Celebrity Died Due To Heart Attack : विकास सेठी के साथ साथ, ये सेलेब्स भी हुए हैं heart attack का शिकार 

Indian Celebrities Who Died of Heart Attack
celebrity died due to heart attack

TV Actor Died of Heart Attack

Vikas Sethi Death

Heart Attack Symptoms in Hindi

Celebrity Died Due To Heart Attack : विकास सेठी के नाम से तो आप सभी वाकिफ होंगे। अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की विकास सेठी ने 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज से popularity पाई थी. लेकिन अचानक उनकी death news आने के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो financial crisis से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है की जब उनकी डेथ हुई, तब वो नींद में थे. लेकिन मात्र 48 साल की उम्र में विकास का यूं जाना चिंता की बात है. और ये पहली बार नहीं है. जब किसी स्टार की मौत हार्ट अटैक से हुई हो, विकास सेठी से पहले भी किसी को जिम में वर्कआउट के दौरान अटैक आया, तो कोई कॉन्सर्ट के बाद चल बसा. तो आज हम उन्ही स्टार की लिस्ट लेकर आये हैं. जिनके अचानक से गुजरने पर इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा. 

ये सेलेब्स हुए हार्ट अटैक का शिकार 

वैसे हार्ट अटैक आना आज की डेट में बिलकुल नार्मल सी बात हो गई है. जिसकी चपेट में अब युवा भी आ रहे हैं। और हार्ट अटैक की मुख्य वजह दिल से जुड़े रोग होते हैं। माना जाता है कि तंबाकू का सेवन, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, डायबिटीज, एक्सरसाइज की कमी या ज्यादा एक्सरसाइज, अनहेल्दी डाइट, तनाव और शराब का सेवन इसका जोखिम बढ़ा सकते हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि हार्ट अटैक के लिए अब ये सभी कारण जिम्मेदार नहीं रह गए हैं। अब हेल्दी और जवान लोगों को भी दिल का दौरा पड़ सकता है। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई examples देखने को मिले हैं। जिसमे कई पॉपुलर स्टार्स  की हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के वजह से मौत हो गई है. 

1. राजू श्रीवास्तव

जैसे की मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को सितंबर 2022 में अचानक हार्ट अटैक आया था. आपको बता दें की राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का बादशाह माना जाता है. और वो  'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जैसे शो में अपनी कॉमेडी से लोकप्रिय हुए थे. इसके साथ ही वे राजनीति में भी काफी ज़्याफ़ा एक्टिव थे. उन्होंने साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की थी. उन्हें 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट के दौरान Heart Attack आया. और लम्बे इलाज के बाद भी उनकी मौत हो गई. 

celebrity died due to heart attack

2.  कृष्णकुमार कुन्नत

वहीँ 53 साल के बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नत, जो kk के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर थे. एक म्यूजिक शो के दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और जब उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें की भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को हुआ था. उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम', 'तड़प-तड़प के' और 'वो लम्हे..' के 'क्या मुझे प्यार है' जैसे हिट गानों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी. साथ ही उन्होंने दूसरी भाषाओं में भी पॉपुलर गाने गाए थे.

celebrity died due to heart attack

3. पुनीत राजकुमार

इसके बाद हैं कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, जिन्हे जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। और उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को एक तगड़ा झटका लगा।  बता दें की कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर 2021 को 46 साल की आयु में ही निधन हो गया था. वे एक्टर होने के अलावा एक सिंगर भी थे, जो charitable works की वजह से सुर्खियों में रहते थे. और उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में थी.

celebrity died due to heart attack

4. राजीव कपूर

वहीँ बॉलीवुड में कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ उस समय टूटा। जब मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के बाद उनके छोटे भाई राजीव कपूर की 58 साल में डेथ हो गई. बता दें की राजीव कपूर ने हार्ट अटैक की वजह से 9 फरवरी को आखिरी सांस ली। 

celebrity died due to heart attack

5. राज कौशल

वहीँ अभी कुछ साल पहले ही मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की 30 जून 2021 को डेथ हो गई. डायरेक्टर और produser राज कौशल की डेथ न्यूज़ के बाद लोग सदमें में आ गए थे। आपको बता दें की राज कौशल की डेथ भी हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी। जिसके एक दिन पहले ही राज ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद उसी रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

celebrity died due to heart attack

तो ये कुछ स्टार्स की लिस्ट है जिनकी हार्ट अटैक की वजह से जान गयी. लेकिन ये सब तो पॉपुलर स्टार हैं. पर आज के समय में हार्ट अटैक से जान गवाने वाले युथ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बचाव के लिए आपको रेगुलर exercise, medical conditions को सही करना और सबसे इम्पोर्टेन्ट अपने weight को maintain रखना है. ये कुछ चीज़े हैं, जिन्हे आपको जरूर ध्यान देना चाहिए। ये आपके फिजिकल हेल्थ के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है.

Share this story