Is Urfi Javed Engaged ? : क्या Urfi Javed की हुई सगाई, Viral तस्वीर में Ring पहनाता दिखा शख्स

 Urfi Javed Viral Picture 

 
 Urfi Javed Viral Picture

हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो की जरुरी नहीं है की बहुत बड़े स्टार या सेलिब्रिटी हो लेकिन फिर भी वो लाइमलाइट में रहना बखूबी जानते है, बॉलीवुड में तो तमाम ऐसे लोग है जो अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल से लोग के बीच छाए रहते है, लेकिन अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री से हटकर कुछ सोशल मीडिया influencers की बात करें तो इनमें उर्फी जावेद का नाम टॉप पर आता है, अब जब नाम उर्फी जावेद का आता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में उनकी किसी नयी अतरंगी ड्रेस आती है, और हम ऐसा मान लेते है की जरूर उर्फी जावेद अपनी ड्रेस को लेकर ही चर्चा में है, और अक्सर होता भी  ऐसा ही है, उर्फी अपने नए फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर लोगो की बीच छायी रहती है,  लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण कुछ और है,

  Urfi Javed की हुई सगाई 

ज्यादातर उर्फी जावेद अपने dressing sense और नए fashion style को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन इस वक़्त उनकी चर्चा का कारण कुछ और ही है, दरअशल सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही  है की उर्फी की सगाई हो चुकी है,  सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी जावेद की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने सगाई कर ली है,  लोग उन्हें congratulations भी दे रहे हैं. लेकिन क्या सच में उन्होंने सगाई कर ली है ? चलिए  जानते है की आखिर क्या है वायरल फोटो की सच्चाई ? 

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया influencer उर्फी जावेद अक्सर ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई  रहती हैं. इन दिनों उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए है . फोटो में आप देख सकते है की  एक इंसान  घुटने के बल बैठकर उर्फी को ring पहानाता दिख रहा है. फोटो  सामने आने के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उर्फी ने सगाई कर ली है. 

कौन है Urfi का Mistry Man ?

उर्फी की ये फोटो internet  पर छाई हुई है, जो शख्स उन्हें रिंग पहना रहा है उसका  चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. ऐसे में लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है ? 

उर्फी जावेद के साथ तस्वीर में जो शख्स नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि comedian  हर्ष गुजराल हैं. दोनों ने सगाई नहीं की है,  बल्कि दोनों एक साथ एक reality show  में नजर आने वाले हैं. शो का नाम है engaged  रोका या धोखा’. ये शो 14 फरवरी यानी valentine day  के मौके पर शुरू हो रहा है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म disney plus hotstar  पर stream होगा.

Urfi Javed का Reality Show 

और ये जो फोटो वायरल हो रही है, वो इसी शो की है. उनकी personal और real life  से इस photo का कोई लेना- देना नहीं है. उर्फी ने इस शो का प्रोमो भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है,  प्रोमो शेयर करते हुए उर्फी ने caption  में लिखा, ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है. 

दूसरे रिएलिटी shows  की तरह इस शो में भी कई contestant  शामिल होने वाले हैं. इस शो में आपको लव, ड्रामा, हार्ट ब्रेक का तड़का देखने को मिलेगा. इसके अलावा contestant का रोका होते हुए भी दिखाया जाएगा, वही उर्फी और हर्ष इस शो को एक साथ में होस्ट कर रहे हैं. 

तो दोस्तों, जैसा कि हमने आपको बताया, की उर्फी जावेद ने अभी तक अपनी सगाई नहीं की है और ये  वायरल photo केवल एक fashion statement  थी। आपको क्या लगता है, क्या उर्फी कभी अपनी personal life  को पब्लिक के सामने लाएंगी ? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा, 

Tags