया है. जी हां, बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कुछ बड़े नाम, जिन्होंने इस साल अपने घर में खुशियों का नया रंग भरा। जिसमे दीपिका-रणवीर से लेकर अनुष्का-विराट तक, इन स्टार्स ने एक नई शुरुआत की है और उनकी खुशी अब सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक प्यार की वजह बन चुकी है। तो चलिए, हम उन पेरेंट्स के बारे में जानते हैं. जिन्होंने इस साल माता-पिता बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया और इनकी लाइफ में कई सारे चेंजेस आए।
1. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
तो सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और पॉपुलर कपल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की। क्यूंकि ये दोनों स्टार्स हमेशा अपनी हंसी-मजाक और शानदार कैमेस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में इन दोनों ने पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज़ दी। बता दें की 2024 में दीपिका और रणवीर के घर एक प्यारी सी बेटी आई। वैसे तो ये कपल हमेशा अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने में माहिर रहा है, लेकिन अब इस नए रोल को निभाने के लिए उन्होंने एक नई जिम्मेदारी संभाली है। जहां रणवीर अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस हैं, वहीं दीपिका हमेशा अपने ग्रेस और mildness के लिए जानी जाती हैं। पर अब ये दोनों स्टार्स अपनी छोटी सी लाइफ के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। और कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है.
2. वरुण धवन और नताशा दलाल
इसके बाद हैं वरुण धवन, बता दें की वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल की भी अब खुशी का ठिकाना नहीं है । क्यूंकि कपल की बेटी का जन्म 3 जून को हुआ। और कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम लारा रखा है। ऐसे में लारा के साथ उनकी दिवाली एक्स्ट्रा स्पेशल भी रही. आपको बता दें की वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से 2021 में शादी की थी। और 2024 में इनके घर भी एक नन्ही परी ने जन्म लिया है।
3. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
और अब बात करते हैं क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की। क्यूंकि 2024 में ये कपल फिर से पेरेंट्स बने हैं, और इस बार उनका परिवार पहले से ज्यादा बड़ा हो चुका है। अनुष्का और विराट ने 2024 में अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया। उनका पहला बच्चा, उनकी बेटी वामिका, अब कुछ बड़ी हो चुकी है. वहीँ विराट और अनुष्का की जोड़ी हमेशा से ही पब्लिक लाइफ में प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही मोर्चों पर बैलेंस बनाए रखने के लिए inspirational रही है। इनकी छोटी सी फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर जब भी आती हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
4. यामी गौतम और आदित्य धर
वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी इसी साल एक बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें की उन्होंने साल 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी। और इन दोनों ने शादी के 3 साल बाद अपने घर नन्हें मेहमान का वेलकम किया है।
5. ऋचा चड्ढा और अली फजल
और इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है ऋचा चड्ढा का, बता दें की ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2022 में शादी की थी और शादी के 2 साल बाद कपल ने अपने पहले बेबी का इस दुनिया में वेलकम किया है। 16 जुलाई को ऋचा को बेटी हुई थी. बता दें की कपल ने अपनी लाडली का नाम जुनैरा इदा फजल रखा है.
तो 2024 में बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री के ये स्टार्स पेरेंट्स बने हैं. और ये सिर्फ उन सेलेब्स की ही ख़ुशी नहीं है बल्कि उनके फैंस के लिए भी जश्न का मौका है. और इनकी ये स्टोरी हमे ये सिखाती हैं कि खुशियाँ सिर्फ करियर में नहीं, बल्कि फैमिली में भी समाहित होती हैं। पेरेंट्स बनने का एक्सपीरियंस हर किसी के लिए अलग होता है, और इन स्टार्स की जिंदगी में ये पल हमेशा खास रहेंगे।