Bigg Boss OTT 3 Latest News : लवकेश और अरमान का टूटा सपना और एल्विश के फैंस का टूटा घमंड

Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants
 
bigg boss ott 3 kataria out

Bigg Boss OTT 3 Finale Date

Bigg Boss OTT 3 Kataria Out

Bigg Boss OTT 3 Eviction List

 

Bigg Boss OTT 3 Latest News : बिग बॉस ओटीटी 3 की फिनाले डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही घरवालों का एलिमिनेशन तेज हो गया है. आपको बता दें की ये फिनाले से पहले का लास्ट वीक है और अब घर में 7 में से 5 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. क्यूंकि खबरें हैं कि बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स को आज बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. और ये एलिमिनेशन फैंस के लिए बहुत ही ज्यादा शॉकिंग है, क्यूंकि जिन दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. वही ट्रॉफ़ी के असली दावेदार माने जा रहे थे. और जब ये खबर सामने आई तो कई लोग अपनी नाराज़गी जाहिर कर थे. तो वहीँ कुछ लोग ये मानने को ही तैयार नहीं थे. लेकिन जैसे ही लोगों का ध्यान एल्विश यादव के पोस्ट पर गया तो अब लोगों को लग रहा है कि ये खबर सच में पक्की है. 

 

लवकेश कटारिया और अरमान मालिक हुए बेघर 

तो आज हम बात करेंगे, बिग बॉस में हुए अभी लेटेस्ट एविक्शन की. जिसमे अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. और जिसकी वजह से उनके फैन्स बेहद नाराज़ भी हैं. क्यूंकि भई, अरमान मलिक और लवकेश कटारिया दोनों के ही फैंस को उम्मीद थी कि दोनों बिग बॉस ओटीटी 3 में काफी आगे तक का सफर तय करेंगे, लेकिन दोनों को ही फिनाले से पहले बाहर कर दिया गया. 

bigg boss ott 3 kataria out

वैसे आपको बता दें की इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक, लवकेश के साथ सना मकबूल और साई केतन भी नॉमिनेट किये गए थे. और लोगों को लग रहा था कि इस हफ्ते शायद साई केतन घर से बेघर हो सकते हैं. लेकिन लवकेश का नाम सामने आने के बाद से ही उनके फैंस शॉक्ड हो गए . जिसके बाद फैंस ट्विटर पर लगातार Bycott biggboss ‘अनफेयर एविक्शन ऑफ कटारिया’ जैसे कई हैशटैग चला रहे हैं. इसके साथ ही उनके दोस्त एल्विश यादव ने भी उन्हें लेकर X पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने लवकेश के एविक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है. 

शिवानी के Eviction से भी लोग थे नाराज़

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब लोग बिग बॉस के अनफेयर एविक्शन पर सवाल उठा रहे हैं, क्यूंकि इसके पहले भी जब Shivani Kumari और Vishal Pandey का Eviction हुआ था. तब भी लोग उनके Eviction से खुश नहीं हैं और Bigg Boss पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. फैंस के according, Bigg Boss के Makers ने Shivani Kumari को घर से निकालने की साजिश की थी. लोग कह रहे थे की Bigg Boss का Show Scripted है. क्यूंकि Shivani Bigg Boss के Strong Contestants में से एक थीं. और Shivani Top 3 में जाना Deserve करती थीं. 

bigg boss ott 3 contestants list 2024

वैसे लास्ट एविक्शन की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान ऑडियंस वोट्स से बाहर हुए हैं. वहीं लवकेश, कंटेस्टेंट्स के वोट्स के हिसाब से बाहर हुए हैं. और अब इन दोनों के बाहर आते ही शो को अब सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. वो  हैं- सना मकबूल, रणवीर शौरे, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन. वैसे अब ट्राफी इनमे से किसके नाम होती है, ये तो फिनाले डेट पर ही पता चलेगा। लेकिन आप कमेंट करके बताइये की, आपके अकॉर्डिंग ट्राफी का असली हक़दार कौन है.

Tags