Is Hardik Pandya is dating Jasmin Walia : हार्दिक से जैस्मिन से क्या है कनेक्शन ?

hardik pandya jasmin walia news in hindi
 
hardik pandya jasmin walia news in hindi
Hardik pandya Jasmin walia

 India की शानदार जीत ने मचाया बवाल  :India ने pakistaan  को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले batting  करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में india  ने 42.3 ओवर में चार विकेट खो कर जीत  हासिल कर लिया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51st century score किया । वो  111 balls पर 100 रन बनाकर बेशुमार रहे। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान विराट को Century नहीं बनाने देने की Conspiracy रच रहा  है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंक रहे थे। 43rd  ओवर में india  को जीत के लिए चार रन और कोहली को century के लिए पांच रन चाहिए थे।

https://www.google.com/search?sca_esv=fb875f67547db07d&sxsrf=AHTn8zph9nEe1RymuNXXZpww9qW8fOBwsw:1740391291097&q=india+versus+pakistan+match&udm=2&fbs=ABzOT_CWdhQLP1FcmU5B0fn3xuWp6IcynRBrzjy_vjxR0KoDMjh1RzMsnsqf4oyZCdjAHEwYs-zVz-DnRsEW7RJL9e_Rqnb0bkApQumeoCH6PL7p3DeErBn0sXPO9v0vGMAh_LwVsNJtA2jygahHRCSbonoNDYj-l-JtwKhTQWq1bnSuRy0KXucta7fNM96_m9d8lxS-yMEo8Tj7HBiJPKeQ-0F-YimQug&sa=X&ved=2ahUKEwiegbTlhtyLAxUzxTgGHTtRJdAQtKgLegQIDRAB&biw=1366&bih=555&dpr=1#vhid=fd2Hk0Q00XFuCM&vssid=mosaic

कोन है जीत की असली वजह ?

43rd  ओवर की पहली ball  पर कोहली ने एक रन लिया। फिर अगली ball  पर अक्षर ने एक रन लिया। तीसरी ball  पर विराट ने चौका लगाकर century  भी पूरा किया और india  को जीत भी दिलाई। india  ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब दुसरे  टीमों के result पर depend रहना होगा। india  के दो मैचों के बाद चार Points हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल पाया है।

Is Hardik Pandya is dating Jasmin Walia

Hardik Pandya किसको कर रहे है Date ?

cricket world  की सबसे बड़ी दुश्मनी india और  pakistaan  के बीच रही है। दोनों ही टीमों से क्रिकेट की history  में इस Field की  दुश्मनी को साबित किया है। sunday  के दिन भी यूएई में चैंपियन्स ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने है। इंडियन  टीम के स्टार Player हार्दिक पांड्या भी यहां पूरे टशन में  दिख रहे हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया भी यहां क्रिकेट मैच देखने पहुंची हैं। जैसमीन की स्टेडियम में बैठे हुए एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें जैसमीन डगआउट में बैठी हुई अपनी टीम को चीयर करते दिखी हैं। 

hardik pandya jasmin walia

आज हम बात करने वाले हैं एक बेहद दिलचस्प और हॉट टॉपिक के बारे में। हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ये वही एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ हार्दिक के अफेयर की चर्चा काफी समय से हो रही है। तो क्या है इस वायरल खबर का सच? और इस एक्ट्रेस का क्या है क्रिकेट मैच से कनेक्शन? चलिए जानते हैं इस वीडियो में!"

कौन हैं  जैसमीन वालिया ?

एक्ट्रेस और सिंगर जैसमीन वालिया बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। जैसमीन का नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है। साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि अपनी पत्नी से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या जैसमीन को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जैसमीन वालिया एक एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी काम कर चुकी हैं। आईएमडीबी के मुताबिक जैसमीन ने 2001 में आई फिल्म 'हैरी पॉटर' में भी काम किया था। इस फिल्म में जैसमीन जादुई स्कूल हॉगवर्ड्स में कास्ट हुई थीं। इसके बाद कैसुअलिटी नाम की सीरीज में भी जैसमीन ने काम किया है। जैसमीन बीते कुछ साल से लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं। एक्ट्रेस के साथ जैसमीन एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। जैसमीन अब तक कई गाने भी बना चुकी हैं। साथ ही ओटीटी सीरीज डॉक्टर्स में भी जैसमीन ने काम किया है। 

क्या Hardik Pandya करने जा रहे है दूसरी शादी ?

हार्दिक पांड्या इससे पहले भी एक बार शादी कर चुके हैं। हार्दिक की बीते कुछ साल पहले नताशा स्तांकोविक से एक नाइट क्लब में meetup हुआ था ।यहां से शुरू हुई दोनों की दोस्ती गहरी हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय तक डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी कर  ली। दोनों के बीच काफी प्यार रहा और शादी के कुछ साल तक दोनों साथ रहे। इसके बाद  साल 2024 में इनका divorce हो गया हार्दिक पांड्या और नताशा का  एक बेटा भी है । हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों की जिंदगी में उतार चढ़ाओ  होने लगा और उन्होंने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। बीते साल हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक की खबर लोगों के सामने शेयर की थी। तब लोगो के बीच हलचल मच गयी थि और fans काफी निराश हो गए थे अब हार्दिक और नताशा अलग हो गए हैं। साथ ही हार्दिक के रिलेशनशिप की खबरें भी जैसमीन वालिया के साथ सामने आ रही हैं।

Tags