Indian Celebrities Died in 2024 List : इन सितारों ने साल 2024 को कहा अलविदा

Which celebrity died recently?
 
 
Which celebrity died recently?
Supriya singh 

Indian Celebrities Died in 2024 List : साल 2024 को पूरा होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। जहां कई सेलिब्रिटी के घरों में खुशियां आईं, किलकारियां गूंजी, वहीं इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया। और ये इंडस्ट्री के ऐसे स्टार्स थे जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इनका ग्लैमर अभी भी वैसे ही बरक़रार है और अभी भी ये सितारे फैंस के दिलों में जिंदा हैं। तो आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2024 में दुनिया को अलविदा कहा।

2024 रहा इन सितारों का आख़िरी साल 

तो जल्द ही ये साल यानी 2024 खत्म होने की कगार पर है। और हर साल की तरह ये साल भी बहुत सी यादें छोड़कर जा रहा है। इस साल भी बहुत से स्टार्स शादी के बंधन में बंधे। तो वहीं कुछ सितारों के घर बच्चों ने जन्म लिया। वहीं कुछ सिता रों ने दुनिया को अलविदा भी कहा. तो चलिए इस साल के खत्म होने से पहले जानते हैं कि 2024 में कौन-कौन से स्टार्स ने दुनियो को अलविदा कहा। 

1. सुहानी भटनागर

जैसे की इस लिस्ट में पहला नाम आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी और 'दंगल' गर्ल सुहानी भटनागर का आता है। क्यूंकि उनकी मौत की खबर ने सभी फैंस को शॉक्ड कर दिया था। क्यूंकि उन्होंने महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें की दंगल’ फिल्म में बबीता फोगट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने 16 फरवरी 2024 को सिर्फ 19 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी साँस ली. दरअसल, वो डर्मेटो मायोसिटिस नामक बीमारी से पीड़ित थीं, ये काफी रेयर डिजीज है।

Which celebrity died recently?

2. विकास सेठी

वहीँ टीवी और बॉलीवुड एक्टर विकास सेठी का 8 सितंबर 2024 को नासिक में 48 साल की उम्र में सोते हुए निधन हो गया। बता दें की 1976 में चंडीगढ़ में जन्मे विकास सेठी 2000 के दशक में एक प्रसिद्ध चेहरा थे, जिन्होंने ‘सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर शो में काम किया था।

Which celebrity died recently?

3. पंकज उधास

इसके बाद आते हैं पंकज उधास,  बता दें की famous singer पंकज उधास ने इस साल की 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उन्होनें कई बॉलीवुड फिल्मों मे गजल और गीत गाए है। वहीँ मैक्सिमम लोग उन्हे 'दयावान' फिल्म के 'आज फिर तुम पे' से ‘नाम’ फिल्म के ‘चिट्ठी आई है’ जैसे कई बॉलीवुड गानों की वजह से जानते है। अपनी गजलों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले पंकज उधास ने भी इस साल 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

Which celebrity died recently?

4. धीरजलाल शाह

इसके बाद हैं बॉलीवुड प्रोडूसर धीरजलाल शाह, जिन्होंने 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में ‘विजयपथ’, ‘गैम्बलर’, ‘कृष्णा’ और ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ समेत कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, उनका 11 मार्च 2024 को मुंबई में कई बॉडीपार्ट्स के फेल होने की वजह से निधन हो गया।

Which celebrity died recently?

5. ऋतुराज सिंह

वहीँ टीवी के जाने-माने एक्टर और अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह की भी हार्ट अटैक की वजह से 59 साल की उम्र में मौत हो गई । उनकी डेथ न्यूज़ सुनकर भी फैंस को काफी झटका लगा था। आपको बता दें की फेमस फिल्म एक्टर ऋतुराज सिंह की 19 फरवरी 2024 को मुंबई में हार्ट अटैक की वजह मौत हो गई. 

Which celebrity died recently?

6. शारदा सिन्हा

इसके बाद इस लिस्ट में आती हैं बेहद खूबसूरत आवाज की मालकिन 'शारदा सिन्हा'. जिन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनके गीतों के बिना छठ पर्व का उत्सव अधूरा सा लगता है। उन्होनें बॉलीवुड में भी कई बेहद और शानदार हिट गाने गाकर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लोग उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' के 'कहे तोसे सजना' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'तार बिजली के', जैसे कई गानों की वजह से यद् करते हैं. 

Which celebrity died recently?

7. जाकिर हुसैन

और इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम आता है जाकिर हुसैन का. बता दें की फेमस तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 16 दिसम्बर 2024 को निधन हो गया। और 73 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक हार्ट रेलेटेड प्रॉब्लम के बाद उन्हें अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसके बात उनकी मौत की खबर से फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं।

Which celebrity died recently?

तो ये लिस्ट थी उन स्टार्स की, जिन्होंने साल 2024 में आखिरी बार साँस ली. और ये ऐसे सितारे थे, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन ये हमेशा हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे। फ़िलहाल इस रिपोर्ट में बस इतना ही, आप अपना ख्याल रखिये और देखते रहिये आपकी खबर.

Tags