Is MasterChef Scripted In India? शो को बताया स्क्रिप्टेड बताया ढोंग करते करते है
Celebrity Masterchef India Contestants

Celebrity Masterchef India को बताय स्क्रिप्टेड
टीवी पर आने वाले रियलिटी शोज़ में सबसे popular नामों में से एक है 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ'। यहां famous चेहरे, बॉलीवुड स्टार्स, टीवी एक्टर और स्पोर्ट्स पर्सन खाना बनाते हुए नज़र आते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये सारे खाना बनाने के जादू असल में रियल हैं या सिर्फ एक स्क्रिप्ट का हिस्सा?"हाल ही में इस शो को लेकर कई controversy हुई हैं, जहां लोगों का कहना है कि सेलेब्रिटी इस शो में असल में खाना नहीं बनाते, बल्कि ये एक पूरी तरह से स्क्रिप्टेड ड्रामा है। क्या सच में सेलेब्रिटी सिर्फ पोज़ देते हैं और हमें एक झूठा दिखावा दिखाते हैं? आइये जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई।"
Celebrity Master Chef में हर कंटेस्टेंट बस रोता ही रहता है. लोगों का कहना है शो को 'सेलेब्रिटी टीयर शेफ' बुलाओ. दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली को आप हर एपिसोड में किसी ना किसी वजह पर रोते देखेंगे वो हारने पर भी रोती हैं, और जीतने पर भी रोती हैं. कभी रोने की वजह नहीं मिलती तो अर्चना बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप को लेकर रोने लगती हैं. इतना सारा इमोशनल ड्रामा लोगों से देखा नहीं जा रहा है. शायद यही वजह है की ऑडियंस को शो की सच्चाई पर शक है.शो में फराह ने कहा था कि सारे छपरी लोगों का फेवरेट festival होली होता है. बस फिर क्या था लोगों के Emotions Hurt हो गए . हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के against खड़े हो गए . पुलिस complain तक कर दी . छपरी कमेंट लोगों को बिलकुल भिओ रास नहीं आया . हालांकि फैंस का मानना है की फराह ने मस्ती में ये बोल दिया. हालांकि उनके बयान ने कुकिंग शो को लाइमलाइट में जरूर ला दिया वो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो की होस्ट भी हैं.
क्या है शो का फॉर्मेट
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ जैसा शो, जिसमें सेलेब्रिटीज़ खाना बनाते हुए दिखाई देते हैं, लोगों को एक unique experience देता है। हम सभी को ये देखने में मज़ा आता है कि हमारा Favorite स्टार किचन में क्या जादू करता है। लेकिन क्या ये उतना ही real है जितना हम सोचते हैं?""सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, दुनियाभर में रियलिटी शोज़ ने स्टार्स और उनके फैंस के बीच एक अलग ही कनेक्शन बना लिया है। इन शोज़ का मकसद केवल entertainment नहीं, बल्कि audience को ये विश्वास दिलाना भी है कि ये सेलेब्रिटी reality में खाना बना सकते हैं।"
शो पर लगे ऐसे आरोप
लेकिन हाल ही में, कई कंटेस्टेंट्स और audience ने आरोप लगाया कि इस शो में जो खाना बनवाने का Process दिखाई जाती है, वो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड और प्लान्ड होती है।"एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'क्या कभी आपने सोचा है कि इन सेलेब्रिटीज़ को असल में कुकिंग क्यों नहीं आती? क्या शो सिर्फ उनके नाम के लिए है, या फिर वो सिर्फ कैमरे के सामने एक्टिंग कर रहे हैं?'"कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि रियलिटी शो के दौरान सेलेब्रिटी को पहले से एक स्क्रिप्ट दी जाती है और वो उसी के bases पर काम करते हैं।"तो क्या ये सिर्फ आरोप हैं या फिर इनमें कुछ सच्चाई है? चलिए, अब हम कुछ important aspects पर गौर करते हैं।"इस तरह के शोज़ में किचन में काम करना किसी फिल्म सेट जैसा होता है। कई बार कंटेस्टेंट्स को time की कमी होती है, और रियलिटी के दौरान कुछ चीज़ों को स्क्रिप्ट किया जाता है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर चीज़ स्क्रिप्टेड हो।"
इससे ये साफ है कि किचन की दुनिया में हर कोई असल में एक मास्टरशेफ नहीं होता। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि ये शोज़ पूरी तरह से नकली हैं?"अब, अगर हम बात करें रियलिटी शोज़ की तो हमें ये समझना होगा कि इनका main objective Entertainment होता है। कई बार कैमरा और लाइमलाइट में रहने वाले सेलेब्रिटीज़ कुछ ऐसे पल दिखाते हैं, जो असल में स्क्रिप्टेड होते हैं, ताकिaudience का ध्यान attract किया जा सके।"इन शोज़ का असल मकसद audience को एंटरटेन करना है, न कि रियल खाना बनाने की Training देना । अगर आप ये मानते हैं कि ये सब असल में रियल है, तो आपको ये समझना होगा कि इन शोज़ का बहुत कुछ कैमरे के पीछे होता है।"तो क्या 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' स्क्रिप्टेड है? क्या सेलेब्रिटीज़ सच में खाना बना रहे हैं, या ये सिर्फ एक शो का हिस्सा है?"