Is Urvashi Rautela marry with Orry ? : Rishabh Pant के बाद अब किस पर फ़िदा है Urvashi, Comments के बाद अफवा तेज

क्या आपने उर्वशी रौतेला और ओरी के बारे में trending खबर सुनी है ? क्या उर्वशी ऋषभ पंत को छोड़ ओरी से शादी करने वाली हैं ? क्यों इस वक़्त ये चर्चा काफी तेज है ? आज हम इस वायरल हुए कमेंट और कयासों के बारे में बात करेंगे , तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा।
indian क्रिकेटर और बॉलीवुड actresses के बीच relationship कोई नई बात नहीं है. मगर ऋषभ पंत का मामला थोड़ा अलग है, जो उर्वशी रौतेला के साथ रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय तक चर्चाओं में घिरे रहे. यहां तक कि लोग क्रिकेट के मैदान में भी पंत का पीछा नहीं छोड़ रहे थे क्योंकि मैचों के दौरान 'उर्वशी' के नाम के नारे लगाए जा रहे थे. इसके बाद उर्वशी ने भी इस relation को लेकर अपनी बात रखी एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए उर्वशी ने कहा, की "मैं सबसे पहले ये कह देना चाहती हूं कि लोग हाथ धोकर इस मामले के पीछे क्यों पड़े हैं. मैं इस मामले को तूल देने के लिए मीडिया को जिम्मेदार मानती हूं और मेरा मानना है कि अब इस topic पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए. इसके बाद भी कई बार ऋषभ और उर्वशी के रिलेशन को लेकर खबरें सामने आयी, वही इस वक़्त जो खबर सोशल मीडिया पर छायी है, वो सच में सबको हैरान करने वाली वाली है, आप अक्सर ही औरी का नाम सुनते होंगे, और आपने औरि को कई बार उर्फी के साथ भी देखा होगा, लेकिन इस वक़्त औरी और उर्वशी के रिलेशन की खबरें काफी तेज है, जो एक comment के बाद शुरू हुई.
आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे मुद्दे के बारे में जो इन दिनों social media पर छाया हुआ है। इस वक़्त उर्वशी रौतेला और ओरी का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है, और इस बारे में जो कमेंट वायरल हुआ है, उसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और social media पर छाए रहने वाले ओरी के बीच सोशल मीडिया पर हालिया बातचीत ने एक नई हलचल पैदा कर दी है। ओरी और उर्वशी के बीच हुए मजेदार conversations ने नेटिजन्स के बीच दोनों की शादी को लेकर कयासों का सिलसिला बढ़ा दिया है.
बॉलीवुड के best friends forever के तौर पर famous ओरी ने हाल ही में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी के फोटोज इंस्टाग्राम पर share किए थे। ओरी red कुर्ता, नेहरू जैकेट और white पैंट में बेहद stylish नजर आ रहे थे, लेकिन इस पोस्ट की सबसे अच्छी बात उनकी और उर्वशी के बीच हुई बातचीत रही।
उर्वशी ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, की "आपकी शादी में आने का इंतजार नहीं कर सकती। इसके बाद ओरी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, की "हमारी। ये comment कुछ ही समय में वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर दोनों के इस मजाकिया बातचीत को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं की औरी और उर्वशी शादी करने वाले है.
नेटिज़ेंस ने भी इसे लेकर तरह तरह के comment किये है,
अब सवाल ये है कि ये कमेंट क्या सच में ओरी ने लिखा था, या फिर किसी ने जानबूझकर ये अफवाह फैलाई है ? क्या वाकई इन दोनों के बीच कोई romantic relation हैं, या ये सिर्फ एक मजाक था ?
क्या ये सच में दोनों के बीच कोई खास दोस्ती या romance है? या फिर ये सिर्फ एक सोशल मीडिया ट्रेंड है जो कुछ दिनों में गायब हो जाएगा ? हमे लगता है कि ये सिर्फ एक हल्का-फुल्का मजाक था, और अगर सच में कुछ है, तो हमें इसका पता भी बहुत जल्द चल जाएगा।
वही अगर हम उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को हाल ही में फिल्म 'डाकू महाराज' में देखा गया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म average कमाई कर सकी थी। वहीं, अब इसे ओटीटी platform netflix पर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे actors हैं।
उर्वशी रौतेला और ओरी के वायरल कमेंट पर। अगर आपको ये वीडियो पसंद आई हो, तो लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब जरूर करें। और अगर आपको लगता है कि इन दोनों के बीच कुछ खास हो सकता है, तो नीचे कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताइएगा,