जाह्नवी कपूर की बांग्लादेश हिंसा पर पोस्ट और ध्रुव राठी का वीडियो: संयोग या टारगेटेड विवाद?

 
Janhvi Kapoor Calls Out Bangladesh Hindu Violence

25 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की। लेकिन ठीक कुछ घंटों बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके थंबनेल में जाह्नवी की फोटो थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया! क्या ये सिर्फ संयोग था या टारगेटेड अटैक? आज पूरा मामला डिटेल में समझते हैं।

सबसे पहले बात करते है बांग्लादेश की situation की। दिसंबर 2025 में वहां अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। 18 दिसंबर को मायमेनसिंह में 25-27 साल के हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने कथित ब्लास्फेमी के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद भारत समेत दुनिया में आक्रोश फैल गया। इंटरिम गवर्नमेंट के समय में 2900 से ज्यादा हिंसा की घटनाएं दर्ज हुई हैं – मंदिरों पर हमले, घर जलाना, लिंचिंग। भारत की MEA ने भी इसे गंभीर चिंता बताया और दोषियों को सजा की मांग की।""अब जाह्नवी कपूर ने क्या कहा? उन्होंने स्टोरी में 'Dipu Chandra Das' लिखकर पोस्ट किया: 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो बर्बरता है। ये कत्लेआम है और अलग-थलग घटना नहीं। अगर आपको इस अमानवीय लिंचिंग के बारे में नहीं पता, तो पढ़ो, वीडियो देखो, सवाल पूछो। और अगर इतना सब जानकर भी गुस्सा नहीं आता, तो ये पाखंड हमें तबाह कर देगा। हम दुनिया के दूसरे कोने की चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जा रहा है।'

जाह्नवी ने सेलेक्टिव आउट्रेज पर भी तंज कसा और कहा – हर तरह के उग्रवाद की निंदा होनी चाहिए। उनकी इस हिम्मत की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। काजल अग्रवाल, जया प्रदा जैसे सेलेब्स ने भी सपोर्ट किया।""लेकिन ठीक इसके बाद ध्रुव राठी ने अपना वीडियो 'The Fake Beauty of Bollywood Celebrities' या 'Dark Side of Beauty' शेयर किया। थंबनेल में जाह्नवी कपूर की पुरानी-नई फोटोज इस्तेमाल की गईं, जिसमें वो प्लास्टिक सर्जरी और फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर बात करते हैं।फैंस का मानना है कि टाइमिंग Suspicious है – जाह्नवी की पोस्ट के घंटों बाद ही ये! कई लोग इसे टारगेटेड मान रहे हैं। ध्रुव ने इस पर कोई डायरेक्ट कमेंट नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ओर्री ने भी ध्रुव को सपोर्ट करते हुए जाह्नवी का बचाव किया।

जाह्नवी अकेली नहीं थीं जो बोलीं। काजल अग्रवाल ने 'All Eyes on Bangladesh Hindus' पोस्ट किया और कहा 'वेक अप हिंदूज'। जया प्रदा ने वीडियो में कहा कि उनका दिल रो रहा है ऐसी बर्बरता देखकर। मनोज जोशी, पवन कल्याण जैसे नेता-सितारों ने भी निंदा की। भारत में दिल्ली, हैदराबाद समेत कई शहरों में प्रोटेस्ट हुए।"

सोशल मीडिया पर दो कैंप बन गए। एक तरफ लोग जाह्नवी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं कि बॉलीवुड की चुप्पी तोड़कर बोलीं। दूसरी तरफ कुछ ध्रुव का बचाव कर रहे कि वीडियो ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर था, टाइमिंग coincidence। लेकिन कई यूजर्स ने पूछा – बांग्लादेश हिंसा पर ध्रुव चुप क्यों ? क्या सेलेक्टिव आउट्रेज का यही example  है? 

ये मामला सेलेक्टिव आउट्रेज और सोशल मीडिया की पॉलिटिक्स को हाइलाइट करता है। minorities पर हिंसा गलत है, चाहे कहीं भी हो। 

Tags